होंडा कार्स इंडिया ने बीएस-6 अनुपालन वाली अमेज को किया पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में लॉन्च

होंडा कार्स इंडिया ने बीएस-6 अनुपालन वाली अमेज को किया पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में लॉन्च



 भारत में प्रीमियम कारों की प्रमुख निर्माता, होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल), ने आज अपनी लोकप्रिय फैमिली सेडान होंडा अमेज का बीएस-6 अनुपालन वाले वर्जन को लॉन्च करने की घोषणा की


इस लॉन्च के अवसर पर बो मते हए श्री राजेश गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक, विपणन एवं बिक्री, होंडा कार्स इंडिया लि., ने कहा, “होंडा भारतीय बाजार में नई और आधुनिक पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी लाने के लिए प्रतिबद्ध है और आज हमने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल होंडा अमेज का बीएस-6 संस्करण पेश किया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों में उपलब्ध होगा। अमेज भारत में हमारा पहला बीएस-6 डीजल मॉडल होगा, जो ईंधन दक्षता के सर्वोत्तम संतुलन के साथ इस सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली प्रदर्शन की पेशकश करेगा।"


मैनुअल और सीवीटी दोनों संस्करण 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन द्वारा संचालित होंडा अमेज बाजार में होंडा का पहला बीएस-6 अनुपालन वाला डीजल मॉडल होगा। डीजल इंजन के मामले में पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) और नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx) उत्सर्जन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को पूरा करने के लिए होंडा ने एनएससी (NOx स्टोरेज कैटलिस्ट) और डीपीएफ (डीजल पार्टिकुलेट फिल्टर) के साथ अपनी उन्नत एग्जॉस्ट गैस आफ्टर-ट्रीटमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया है। होंडा का वास्तविक सिल्वर थिन कोटेड डीपीएफ (STC-DPF) पारंपरिक डीपीएफ की तुलना में पीएम दहन के समय को 40 प्रतिशत तक कम करने में सक्षम है


पेट्रोल मॉडल मैनुअल और सीवीटी दोनों संस्करणों में बीएस-6 अनुपालन वाले 1.2लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा।



लोकप्रिय फैमिली सेडान अमेज वर्तमान में होंडा का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। वर्तमान में अपनी दूसरी पीढ़ी में उपलब्ध, अमेज को युवा भारतीय उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। समकालीन सेडान अपने बोल्ड डिजाइन, परिष्कृत और विशाल इंटीरियर्स, उत्कृष्ट ड्राई वंग प्रदर्शन, उन्नत फीचर्स और सुरक्षा तकनीकों के साथ वन-क्लास-एवब-सेडान अनुभव प्रदान करती है। अप्रैल, 2013 से भारत में अमेज की कुल बिक्री 3.9 लाख यूनिट रही है, जिसमें दूसरी पीढ़ी का योगदान 1.3 लाख यूनिट का है। अमेज की दूसरी पीढ़ी को मई 2018 में लॉन्च किया गया था।


कंपनी बीएस-6 अनुपालन वाली होंडा सीआर-वी पेट्रोल और होंडा सि वक पेट्रोल की बिक्री कर रही है और इनको क्रमश: अक्टूबर, 2018 और मार्च, 2019 में लॉन्च किया गया था। बीएस-6 अनुपालन वाली होंडा सिटी पेट्रोल को दिसंबर, 2019 में पेश किया गया है


होंडा अमेज की एक्स-शोरूम दिल्ली कीमत निम्नलिखित है: