मीडियाटेक का लक्ष्य साल 2020 में 5जी अनुभव के लिए एक मजबूत प्रोडक्ट रोडमैप तैयार करना
नई दिल्ली : दुनिया की चौथी सबसे बड़ी ग्लोबल फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने मीडियाटेक टेक्नोलॉजी डायरीज नॉलेज फोरम के दूसरे संस्करण में निरंतर साल 2020 में मोबाइल और नॉन-मोबाइल के क्षेत्र में अतिआवश्यक 5जी, एआई और रिच आईओटी जैसे पहलूओं के विकास पर जोर दिया है। वर्ष 2019 के दौरान 32% से 37% आय मोबाइल कम्प्यूटिंग (स्मार्टफोंस और टैबलेट), 32% से 37% रेवन्यू विभिन्न डिवाईसेज़ के बीच कनेक्टिविटी (वाई-फाई / ब्लूटूथ) बनाने वाले एआईओटी/एनलॉग/एएसआईसी और 28% से 33% आय स्मार्टहोम तथा अन्य कैटेगरी आई थी, और मीडियाटेक की यही कोशिश है कि स्मार्टफोंस और स्मार्टहोम के बीच संतुलित श्रेणी बनाई जाए
मीडियाटेक एक साल में 1.5 बिलियन से भी अधिक डिवाईसेज को ताकत देती है। दुनिया के नामी ब्रांड्स ओपो, रियलमी, वीवो, सैमसंग, शाओमी, लेनोवो, सोनी, माइक्रोसॉफ्ट, पेटीएम, केंट, ब्रॉडलिंग, एलजी, गूगल, अमेजन और अलिबाबा डॉट कॉम अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोंस, ऑटोमोबाइल, निरीक्षण कैमरे, स्मार्ट बल्ब सॉकेट, वॉयस-असिस्टेड डिवाईस, ऑडियो सिस्टम, टैबलेट और पोर्टेबल बॉयोमैट्रिक टैबलेट इत्यादि में मीडियाटेक का उपयोग करते हैं। टेक्नोलॉजी इनोवेशन पर फोकस करते हुए मीडियाटेक ने साल 2019 में रिसर्च एवं डेवलेपमेंट पर तकरीबन 2 बिलियन यूएस डॉलर का निवेश किया है।
मीडियाटेक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकू जैन के मुताबिक, "व्यापारिक प्रस्ताव और प्रतिभा विकास दोनों पहलुओं के रूप में भारत हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है। इंडिया में हमारे पास एक मजूबत अनुसंधान और विकास टीम है और हमारी योजना लगातार अंर्तराष्ट्रीय बाजार और भारत केंद्रित प्रोडक्ट्स का निर्माण करने की है। इसके लिए हमारा मुख्य फोकस मोबाइल, होम और ऑटो पर है।"
इनका कहना है कि, “फ्लैगशिप 5जी चिपसेट के चलते बाजार का 5जी मुखिया होने के नाते, हम उन वस्तुओं के निर्माण में भी जुटे हैं जो मध्य-स्तर के दर्जे पर होने के बावजूद प्रीमियम अहसास कराने की क्षमता रखते हों। भारत के तेजी से बढ़ते गेमिंग बाजार में छुपे सामर्थ्य को बाहर निकालना भी हमारी प्राथमिकताओं में से एक है।
रिसर्च एवं डेवलेपमेंट में मबजूत फोकस, नए लॉन्च और साझेदारियों के चलते वर्ष 2019 मीडियाटेक के लिए बेहद खास रहा है। कुछ अहम घोषणाएं निम्नलिखित लॉन्च को मिलाते हुए :
- मीडियाटेक हीलियो जी90 सीरीज़ ने स्मार्टफोन गेमिंग अनुभव के लिए उच्च स्तर के मानक सेट हैं
- मीडियाटेक डायमनसीटी 1000 चिपसेट ने मीडियाटेक के पहले 5जी मोबाइल चिपसेट के रूप में जेन मोबिलिटी को एक कदम ओर आगे बढ़ाया है। 5वां डायमनशन और 511 हजार से भी ऊंचा स्कोर इसे दुनिया का सबसे तेजी स्मार्टफोन चिप बनाता है। 5जी मॉडम इंटिग्रेटेड सिंगल 5जी चिप सॉल्यूशन आधुनिक तकनीक का शानदार नमूना है जो 7नैनोमीटर चिप के जरिये 5जी परफॉर्मेंस फास्ट बनाता
– मीडियाटेक एस900, इंडस्ट्री के पहले 8के डिजीटल टीवी चिपसेट ने मीडियाटेक को विश्व का डिजीटल चिपसेट प्रदाता बनाया, जो ग्लोबल मंच पर 90 प्रतिशत से ज्यादा स्मार्टटीवी ब्रांड्स को शक्ति देता है।
- मीडियाटेक आई700 प्लेटफॉर्म ने स्मार्टहोम, सिटी निर्माण में आवश्यक आईओटी ऐप्लीकेशन्स की नई तकनीकी जरूरतों को सामने रखा है
- नए बहुमूल्य आईओटी प्रोग्राम के जरिये मीडियाटेक ने ओपन स्टैंडर्ड पर आधारित स्मार्ट कनेक्टेड डिवाईसेज़ के डिजाईन में तेजी दिखाई हैइन प्रोग्राम्स ने एआई-इनेबल्ड चिपसेट प्लेटफॉर्म की एक बड़ी सीरीज़ कंपनियों को प्रदान की है जो इंटेलिजेंट डिवाईस मार्केट में नई इनोवेशन और नए प्रोडक्ट बनाने में सहयोगी साबित हुए हैं।
कंपनी ने हाल ही में नए 5जी मॉडल और पीसी के लिए इंटेल से साथ अपनी साझेदारी की भी घोषणा की है। इस साझेदारी के जरिये इंटेल प्रमुख उपभोक्ताओं और कर्मिशयल लैपटॉप सेग्मेंट में 5जी सॉल्यूशन के विस्तार की राह में मीडियाटेक के साथ मिलकर कार्य करेगा।