हुंडई ने लॉन्च की The Spirited New VERNA 'Live The Thrill

हुंडई ने लॉन्च की The Spirited New VERNA 'Live The Thrill,इंटेलीजेंट फीचर्स और सुपीरियर पावर,
परफॉर्मेंस एवं इफिशिएंसी के लिए बीएस6 मानक वाले 15 गामा2 पीएल/1.5 यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन
के साथ सेग्मेंट के लीडिंग फीचर्स


नई दिल्ली : देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता और अपनी शुरुआत से ही सबसे बड़ी निर्यातक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने आज भारत की पहली फुली कनेक्टेड मिड साइज सेडान The Spirited New VERNA को लॉन्च किया। अपनी शानदार डिजाइन, इंटेलीजेंट टेक्नोलॉजी, एडवांस्ड परफॉर्मेंस और अनोखे फीचर्स के साथ The Spirited New VERNA की लॉन्चिंग एक बोल्ड और इंटेलीजेंट कदम है।


The Spirited New VERNA की लॉन्चिंग के मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ श्री एसएस किम ने कहा, “ The Spirited New VERNA एक ऑल-राउंडर सेडान है, जिसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, स्मार्ट कनेक्ट, इनजीनियस डिटेलिंग और नई पीढ़ी के महत्वाकांक्षी ग्राहकों के लिए सुपीरियर डायनामिक्स के साथ एक हामन टेक्नोलॉजी कनेक्ट का इस्तेमाल किया गया है। VERNA ब्रांड ने दुनियाभर में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर हाडई की विकासगाथा में एक मील का पत्थर स्थापित किया है। The Spirited New VERNA को सेडान सेग्मेंट में नए मानक बनाने के लिए स्टाइलिंग, परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और सुरक्षा जैसे अहम पहलुओं के साथ एक एक्सीलेंस के लिहाज से तैयार किया गया है।"


डेवलपमेंट कॉन्सेप्ट : The Spirited New VERNA के डेवलपमेंट डायरेक्शन से ‘स्मार्ट कनेक्टेड इंटेलीजेंट परफॉर्मर के कोर वैल्यू की झलक मिलती है। यह डिजाइन, परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी, भरोसे और बेहतरीन फीचर्स का शानदार मेल है। The Spirited New VERNA की डिजाइन को एडवांस्ड परफॉर्मेंस, प्रीमियम के साथ-साथ अर्बन कनेक्टिविटी सॉल्यूशन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है5 अहम बातों पर आधारित है The Spirited New VERNA :


1. शानदार डिजाइन  2. बेहतरीन फीचर्स   3. पूरा भरोसा 4. एडवांस्ड टेक्नोलॉजी


5. यूथफुल परफॉर्मेंस


शानदार डिजाइन  : Spirited New VERNA को बहुत सावधानीपूर्वक एक परफेक्शन के साथ बनाया गया है, जो आज के शहरी ग्राहकों की बोल्ड स्टाइल के अनुरूप लगे। इसका शानदार डिजाइन, लुभा लेने वाला इंटीरियर व एक्सटीरियर सुप्रीम कंफर्ट और लक्जरी का एहसास कराते हैं। इसका फ्रंट एक मजबूत और खूबसूरत लुक देता है और अनूठे एलईडी हेडलैंप और डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल के साथ सड़क पर इसकी उपस्थिति में चार चांद लगा देता है।


इसका टर्बो ट्रिम Spirited New VERNA के अनूठे फीचर और बेहतरीन परफॉर्मेंस के अनुरूप इसके ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ ट्विन टिप मफलर, ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल जैसे अनोखे डिजाइन इंटीग्रेशन का मौका देता है।


आर16 डुअल टोन स्टाइल्ड स्टील व्हील और नया डायमंड कट अलॉय व्हील इसके स्पोर्टी लुक को और खास बना देते है।


बेहतरीन फीचर्स  : मोबिलिटी में अनूठे परफॉर्मेंस और इनोवेशन के हांडई के वादे के अनुरूप Spirited New VERNA में ऐसे फीचर्स हैं, जो आज के ग्राहकों की जरूरत को पूरा करते हैं। इसमें डिजिटल क्लस्टर, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम, एचडी डिस्प्ले के साथ20.32 सेमी टचस्क्रीन एवीएनटी, ड्राइवर रियर व्यू मॉनीटर, पैडल शिफ्टर, वायरलेस चार्जर और इलेक्ट्रिक सन रूफ जैसे फीचर हैं। ये फीचर ड्राइविंग के आनंद को बढ़ाते हैं और लंबी दूरी की ड्राइविंग और मजेदार हो जाती है।


एडवांस्ड टेक्नोलॉजी  : Spirited New VERNA एक टेक्नोलॉजी मार्वेल है, जिसमें ऑल राउंड एक्सीलेंस और शानदार अनुभव मिलता है। इसमें भारत का सबसे एडवांस्ड कनेक्टिविटी सॉल्यूशन 'हांडई ब्लू लिंक है, जो एक इन-बिल्ट और टेंपर प्रूफ डिवाइस है और वोडाफोन-आइडिया के ई-सिम से चलता है और क्लाउड बेस्ड वॉइस रिकॉग्निशन प्लेटफॉर्म है।


Spirited New VERNA में 45 ब्लू लिंक फीचर है, जिन्हें सेफ्टी, सिक्योरिटी, रिमोट ऑपरेशन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, जियोग्राफिक इन्फॉर्मेशन सर्विसेज, अलर्ट सर्विसेज और वॉइस रिकॉग्निशन के तहत अलग-अलग सर्विस के आधार पर बांटा गया है।


हुंडई ब्लू लिंक ने भारत में स्मार्ट कनेक्टेड वाहनों के एक नए युग की शुरुआत की है।
गाड़ी के साथ ब्लू लिंक की सभी सर्विसेज 3 साल के लिए मुफ्त होंगी, इसके बाद
ग्राहक इन्हें रीन्यू करा सकते हैं।

पूरा भरोसा : Spirited New VERNA लगातार और पाथ ब्रेकिंग इनोवेशन का नतीजा है, जो इसमें सवार लोगों और सड़क पर चल रहे लोगों के लिए भी सर्वोच्च सुरक्षा सुनिश्चित करती है। अनूठे ड्राइविंग अनुभव और पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ तैयार Spirited New VERNA में भरोसे को मजबूत करने वाले एडवांस्ड सेफ्टी फीचर हैं, जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक एवं तनावरहित ड्राइविंग के लिए फ्रंट पार्क असिस्ट सेंसर।


यूथफुल परफॉर्मेंस : Spirited New VERNA में बीएस6 मानक वाले डीजल और पेट्रोल इंजन हैं। इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन के साथ 10 लीटर टर्बो जीडीआई, 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन एवं इंटेलीजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन के साथ 15 लीटर बीएस6 पेट्रोल तथा 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन एवं 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.5 लीटर बीएस6 डीजल इंजन के साथ सुपीरियर पावर, परफॉर्मेंस और फ्यूल इफिशिएंसी सुनिश्चित होती है।


इंजन एवं ट्रांसमिशन (एआरएआई प्रमाणित) 


" alt="" aria-hidden="true" />


" alt="" aria-hidden="true" />


The Spirited New VERNA - अहम बातें फर्स्ट इन सेग्मेंट फीचर: 


1. ब्लू लिंक  2. फ्रंट वेंटिलेटेड सीट  3. 10.67 सेमी कलर टीएफटी एमआईडी के साथ डिजिटल क्लस्टर  4. वायरलेस फोन चार्जर  5. स्मार्ट ट्रक  6. आर्केमिस प्रीमियम साउंड  7. ड्राइवर रियर व्यू मॉनीटर (डीआरवीएम)  8. इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल 9. ट्विन टिप मफलर डिजाइन 10. इको कोटिंग 11. रियर यूएसबी चार्जर वर्सेज कंवेंशनल पावर आउटलेट  12. लगेज नेट एवं हुक


बेस्ट इन सेग्मेंट फीचर : 1. टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम 2. बेहतर व्यू के लिए एचडी डिस्प्ले 3. स्लाइडिंग फंक्शन फ्रट आर्मरेस्ट 4. 1.0टी पीएल 120 पीएस मैक्स पावर 5. 1.5एल डीएसएल 115 पीएस मैक्स पावर 6. डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल


मन की शांति : एक लाइफटाइम पार्टनर के तौर पर The Spirited New VERNA वंडर वारंटी ऑप्शंस के साथ मन को पूरा सुकून देगी। इसमें 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर या 4 साल/60,000 किलोमीटर या 5 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी का विकल्प मिलेगा। हाडई 3 साल रोड साइड असिस्टेंटस, ब्लू लिंक सबस्क्रिप्शन एवं मैप अपडेट के साथ 15वें दिन होम विजिट के साथ मन को पूरा सुकून देगी। हाडई के अन्य प्रोडक्ट की ही तरह The Spirited New VERNA का मैंटेनेंस भी सेग्मेंट में सबसे कम होगा।


" alt="" aria-hidden="true" />


" alt="" aria-hidden="true" />


" alt="" aria-hidden="true" />


" alt="" aria-hidden="true" />