सेक्ट कॉलेज में विजय दिवस के उपलक्ष्य में कर्नल राकेश बुधानी का वक्तव्य

सेक्ट कॉलेज में विजय दिवस के उपलक्ष्य में कर्नल राकेश बुधानी का वक्तव्य



भोपाल। छात्रों को विजय दिवस की महत्ता से रूबरू कराने के उद्देश्य से सेक्ट महाविद्यालय में विजय दिवस के अवसर पर वक्तव्य का आयोजन किया गया। इसमें कर्नल राकेश बुधानी छात्रों से रूबरू हुए और उन्होंने अपने कार्यकाल एवं विजय दिवस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें साझा की। उन्होंने 1971 में इंडिया एवं पाकिस्तान युद्ध के बारे में बताया कि किस तरह इंडियन आर्मी 3 दिसंबर से शुरू होने वाली युद्ध की तैयारी 6 महीने पहले से ही कर रही थी। उन्होंने बताया कि कोई भी कार्य करने से पहले उसकी प्रिपरेशन और प्लानिंग ज्यादा आवश्यक होती है, इसलिए इस मूल मंत्र को जीवन में भी उतारना चाहिए। मोटिवेशनल स्पीच के दौरान उन्होंने छात्रों को "डिसाइड योर ऐम" , "वर्क हार्ड", "बी पॉजिटिव" जैसे मंत्र दिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्येंद्र खरे, उप प्राचार्य श्री योगेंद्र चौहान, डीन एकेडमिक श्री नितिन कुमार मोड़, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी नितिन ढिमोले, रोशनी गौर, समस्त विभाग अध्यक्ष एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।