&TV के 'लाल इश्क' में अंशुल पाण्डेय का तेंदुआ ऐक्ट
सुपरनैचुरल जोनर हमेशा से ही कई लोगों के लिये आकर्षण का स्रोत रहा है, क्योंकि इसमें लुभावने विजुअल्स के साथ और मनमोहक विषय के साथ काल्पनिक कहानियां गढ़ी जाती हंै। जिसे दर्शक ज्यादा से ज्यादा देखना चाहते हैं। लेकिन इस बारे में कम ही लोगों को पता होगा कि इस जोनर के तहत शूटिंग का अनुभव हमेशा ही कुछ एक्टर्स के लिये चुनौतीपूर्ण होता है। कई सारे नामों के बीच जाने-माने एक्टर अंशुल पाण्डेय एक ऐसा नाम हैं, जिन्होंने ड्रामा और काॅमेडी जैसे जोनर्स में अपने अलग-अलग एक्ट से दर्शकों का मनोरंजन किया है। वह एक बार फिर दर्शकों के सामने एक शानदार सरप्राइज लेकर आ रहे हैं। यह एक्टर &TV के शो 'लाल इश्क' में सुपरनैचुरल फंतासी जोनर में कदम रखने को तैयार हैं। वह पहली बार किसी सुपरनैचुरल शो में काम कर रहे हैं, जिसके बारे में बताया गया कि इस शो की शूटिंग के दौरान जब अंशुल को पता चला कि उन्हें एक खास सीन में तेंदुआ की भूमिका निभानी है तो उन्होंने एक बेहद ही अलग अनुभव साझा किये।
अंशुल पाण्डेय ने कहा, ''जब मुझे पता चला कि इस कहानी में मेरा किरदार धीरे-धीरे एक तेंदुआ बन जाता है, तो पहले मुझे बड़ा ही अटपटा लगा। सुपरनैचुरल की दुनिया में पहली बार कदम रखने जा रहा हूं और उसके बाद एक खास तरह की भूमिका निभानी है, जोकि काफी आकर्षक है। मैं यह सोचता रहा कि परदे पर यह आखिर कैसा नज़र आयेगा। मैंने तेंदुए को केवल टेलीविजन पर ही देखा या उनके बारे में जाना है और साथ ही पार्टियों में मैंने लेपर्ड प्रिंट वाले ब्लेजर पहने हैं (हंसते हुए)। खैर, यह तो मजाक की बात हो गयी, सच कहूं तो जिस तरह के एस्थेटिक्स का इस शो में इस्तेमाल किया गया है वह काफी वास्तविक नज़र आ रहा है, वह नकली या परदे पर बनाया हुआ जैसा नहीं लग रहा है। यही बात 'लाल इश्क' को बाकी शोज़ से अलग बनाती है। यह जानने के लिये मैं बेताब हूं कि मेरे इस अवतार पर लोगों की प्रतिक्रिया कैसी होती है।''
इसके आगामी एपिसोड की कहानी में एक बड़े बिजनेसमैन भोला सिंह को दिखाया जाता है। उसके राजनीतिक खेमे के लोगों से अच्छे संबंध है और उसकी नज़रें एमएलए की कुर्सी पर टिकी हुई है। वह अपने बिजनेस से जुड़े साथियों के साथ मिलकर जंगल को काटने के बारे में सोचता है और वहां रिसाॅर्ट बनाना चाहता है, जो शांत जंगल को खतरे में डाल देता है। उसका अतीत उसे डराने के लिये उसके सामने आ जायेगा, क्योंकि वह दो तेंदुओं को मारने का जिम्मेदार है, जिनके बच्चों को समय पर वनमाला बचा लेती है।
देखिये 'लाल इश्क' हर शनिवार और रविवार, रात 10 बजे केवल &TV पर