ड्रीम स्टार्टअप चैलेंज के पांचवा संस्करण का आयोजन 27 को, 18 टीम्स पिच करेंगी अपना स्टार्टअप 
ड्रीम स्टार्टअप चैलेंज के पांचवा संस्करण का आयोजन 27 को, 18 टीम्स पिच करेंगी अपना स्टार्टअप   


सीआईआई और यंग इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एवं एआईसी-आरएनटीयू के सहयोग से ड्रीम स्टार्टअप चैलेंज का पांचवा संस्करण आयोजित किया जा रहा है। इसका आयोजन 27 जनवरी को रबीन्द्रनाथ टैगरो विश्वविद्यालय स्थित एआईसी-आरएनटीयू में होगा। इसमें 18 टीम्स अपने स्टार्टअप को 6 सदस्यों की जूरी के सामने पिच करेंगे। जूरी की टीम में यूनिकॉर्न इंडिया वेंचर के अनिल जोशी, यूनाइटस केपिटल के विकास सारदा, बीहाइव केपिटल के भूषण गजारिया, आह वेंचर्स के अभिजीत कुमार, अपेक्स ग्रुप के शुभाशीष घोष, और लीड एंजेल कृति राय्यानी शामिल रहेंगी। 

 

2 माह तक चला मेंटरशिप सेशन

ड्रीम स्टार्टअप चैलेंज के लिए सितंबर माह में एंट्रीज आमंत्रित की गई थीं। इसके तहत 109 प्रविष्टियां आईं  जिसमें से पहले 48 स्टार्टअप शॉर्टलिस्ट हुए व अंतिम रूप से 18 स्टार्टअप को मेंटरशिप के लिए चुना गया। मेंटरशिप सेशन्स करीब 2 माह तक आयोजित हुए जिसमें स्टार्टअप टीम्स को स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े सभी पहलुओं पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। 

 

ये हैं चयनित टीम जो अपने स्टार्टअप को पिच करेंगे 

 ड्रीम स्टार्टअप चैलेंज में शामिल होने वाले प्रमुख स्टार्टअप में माय अर्थ एंटरप्राइज, स्किल सेन्स, तुसेवा, सौविद्यम कंस्ट्रक्शन, स्पोर्टेनिक्स हेल्थ टेक प्राइवेट लिमिटेड,  हरितिमा फूड प्रोडक्ट, एसियन सोल्यूशन,  अक्षर अवेकनिंग इंडिया प्रा. लि., एंसोज क्रिएशन प्रा. लि., लुसिड एजुकेशन ग्रुप, प्रिसाइज ड़िजाइन ऑटोमेशन कंसल्टेंट,  गाड़ीरिपेयर, इंफीएम्प, अकाउंटेंट लालाजी,  आरटीआईवाला, आईमैनेज सैलून आदि शामिल हैं।