ज़ी टीवी पर डांस इंडिया डांस सीजन 2 की वापसी के मद्देनजर, इस शो के 10 साल बाद कुंवर अमर ने उन अनमोल पलों को याद किया जो उन्होंने इस शो के सबसे छोटे प्रतिभागी के रूप गुजारे थे
भारत का अग्रणी हिंदी मनोरंजन चैनल और एक जिम्मेदार प्रसारक होने के नाते जी टीवी ने हमेशा बढ़िया कार्यक्रमों के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन किया है और हर अच्छे-बुरे वक्त में उनकी जिंदगी का हिस्सा रहा है। ऐसे समय में, जहां दर्शक सामाजिक दूरी बना रहे हैं, और अपने घरों पर रहकर समय बिता रहे हैं, वहीं जनता की भारी मांग पर जी टीवी अपने रियलिटी शोज के कुछ सबसे लोकप्रिय सीजन्स दोबारा दिखा रहा हैसुपरहिट जजों की तिकड़ी टेरेंस लुइस, रेमो डिसूजा और गीता कपूर के साथ डांस इंडिया डांस सीजन 2, जिसमें 'सुनहरी तकदीर की टोपी' के लिए डांसिंग सितारे शक्ति मोहन, धर्मेश 'सर' और कुंवर अमर के बीच रोमांचक युद्ध हुआ था, अब एक बार फिर जी टीवी पर लौट आया है, जिसका प्रसारण हर रविवार दोपहर 1 बजे किया जा रहा है।
अपने सपने पूरे करने के लिए यह मंच पाने वाले चुनिंदा प्रतिभागियों में डांसर एवं टेलीविजन एक्टर कुंवर अमर भी शामिल थे, जिन्होंने जी टीवी के डांस इंडिया डांस सीजन 2 के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी। इंदौर के रहने वाले अमर ने उन दिनों की अपनी कड़ी रिहर्सल को याद किया, जो वो अपनी हर परफॉर्मेंस को शानदार बनाने के लिए करते थे। असल में, उन्हें ऐसी ही एक रिहर्सल अच्छी तरह याद है, जब उन्हें आंख की गंभीर चोट के चलते अस्पताल पहुंचाना पड़ा था।
उस दिन को याद करते हुए कुंवर ने बताया, "हम टेरेंस सर की टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे कि अचानक मैं जोर से गिर गया। मैं अपने मुंह के बल गिरा था, जिससे मेरी आंख के पास गहरा कट लग गया था। मुझे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां मुझे बताया गया कि मुझे टांके लगाने की जरूरत है। वो पहली बार था जब मुझे टांके लगाए गए थे और टेरेंस सर मेरा हाथ पकड़कर मेरे बाजू में खड़े थे। मैं उस समय बहुत घबराया हुआ था और मैं रो पड़ा थालेकिन टेरेंस सर ने मेरा हौसला बढ़ाया और मुझे गले लगा लिया, जिससे सर्जरी के दौरान मुझे काफी मदद मिलीहम सभी के लिए यह डरा देने वाला पल था, लेकिन चोट के बावजूद मैंने एक बढ़िया परफॉर्मेंस दी थी।"
टेरेंस के साथ अपने संबंधों के बारे में बताते हुए कुंवर अमर ने कहा, “वो एक मार्गदर्शक से कहीं ज्यादा हैं। असल में उन दिनों वो मेरे लिए एक पिता की तरह थे और आज 10 साल बाद अब भी हमारे बीच वही रिश्ता है।"
अनेक प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए राष्ट्रीय टेलीविजन पर अपनी प्रतिभा दिखाने और लोकप्रियता हासिल करने के लिए डांस इंडिया डांस एक बड़ा मंच रहा है। इसका दूसरा सीजन सबसे मशहूर रहा था, जिसके कई प्रतियोगी आज इंडस्ट्री में स्थापित कोरियोग्राफर्स और एक्टर्स हैं। जहां कुंवर अमर डांसर से टेलीविजन एक्टर बन गए हैं, वहीं आप भी देखिए कि कैसे छोटे शहर के इस लड़के ने 10 साल पहले जी टीवी के मंच पर धूम मचाई थी!
देखिए डांस इंडिया डांस सीजन 2, हर रविवार दोपहर 1 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!