रियल मी ने आल न्यू ‘रियलमी एक्स 2’ लाॅन्च किया 

अपनी वायरलेस एक्सेसरी 'रियलमी बड्स एयर' के साथ टेक लाईफस्टाईल ब्रांड के रूप में बढ़त हासिल की



       भारत के सबसे तेजी से बढ़ते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने  आल न्यू पाॅवरफुल स्मार्टफोन रियलमी एक्स2 लाॅन्च किया तथा एन्ड्राॅयड के लिए सर्वश्रेष्ठ ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स, रियलमी बड्स एयर के साथ अपने एक्सेसरी पोर्टफोलियो का विस्तार किया। ये उत्पाद ब्रांड के अग्रणी टेक लाईफस्टाईल ब्रांड होने का प्रमाण हैं, जिसका उद्देश्य ऐसे दमदार उत्पाद प्रदान करता है, जो युवाओं की जिंदगी बेहतर बनाएं।


ब्रांड के सिद्धांत, 'डेयर टू लीप' के अनुसार, रियलमी बड्स एयर ट्रूली वायरलेस होने के काॅन्सेप्ट में अग्रणी हैं। रियलमी बड्स एयर में सुपर लो लेटेंसी कस्टम आर1 चिप और ब्लूटूथ 5.0 है, जिसके द्वारा ईयरबड्स एवं स्मार्टफोन के बीच तत्काल व स्थिर कनेक्शन स्थापित होता है। इसमें 12 मिमी का डाइनामिक बास बूस्ट ड्राईवर, 17 घंटों का म्यूज़िक प्लेबैक, एक्सेसिबल स्मार्ट कंट्रोल एवं एनवायरनमेंट न्वाईज़ कंट्रोल है। यह 3,999 रु. में उपलब्ध है तथा क्लासिक रियलमी कलर, यलो के साथ ब्लैक एवं व्हाईट में मिलेगा। जो लोग इंतजार करना नहीं चाहते, उनके लिए रियलमी ने वायरलेस ईयरबड्स की 'हेट टू वेट' सेल प्रस्तुत की है, जो आज रियलमी.काॅम और फ्लिपकार्ट.काॅम पर दोपहर 2ः00 बजे से शुरू होगी। रियलमी बड्स एयर की अगली सेल 23 दिसंबर, दोपहर 12ः00 बजे से रियलमी.काॅम और फ्लिपकार्ट.काॅम पर शुरू होगी तथा जल्द ही यह आॅफलाईन स्टोर्स पर भी मिलने लगेगा।


रियलमी इंडिया के सीईओ, श्री माधव शेठ ने बताया, ''यह साल रियलमी के लिए बहुत अच्छा रहा। हमने हर मूल्यवर्ग में सर्वश्रेष्ठ पाॅवरपैक्ड डिवाईसेस प्रस्तुत कीं। हमने प्रीमियम सेगमेंट में प्रवेश किया और अब रियलमी बड्स एयर के साथ ट्रूली वायरलेस प्रस्तुत कर रहे हैं। हमने भारत में 18 महीने पहले इस ब्रांड की शुरुआत की थी और पहले दिन से ही हम एक परिवर्तनकारी और शक्तिशाली प्रतिद्वंदी हैं। आज हम भारत में दूसरे सबसे बड़े आॅनलाईन मोबाईल फोन ब्रांड तथा चैथे सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड हैं और हमने उद्योग में कई पहल की हैं। यह सब इसलिए हो सका क्योंकि हम अपने ग्राहकों व प्रशंसकों में विश्वास करते हैं। हम 2020 में अपनी यात्रा के लिए उत्साहित हैं तथा हम कनेक्टेड ईकोसिस्टम एवं अपने ग्राहकों के दैनिक जीवन को बेहतर बनाने के अपने उद्देश्य को आगे बढ़ाएंगे।''


रियलमी एक्सटी के अपग्रेड, आॅल न्यू रियलमी एक्स2 में 8एनएम क्रायो आॅक्टाकोर स्नैपड्रैगन 730जी के साथ 2.2गीगाहटर््ज़ सीपीयू है। इसमें चैथी जनरेशन का एआई इंजन और मशीन विज़न फंक्शन है। इसमें एड्रिनो 681जीपीयू का इन्हेंस्ड वर्ज़न है, जो शानदार गेमिंग के साथ बेहतरीन परफाॅर्मेंस प्रदान करता है। रियलमी एक्स2 में 4000एमएएच की बैटरी के साथ लो वोल्टेज एवं हाई करेंट 30 वाॅट वूक फ्लैश चार्ज 4.0 है, जिस वजह से यह सबसे तेज चार्ज होने वाला मिड-रेंज का स्मार्टफोन है। यह 3 वैरिएंट्स - 4जीबी$64जीबी, 6जीबी$128जीबी और 8जीबी$128जीबी में क्रमशः 16,999 रु., 18,999 रु. और 19,999 रु. में आएगा। यह तीन रंगों - पर्ल ग्रीन, पर्ल व्हाईट और पर्ल ब्लू में मिलेगा। नया रियलमी एक्स2 20 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से रियलमी.काॅम, फ्लिपकार्ट.काॅम एवं आॅफलाईन स्टोर्स पर मिलेगा। रियलमी.काॅम पर यह खरीदने वाले ग्राहकों को 1000 रु. तक का 10 प्रतिशत सुपरकैश और मोबिक्विक पर 500 रु. तक का कैशबैक मिलेगा। फ्लिपकार्ट से यह खरीदने वाले ग्राहकों को सभी आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड्स पर 1500 रु. की सीधी छूट एवं सभी बैंकों के क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड्स पर 6 महीने तक की नो-काॅस्ट ईएमआई का विकल्प मिलेगा। ग्राहकों को रियलमी.काॅम, फ्लिपकार्ट.काॅम एवं आॅफलाईन स्टोर्स पर 11,500 रु. मूल्य तक के जियो आॅफर्स का लाभ भी मिलेगा।