जाने-माने ऐक्टर, इश्तियाक खान की &TV के 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी में होगी एंट्री

जाने-माने ऐक्टर, इश्तियाक खान की &TV के 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी में होगी एंट्री



&TV के 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' के हर किरदार ने अपने अनूठे अंदाज और बातों से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। इस शो के कलाकारों में एक और नाम शामिल होने वाला है और वह कोई और नहीं बल्कि मशहूर ऐक्टर, इश्तियाक खान हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है और अपने विविध किरदारों से अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। इनमें शामिल है, 'अनारकली ऑफ आरा' का हीरामन तिवारी का किरदार, 'भारत' में चौरसिया, 'जॉली एलएलबी' में वासु, 'फ्रायडे' में सनी, 'अम्मा की बोली' के मुन्ना इत्यादि


इश्तियाक इस शो में अंग्रेजी के एक संघर्षरत टीचर, बल्लू की भूमिका निभाने वाले हैं। उसके अंग्रेजी बोलने का एक अपना ही अंदाज है और उसके डायलॉग निश्चित रूप से दर्शकों को गुदगुदायेंगे। बल्लू, गुप्ता परिवार का पड़ोसी है, जिसकी अभी-अभी इस परिवार से दोस्ती हुई है। उसकी शादी चंपा और चमेली नाम की दो महिलाओं के साथ हुई है, इसे निभाया है खुशबू सावन और कौशिकी राठौर ने।


टेलीविजन पर अपनी वापसी के बारे में बताते हुए, इश्तियाक कहते हैं, "गुड़िया हमारी सभी पे भारी मेरी दूसरी टेलीविजन सीरीज है और मुझे इस बात की बेहद उत्सुकता है कि मुझे इसका हिस्सा बनने का मौका मिला। यह शो अपने प्रासंगिक किरदारों, वास्तविक बुंदेलखंडी बोली के साथ दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। मेरे शहर पन्ना (मध्यप्रदेश) में तो लोगों को यह शो बहुत ही पसंद है। और वो लोग इस शो में मेरे आने को लेकर काफी उत्साहित हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।"


इस शो में अपने किरदार बल्लू के बारे में बताते हुए, उन्होंने कहा, “बल्लू का किरदार दर्शकों के लिये काफी अच्छा अनुभव होने वाला है। वह दो पत्नियों के बीच फंसा हुआ है, जोकि सरेआम उसकी कोई मौका नहीं छोड़ती हैं, खासकर तब जब वह ज्यादा होशियार बनने की कोशिश करता हैबल्लू की टूटी-फूटी अंग्रेजी, दर्शकों के लिये काफी मजेदार और बेहतरीन होने वाली है। बल्लू की मौजूदगी से उसके बोलने के अंदाज में मध्यप्रदेश का एक विशुद्ध स्वाद शामिल होगा। उसके लुक और भाव के साथ उस क्षेत्र के तौर-तरीके नजर आयेंगे, जो इसे पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन का काम कर रहे हैं। इस शो में इस नये किरदार को लेकर मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।"


आगामी एपिसोड में सड़क पर जाने के दौरान पप्पू का एक्सीडेंट होने ही वाला होता है, लेकिन कोई आकर उसे बचा लेता है और बल्लू के रूप में अपना परिचय देता है। बल्लू (इश्तियाक खान), गुड़िया का नया पड़ोसी है और वह उस भूतिया हवेली में रहने आया है। पप्पू, बल्लू को खाने पर बुलाता है और बल्ल उसकी बात मान जाता है। बल्लू जैसे ही अपना पहला निवाला अपने मुंह में डालने वाला होता है वह हड़बड़ा कर उठता है और यह कहते हुए गुड़िया के घर से निकलने लगता है कि उसे बाथरूम जाना है। बल्लू की एंट्री के साथ गुड़िया के परिवार में नयी घटनाएं घटने वाली हैं। यह देखना होगा कि आगे आने वाले दिनों में पूरा परिवार किस तरह से अपने नये पड़ोसी का स्वागत करता है।


तो तैयार हो जाइये, अपने नये सदस्य बल्लू का स्वागत करने के लिये, ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में, रात 8 बजे, हर सोमवार-शुक्रवार, &TV पर