हुंडई ने भोपाल में '12 वीं टेक्निकल ट्रेनिंग एकेडमी' का उद्घाटन किया

हुंडई का भारत में 24 अत्याधुनिक ट्रेनिंग सुविधाओं के साथ हर साल 28,000 डीलर मैनपॉवर को प्रशिक्षित करने का उद्देश्य



नई दिल्ली। देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी समाधान प्रदाता एवं अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज भोपाल में अपनी 12वीं टेक्निकल ट्रेनिंग एकेडमी खोली


यह नई ट्रेनिंग एकेडमी सीआई हुंडई डीलरशिप में स्थापित की गई है। यह हुंडई मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के डीलर्स के तकनीशियंस एवं सर्विस एडवाईजर्स को तकनीकी एवं सॉफ्ट स्किल के विकास का प्रशिक्षण देगा, ताकि वो ग्राहकों को बेहतरीन सेवा का अनुभव प्रदान कर सकें।


उद्घाटन के अवसर पर श्री पुन्नईवनम एस, वीपी एवं नेशनल सर्विस हेड, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कहा, "हुंडई हमारे सभी बहुमूल्य ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवा का अनुभव देकर उन्हें अतुलनीय संतुष्टि प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए हुंडई मोटर इंडिया को मास मार्केट ब्रांड्स में जेडी पॉवर सीएसआई नं. 1 रैंक लगातार तीसरे साल प्राप्त हुईहुंडई एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार ब्रांड है। इसका मानना है कि सभी को समान अवसर मिलने चाहिएइसलिए यह हर साल हमारे 24 प्रशिक्षण केंद्रों एवं ट्रेनिंग एकेडेमीज़ में 28,000 सर्विस कार्यबल को शिक्षित व प्रशिक्षित करेगा। हमारा उद्देश्य न केवल अपने ग्राहकों को सेवा का बेहतर अनुभव प्रदान करना और सर्विस उद्योग में नए मापदंड स्थापित करना है, बल्कि हम डीलरशिप्स पर कार्यबल को ज्यादा विकसित एवं विविध कौशल प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं, ताकि वो व्यक्तिगत रूप से विकास कर सकें।"


यह ट्रेनिंग सेंटर 2000 वर्गफीट में फैला है, जिसमें समर्पित क्लासरूम, प्रैक्टिस एरिया एवं ट्रेनी लाउंज डीलर कार्यबल को विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। साथ ही हुंडई ने एकेडमी को ट्रेनिंग वाहन, ट्रेनिंग एग्रीगेट्स, एडवांस्ड डायग्नोसिस किट्स आदि प्रदान किए


'स्किल इंडिया अभियान' के तहत हुंडई कार्यबल का विकास कर उन्हें हुंडई नेटवर्क में रोजगार देने में अग्रणी रहा है। हुंडई ने क्षेत्रीय प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए पूरे भारत में 7 पॉलिटेक्निक एवं 47 आईटीआई के साथ गठबंध न किया है, जिनमें हर राज्य में 1 आईटीआई है। आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों के साथ इस गठबंधन में विशेष रूप से डिजाईन किया गया करिकुलम, प्रशिक्षण सामग्री, कार, इंजन, गियर बॉक्स एवं अन्य लर्निंग एड्स हैं 2019 में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम द्वारा प्रशिक्षित 99 प्रतिशत ग्रेजुएट्स को हुंडई नेटवर्क में नियुक्त कर लिया गया। इस प्रोग्राम द्वारा देश के 2400 से ज्यादा विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं