सेक्ट बी०एड० कॉलेज के विद्यार्थियों का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम
भोपाल / सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन बी0एड0 कॉलेज में प्रथम सत्र 2019-2021 के विद्यार्थियों ने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल घोषित परीक्षा परिणाम में उच्चतम अंक अर्जित किये। महाविद्यालय छात्राओं में दीपाली भार्गव ने 81.75%, अर्चना ने 81% तथा बरखा 80.25%, अंकों के साथ सफलता अर्जित की विद्यार्थियों के सर्वश्रेष्ठ पर प्राचार्या डॉ0 नीलम सिंह, एवं समस्त शिक्षको ने उन्हें बधाई उन्हें आगे भी इसी तरह से उच्चतम परिणाम लाने के लिए अग्रसर रहने की बात कही