हुंडई ने 'द नेक्स्ट डायमेंशन के माध्यम से the new TUCSON को किया लॉन्च
नई दिल्ली : देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन प्रदाता और अपनी शुरुआत से ही यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने आज 'वर्चुअल वर्ल्ड ऑफ डूंडई' के जरिये 'द नेक्स्ट डायमेंशन' में अपने तीन शानदार और बेस्ट सेलिंग ब्रांड All New CRETA- The Ultimate SUV, Spirited New VERNA और the new TUCSON को प्रदर्शित किया। उद्योग जगत के अपनी तरह के इस पहले फुल स्केल ह्यूमन सेंट्रिक शोकेस में हुंडई के बेहतरीन सत्रों ने हर अनुभव को जीवंत करते हुए डायनामिक फिजिकल और डिजिटल वर्ल्ड के बीच की दूरी को खत्म कर दिया।
उद्योग जगत के इस पहले और सबसे उन्नत वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस के मौके पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी व सीईओ एस.एस. किम ने कहा, "इस अनूठे डिजिटल एक्सपीरियंस 'द नेक्स्ट डायमेंशन' के रूप में हांडई के वर्चुअल वर्ल्ड को आपके सामने प्रस्तुत करने की मुझे खुशी है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपने कौशल से हाडई ने हर अनुभव को जीवंत कर देने की दिशा में नई मिसाल कायम की है। 'द नेक्स्ट डायमेंशन' ह्यूमन सेंट्रिक डिजाइन के जरिये अलग-अलग संस्कृतियों की व्यापक अभिव्यक्ति है। एक इनोवेशन केंद्रित ऑर्गनाइजेशन के रूप में हांडई ने विशाल पीओडी लैब स्पेस में अपने आइकॉनिक ब्रांड ALL New CRETA, Spirited New VERNA के प्रदर्शन और the new TUCSON की लॉन्चिंग की वर्चुअल दुनिया तैयार करते हुए भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग में एक बेंचमार्क स्थापित किया है।"
उन्होंने आगे कहा, "दुनियाभर में 65 लाख से ज्यादा ग्राहकों के साथ TUCSON वैश्विक स्तर पर बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 में अनावरित किया गया The new TUCSON ब्रांड भारत में अपने ग्राहकों तक विश्वस्तरीय उत्पाद एवं टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है और हमें विश्वास है कि यह एसयूवी उद्योग में एक नया मानक स्थापित करेगी।"
सेग्मेंट 1 : AII New CRETA - The Ultimate SUV की सफलता : 'द नेक्स्ट डायमेंशन' को तीन सेग्मेंट में विभाजित किया गया था। इसकी शुरुआत 45,000 से ज्यादा बुकिंग के साथ AII New CRETA - 'The Ultimate SUV' की रिकॉर्डतोड़ सफलता के साथ की गई।
CRETA अपनी शुरुआत से ही अपने सेग्मेंट में बेस्टसेलर है और भारत में 4.85 लाख से ज्यादा प्रसन्न ग्राहकों के साथ मोस्ट प्रेफर्ड एसयूवी है। चुनौतीपूर्ण समय और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद नई लॉन्च की गई AII New CRETA - The “Ultimate SUV" ने लगातार पिछले दो महीने से अपने सेग्मेंट में नंबर 1 एसयूवी बनकर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। यह पावर पैक्ड अल्टीमेट एसयूवी स्टाइलिंग से लेकर कंफर्ट, कनेक्टिविटी से लेकर परफॉर्मेंस तक एक अल्टीमेट ऑल-राउंडर है और ग्राहकों की सुरक्षा के लिहाज से भी अल्टीमेट है।
सेग्मेंट 2 : The Spirited New VERNA - लाइव द थ्रिल
'द नेक्स्ट डायमेंशन' के दूसरे चरण में सेडान सेग्मेंट में हांडई के अग्रणी ब्रांड The Spirited New VERNA को प्रदर्शित किया गयाघरेलू एवं निर्यात बाजारों में 5.28 लाख प्रसन्न ग्राहकों और उद्योग जगत के 26 अवार्ड के साथ हांडई VERNA लगातार बेस्ट सेलिंग उत्पाद बनी हुई है।
VERNA हुंडई ने 'द नेक्स्ट डायमेंशन के माध्यम से the new TUCSON को किया लॉन्च का सुपर परफॉर्मर ब्रांड है और अपने प्रशंसकों की जबर्दस्त उपस्थिति के साथ यह भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेडान कारों में शुमार है। हाल ही में लॉन्च की गई भारत की पहली पूरी तरह कनेक्टेड सेडान The Spirited New VERNA हामन टेक्नोलॉजी कनेक्ट के साथ एक ऑल-राउंडर सेडान है। इसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, स्मार्ट कनेक्ट, इंजीनियस डिटेलिंग के साथ नए व महत्वाकांक्षी ग्राहकों के लिए सुपीरियर डायनामिक्स का इस्तेमाल किया गया है। स्टाइलिंग, ब्रांड की प्रतिष्ठा, डायनामिक परफॉर्मेंस और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, सेग्मेंट के कुछ बेस्ट फीचर और ड्राइविंग कंफर्ट के जरिये इससे ग्राहकों को एक बेहतरीन अनुभव मिलता है
The Spirited New VERNA - कुछ अहम खूबियां :
- सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ : बोल्ड एवं प्रीमियम स्टाइलिंग : डार्क क्रोम ग्रिल, फ्रंट एवं रियर बंपर पर क्रोम गार्निश
- सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ – स्पोर्टी टर्बो वैरिएंट : टर्बो इंजन/7डीसीटी, दिवन टिप मफलर
सेग्मेंट में पहली बार - कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी ० हाडई ब्लू लिंक
- सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ – एडवांस्ड पावरट्रेन : एमटी व एटी के साथ पेट्रोल एवं डीजल के विकल्प
सेग्मेंट में पहली बार - हाई-टेक एडवांस्ड फीचर : वेंटीलेटेड सीट, वायरलेस चार्जर, डिजिटल क्लस्टर
सेग्मेंट में सर्वश्रेष्ठ – वंडर वारंटी : 5 साल तक की स्टैंडर्ड वारंटी
सेग्मेंट 3 : The Launch of : The new TUCSON- ANNOUNCE YOURARRIVAL
आखिरी सेग्मेंट में हांडई ने अपनी फ्लैगशिप प्रीमियम एसयूवी the new TUCSON को लॉन्च किया। अपनी डायनामिक व जबर्दस्त अपील, लक्जरियस इंटीरियर, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एवं कनेक्टिविटी के साथ the new TUCSON प्रीमियम एसयूवी एक्सपीरियंस को एक नई परिभाषा देती है। 3 भरोसेमंद और सफल जेनरेशन की विरासत और दुनियाभर में 65 लाख से ज्यादा ग्राहकों के साथ TUCSON दुनिया की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में शुमार है। Tucson की जबर्दस्त सफलता विशेषज्ञों और इसके ग्राहकों की ओर से मिली जबर्दस्त प्रतिक्रिया से भी स्पष्ट होती है। 2016 में लॉन्चिंग के बाद से इसने भारत में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं।
The new TUCSON को एक मॉडर्न प्रीमियम एसयूवी एक्सपीरियंस के लिहाज से तैयार किया गया है। यह 5 अहम मानकों पर आधारित है : प्रीमियम एवं बोल्ड स्टाइलिंग, जबर्दस्त परफॉर्मेंस, स्मार्ट टेक्नोलॉजी एवं कंफर्ट, बेहतरीन कनेक्टिविटी और एडवांस्ड सेफ्टी।
प्रीमियम एवं बोल्ड स्टाइलिंग : All new Tucson की डायनामिक स्टाइलिंग अन्य एसयूवी से अलग है। The new TUCSON हांडई के डिजाइन एक्सीलेंस का शानदार उदाहरण है। सिग्नेचर कास्केड डिजाइन क्रोम फ्रंट ग्रिल इसे बोल्ड और कॉन्फिडेंट लुक देता है। वहीं एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैंप के साथ पेंटा प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप The new TUCSON को और भी प्रीमियम बना देते हैं। इसके अलावा R18 डायमंड कट अलॉय व्हील और ट्विन क्रोम एक्जॉस्ट इसकी बोल्ड एवं स्पोर्टी अपील में चार चांद लगा देते हैं। लक्जरियस ऑल ब्लैक इंटीरियर और लेदर स्टिच्ड डैशबोर्ड केबिन को शानदार प्रीमियम फील देते हैं।
जबर्दस्त परफॉर्मेंस : The new TUCSON में शक्तिशाली 2.0 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन हैं। नया एडवांस्ड 8 Speed AT सेग्मेंट का सर्वश्रेष्ठ पावर (185पीएस) और टॉर्क (40.8 केजीएम) जनरेट करता है, जिससे डीजल पावरट्रेन के साथ ड्राइविंग का आनंद बढ़ जाता है। इसी तरह पेट्रोल इंजन 152 पीएस पावर और 19.6 केजीएम का शानदार टॉर्क देता है और इसमें 6Speed AT दिया गया है। ड्राइविंग के अनुभव को और बढ़ाने के लिए new TUCSON में HTRAC 4WD सिस्टम, एडवांस्ड ट्रैक्शन कॉर्नरिंग कंट्रोल और ड्राइव मोड का भी विकल्प दिया गया है
स्मार्ट टेक्नोलॉजी एवं कंफर्ट : पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट (पैसेंजर - 8 तरह से, ड्राइवर - 10 तरह से), इंफिनिटी प्रीमियम साउंड सिस्टम (8 स्पीकर), हैंड्स फ्री पावर टेलगेट और वायरलेस चार्जर जैसे सेग्मेंट में अपनी तरह के कई पहले व अनूठे फीचर के साथ The New Tucson में अल्टीमेट कंफर्ट व कन्वीनियंस मिलता है। इनके साथ-साथ वाइड ओपन पैनारोमिक सनरूफ, रियर एसी वेंट के साथ डुअल जोन एफएटीसी और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक the new Tucson में ड्राइविंग के अनुभव को बेहद आरामदायक बना देते हैं।
बेहतरीन कनेक्टिविटी : The new TUCSON अपने सेग्मेंट की पहली गाड़ी है, जिसमें एडवांस्ड कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 'युंडई ब्लू लिंक' की सुविधा है। इसकी मदद से दूर बैठे स्मार्टफोन या स्मार्ट वाच की मदद से गाड़ी को लॉक/अनलॉक करने और यहां तक कि इंजन/एसी को चालू करने जैसे काम किए जा सकते हैं। गाड़ी को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है और एक बटन से गाड़ी जहां है, उसे वहीं रोका जा सकता है। गाड़ी चलाते समय कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए एंड्रॉयड ऑटो के साथ नया फ्लोटिंग टाइप 20.32 सेमी एचडी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट, एपल कारप्ले और वॉइस रिकॉग्निशन की सुविधा भी दी गई है।
एडवांस्ड सेफ्टी : हुंडई ने 'द नेक्स्ट डायमेंशन के माध्यम से the new TUCSON को किया लॉन्च की सभी कारों को हांडई की ‘सेफ ड्राइव फिलॉसफी' पर बनाया और परखा जाता है। एक्टिव सेफ्टी टेक्नोलॉजी के अलावा the new TUCSON का बॉडी स्ट्रक्चर बहुत मजबूत है, जिसे एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील से बनाया गया है, जिससे इसकी बॉडी अपेक्षाकृत हल्की और सख्त है। साथ ही, 6 एयरबैग के साथ-साथ the new TUCSON में बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस व डायरेक्शनल स्टेबिलिटी के लिए स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी फीचर जैसे ईएससी व वीएसएम के साथ इंटेलीजेंट ट्रैक्शन कंट्रोल, चढ़ाई व उतार के दौरान हिल असिस्ट और टीपीएमएस एवं इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक की सुविधा दी गई है।
