रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की अभिनव पहल ‘किरण’
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की अभिनव पहल ‘किरण’


भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किरण- विंटर क्लॉथ्स डिस्ट्रीब्यूशन पहल की शुरुआत वसुधा विकास संस्थान के साथ मिलकर की गई। जिसमें स्वयं सेवकों द्वारा पुराने कपड़े एकत्रित किये गये तथा डोनेशन के माध्यम से नए कपड़े भी लिये। पहले चरण में मेंदुआ गांव में तथा ग्यारह मील में जरूरतमंदो को गरम कपड़े वितरित किये गये। इसके पश्चात् दूसरे चरण में “अपना घर” वृद्धाश्रम, सर्वधर्म कालोनी कोलार तथा दी ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन शिवाजी नगर में स्वयं सेवकों द्वारा गरम कपड़ों का वितरण किया गया। सबसे मनोहरी दृश्य रहा जब स्वयं सेवकों ने वृद्धजनों के साथ मिलकर कुछ अलग अंदाज़ में गाने सुने और सबके साथ डांस किया। इस तरह सबके चेहरों पर मुस्कान को देखना और इस पल का एहसास की समाज में आज भी उन सभी के लिए हम जैसे स्वयं सेवक उपस्थित हैं और रहेंगे सुखद था। इस अवसर पर फिर से आने की आशा में सभी बड़ों ने हमें नए साल की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के सभी स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर अपना सहयोग दिया।
इस अभिनव पहल की परिकल्पना डॉ. किरण मिश्रा विभागाध्याक्ष, षिक्षा विभाग ने की और इसे सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रेखा गुप्ता, अभिकांत रघुवंशी, स्वयं सेविका साथी बिस्वास, राखी ओझा, मनीषा कुमारी, स्वयंसेवक रवि नायक, अविनाश चैहान ने उल्लेखनीय योगदान किया।
विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के. ग्वाल, कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह ने इस पहल के लिये शुभकामनाएं दी।