रानी मुखर्जी मानती हैं गुस्सा होना जरूरी है!

ज़ी टीवी के शो 'प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन' में इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सभी औरतों के लिए दिया एक खास संदेश



भारत में बॉलीवुड और म्यूजिक किसी धर्म से कम नहीं, और ऐसे में जी टीवी अपने अगले वीकेंड प्राइमटाइम शो में दर्शकों के लिए इन दोनों क्षेत्रों का बेस्ट लेकर आया है। इस चैनल ने अपनी तरह का पहला म्यूजिक काउंटडाउन शो – 'प्रो म्यूजिक काउंटडाउन' पेश किया है। भारत के बेहतरीन आरजे, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूब सेंसेशन सिद्धार्थ कानन इस शो को होस्ट कर रहे हैंइसमें ऐसा चैट शो फॉर्मेट है, जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया। इसमें सुपरहिट गाने पेश किए जा रहे हैं, साथ ही बॉलीवुड के सबसे हॉट सेलिब्रिटीज़ भी इस शो में आकर अपने करियर, रोमांस और ऐसे गरमागरम विषयों पर बात करते हैं, जिनकी बी-टाउन में खूब चर्चा है


इस नए चैट शो – 'प्रो म्यूजिक काउंटडाउन' में हाल ही में रानी मुखर्जी पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी, अपने करियर, व्यक्तिगत अनुभवों, मां बनने के एहसास और बहुत सारी बातों पर चर्चा की।


अपनी फिल्म मर्दानी 2 की चर्चा के दौरान रानी ने कहा, “मेरा हमेशा से यह मानना है कि हर औरत के अंदर एक दुर्गा होती है और कभी-कभी एक लड़की की जिंदगी के शुरुआती दौर में यह दुर्गा सामने आ जाती है और कभी बाद में यह अवतार नजर आता हैलेकिन एक औरत का यह पक्ष बहुत महत्वपूर्ण है और आम धारणा से अलग मैं वाकई यह मानती हूं कि यह क्रोध और गुस्सा अच्छा होता हैअपना क्रोध जाहिर करके औरतें खुद को अपने भीतर छिपी शक्ति का एहसास दिला सकती हैंयही क्रोध हमें सशक्त बनाता है और यह साबित करता है कि हम में अपने आसपास हो रहे अन्याय और गलत बातों के खिलाफ खड़े होने की काबिलियत है।"


बहरहाल, जहां मर्दानी हमारे होश उड़ा रही हैं, वहीं हम रानी की इस बात से भी सहमत हैं कि समाज की बेहतरी के लिए अपने क्रोध को सही दिशा में लगाना चाहिए


अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी और सिद्धार्थ कानन के बीच दिलचस्प चर्चा का मजा लेने के लिए जरूर देखिए 'प्रो म्यूज़िक काउंटडाउन', हर रविवार शाम 6 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर