एक स्पॉट बॉय से लेकर एक एक्टर तक हर व्यक्ति मुझे करता है इंस्पायर - यशा रुघानी
'मुस्कान' शो दर्शकों का चहीता शो है। इसी कड़ी में इस शो में दर्शकों को एक नया बदलाव देखने को मिल रहा है। जहाँ शो में 6 साल का लीप हुआ है और शो के कास्ट में कई फेरबदल किए गए हैं। इसी कड़ी में शो में लीड किरदार निभा रही एक्ट्रेस यशा रुघानी एक मल्टी टैलेंटेड व्यक्ति है। यशा के अनुसार हम छोटे से बड़े सभी व्यक्ति से कुछ न कुछ सीखते हैं. इसलिए मुझे एक्टर से लेकर स्पॉट बॉय जैसे व्यक्ति भी जीवन में कई बातों को लेकर इंस्पायर करते हैं।
यशा रुघानी बताती हैं कि एक्टिंग एक ऐसा प्रोफेशन हैं। जहाँ एक बड़ी टीम मिलकर काम करती है और इस टीम की हर एक कड़ी अपनेआप में महत्वपूर्ण है। यह सभी लोग मुझे बहुत इंस्पायर करते हैं जो दिनभर हमारे साथ लगे रहते हैं। लाइटमैन, ड्रेस मैं, स्पॉट बॉय जैसे सभी लोग एक फिल्म या शो को पूरा करने के लिए अपनी पूरी जान लगा देते हैं। जबकि यह सब केवल उनकी मेहनत से पूरा हो पाता है।मुझे एक एक्टर से लेकर हर वह निचली कड़ी इंस्पायर करती है जो हमारे काम को सफल बनने में सहायक है। हमें हमेशा सभी से कुछ न कुछ सभी से सीखना चाहिए। चाहे वो आपके बड़े हों या छोटे। अपने बड़ी श्रेणी में काम करते हैं या निचली। हम नहीं जानते कौन आपको क्या सीखाकर जाए।ऐसे में यशा रुघानी अपने साथ काम कर रहे अभी कास्ट और क्रू और टीम की शुक्रगुज़ार हैं यह साफ़ हो गया।
देखिए 'मुस्कान' शो पर हर सोमवार से शनिवार रात 10 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।