बीएमडब्लू गोल्फ कप इंटरनेशनल 2019 के वल्र्ड फाइनल के लिए टीम इंडिया घोषित। 

 अमोद जोशी, वी गौतम रेड्डी  और सुश्री शीना रावला दक्षिण अफ्रीका में वल्र्ड फाइनल में भाग लेंगे। 



बीएमडब्लू इंडिया ने बीएमडब्लू गोल्फ कप इंटरनेशनल 2019 के वल्र्ड फाइनल में भाग लेने वाले टीम इंडिया फाइनलिस्ट के नामों की घोषणा कर दी है। इन फाइनलिस्ट का चुनाव गुरुग्राम स्थित DLF गोल्फ और कंट्री क्लब में आयोजित रोमांचक नेशनल फाइनल में किया गया था। अहमदाबाद के श्री अमोद जोशी, हैदराबाद के श्रीे वी गौतम रेड्डी और कोलकाता की सुश्री शीना रावला की तिकड़ी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत का सगर्व प्रतिनिधित्व करेगी। 


भारत बीएमडब्लू गोल्फ कप इंटरनेशनल 2019 में भाग लेने वाले 40 देशों में से एक है। यह 1000 क्वालिफाईंग टुर्नामेंटों का वैश्विक सीरीज़ है जिसमें 1,00,000 खिलाड़ी सम्मिलित होते हैं। बीएमडब्लू गोल्फ कप इंटरनेशल का वल्र्ड फाइनल दक्षिण अफ्रीका के फैनकोर्ट गोल्फ रिजाॅर्ट में 2.7 मार्च 2020 तक आयोजित हाने वाला है। 


बीएमडब्लू ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री रुद्रतेज सिंह ने कहा किए श्45 से अधिक वर्षों से बीएमडब्लू ने दुनिया भर में शौकिया एवं प्रोफेशनल गोल्फर्स को यादगार अनुभव प्रदान किया है। आनंद का खेल होने के नातेए गोल्फ एक खिलाड़ी में कौशल एवं जुनून का बेहतरीन संयोजन लेकर आता है। बीएमडब्लू गोल्फ कप इंटरनेशनल इस अनूठे जोश को समझता है। इसने खुद को दुनिया के सबसे बड़े एवं सबसे प्रतिष्ठित एमेच्योर गोल्फिंग इवेंट के रूप में स्थापित किया है। बीएमडब्लू गोल्फ कप इंटरनेशनल कम्युनिटी के बीच खेल को आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभाता रहा है और नए उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करता रहा है। बीएमडब्लू ग्राहकों जोकि गोल्फर्स हैं और कई अन्य उत्साहियों के लिए ए यह कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण इवेंट है। हम नेशनल फाइनल्स के विजेताओं को बधाईयां देते हैं जोकि पूरे गर्व के साथ अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वल्र्ड फाइनल खेलना एक बहुत ही खास अवसर है जिसे वे जिंदगी भर याद रखेंगे। हम उन्हें टाॅप पोज़िशंस के लिए शुभकामनायें देते हैं और सबसे महत्वपूर्णए हमें उम्मीद है कि वे इस दौरान एक शानदार गेम का लुत्फ उठायेंगे।श्


बीएमडब्लू गोल्फ कप इंटरनेशनल 2019 के राष्ट्रीय फाइनल के विजेता इस प्रकार हैं :
मेन A
विजेता . श्री आमोद जोशी
प्रथम उपविजेता . श्री गौरव अग्रवाल
द्वितीय उपविजेता . श्री उदय कुमार 
 
मेन B
विजेता . श्री वी गौतम रेड्डी 
प्रथम उपविजेता . श्री अमित मांडगी 
द्वितीय उपविजेता . श्री पवन सलुजा 
 
लेडीज 
विजेता . सुश्री शीना रावला 
प्रथम उपविजेता . सुश्री धनलक्ष्मी राइस 
द्वितीय उपविजेता . सुश्री पद्मश्री रेड्डी 
 
अन्य 
क्लोजेस्ट टु पिन ;थ्रीसिक्स्टीद्ध ;मेनद्ध. श्री परव कारिया 
क्लोजेस्ट टु पिन ;थ्रीसिक्स्टीद्ध ;लेडीज).सुश्री धनलक्ष्मी राइस 
स्ट्रेट ड्राइव ;लुफ्थांसाद्ध ;मेनद्ध. श्री सुमंत पोद्दार 
क्लोजेस्ट टु द पिन ;मिनीद्ध ;मेनद्ध.श्री आशीष सिहारे 
क्लोजेस्ट टु द पिन ;मिनीद्ध ;लेडीजद्ध.सुश्री पद्मश्री रेड्डी 
स्ट्रेट ड्राइव ;बीएमडब्लू एक्सपीरिएंस क्लबद्ध ;मेनद्ध. श्री आशीष मित्तल 
स्ट्रेट ड्राइव ;बीएमडब्लू एक्सपीरिएंस क्लबद्ध ;लेडीजद्ध.सुश्री धनलक्ष्मी राइस 
लाॅन्गेस्ट ड्राइव ;बैलेनटाइंसद्ध ;मेनद्ध. श्री अंगद लुथरा 
लाॅन्गेस्ट ड्राइव ;बैलेनटाइंसद्ध ;लेडीजद्ध.सुश्री शीना रावला 


भारत के 11 शहरों . चेन्नईए बेंगलुरुए हैदराबादए पुणेए मुम्बईए अहमदाबादए जयपुरए नोएडाए लखनऊए कोलकाता और गुड़गाँव में आयोजित बीएमडब्लू गोल्फ कप इंटरनेशनल 2019 के 14 टुर्नामेंट में लगभग 1125 गोल्फ खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं ने बीएमडब्लू गोल्फ कप इंटरनेशनल 2019 के नेशनल फाइनल में मुकाबला किया। 


एक विशिष्टए केवल.आमंत्रण आयोजनए बीएमडब्लू गोल्फ कप इंटरनेशनल 2019 वर्तमान और भावी ग्राहकों के लिए एमेच्योर गोल्फ खेल प्रतियोगिता शृंखला है । यह खिलाड़ियों के लिए मेल . जोल बढ़ाने का भी अवसर पेश करती है। 


बीएमडब्लू गोल्फ कप इंटरनेशनल 2019 के तीन वर्ग हैं – 1. 12 तक हैंडिकैप 2. 13 –28 तक हैंडिकैप और महिला वर्ग 3. 28 तक हैंडिकैप। अलग.अलग वर्गों के क्षेत्रीय टुर्नामेंट विजेता नेशनल फाइनल में मुकाबला करेंगे। नेशनल फाइनल की विजेता तिकड़ी वल्र्ड फाइनल में भाग लेने जायेगीए जो विश्व के सबसे खूबसूरत गोल्फ कोर्स में से एक में खेला जाएगा।