रालसन इण्डिया ने आटो एक्स्पो 2020 में मोटरसाइकलों के लिए लाॅन्च किए अपने आधुनिक और इको-फ्रैंडली टायर इकोरेसर

 इकोरेसर के साथ रालको बेहद प्रतिस्पर्धी 2 पहिया आटोमोबाइल टायर बाज़ार में नए मार्ग की ओर अग्रसर


 रालको आटोमोटिव टायर ब्राण्ड के मालिक रालसन (इण्डिया) लिमिटेड, लुधियाना ने  आटो एक्स्पो 2020 में मोटरसाइकलों के लिए अपने आधुनिक और इको-फ्रैंडली इकोरेसर-टायर का लाॅन्च किया। रालसन 40 फीसदी मार्केट शेयर के साथ भारत में साइकलों के टायर और ट्यूब्स का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है, जिसकी 70 देशो में सशक्त मौजूदगी है। पिछले 6 सालों में इसका सालाना टर्नओवर लगातार बढ़ते हुए 2019 में 800 करोड़ रु तक पहुंच गया है, कंपनी 2 बिलियन डाॅलर के दोपहिया टायर बाज़ार के लिए बड़ी क्षमता विस्तार योजनाएं बना रही है। 
रालको दोपहिया टायर सेगमेन्ट में तुलनात्मक रूप से नया खिलाड़ी है, इसका पहले से 5 फीसदी मार्केट शेयर है और लुधियाना, पंजाब में इसकी दो आधुनिक फैक्टरियां हैं।