मन की संपूर्ण शांति :The new TUCSON के ग्राहकों को मन की संपूर्ण शांति देने के लिए इसके साथ वंडर वारंटी (5 साल तक) के साथ हुंडई ने 'द नेक्स्ट डायमेंशन के माध्यम से the new TUCSON को किया लॉन्च प्रीमियम एश्योरेंस प्रोग्राम (एचपीएपी) की सुविधा दी गई है। हुंडई ने 'द नेक्स्ट डायमेंशन के माध्यम से the new TUCSON को किया लॉन्च प्रीमियम एश्योरेंस प्रोग्राम (एचपीएपी) में 3 साल/30,000 किलोमीटर फ्री मैंटेनेंस, ब्लू लिंक/ मैप सब्सक्रिप्शन, रोड साइड असिस्टेंस और प्रीमियम केयर विजिट की सुविधा दी जाती है। वहीं वंडर वारंटी 3 साल/असीमित किलोमीटर या 4 साल/60,000 किलोमीटर या 5 साल/50,000 किलोमीटर (ग्राहक की जरूरत के मुताबिक) की वारंटी के विकल्प के साथ अनुभव को और भी शानदार बना देती है।
All New CRETA- The Ultimate SUV : AII New CRETA हांडई के ग्लोबल डिजाइन लैंग्वेज – ‘सेंसुअस स्पोर्टीनेस की प्रतीक है, जिसने भारत में ग्राहकों का दिल और दिमाग जीत लिया है। AII New CRETA भारतीय ग्राहकों के लिए एक अल्टीमेट एसयूवी बनाने के लिए हामन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में हांडई के अल्टीमेट साइंस का नतीजा है। इसे 74 प्रतिशत एएचएसएस और एचएसएस के साथ मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर पर तैयार किया गया है।
AII New CRETA हाडई के डीसीटी (डुअल क्लच ट्रांसमिशन) के साथ नए 1.4TKappa Turbo GDi (BS6) पेट्रोल इंजन की मदद से एक थ्रिलिंग ड्राइव का अनुभव देती है, जिसने इसे ग्राहकों के बीच और भी लोकप्रिय बना दिया है।
हुंडई ने 'द नेक्स्ट डायमेंशन के माध्यम से the new TUCSON को किया लॉन्च नवीनतम विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसमें बीएस6 मानक वाले डीजल इंजन भी हैं। CRETA के डीजल वैरिएंट को 59 प्रतिशत बुकिंग मिली है, जो हांडई की प्रमाणित और उन्नत डीजल बीएस6 टेक्नोलॉजी की बढ़ती मांग का प्रतीक है।
ग्राहक सबसे ज्यादा सराहे गए फीचर्स जैसे 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और हेलो ब्लू लिंक वेक-अप वर्ड के जरिये वॉइस एक्टिवेटेड इन-कार कंट्रोल के साथ एडवांस्ड ब्लू लिंक, ड्राइव मोड सेलेक्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड, वॉइस इनेबल्ड स्मार्ट पैनारोमिक सनरूफ, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम (8 स्पीकर), डिजिटल डिस्प्ले व पैडल शिफ्टर्स के साथ ऑटो हेल्दी एयर प्योरिफायर आदि के कारण CRETA को और भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं
वंडर वारंटी विकल्प 3 साल/असीमित किलोमीटर या 4 साल/60,000 किलोमीटर या 5 साल/50,000 किलोमीटर के साथ AII New CRETA ग्राहकों को मन की पूरी शांति भी देती है
एनेक्शर -2 : The Spirited New VERNA - Live The Thrill
The Spirited New VERNA में स्टनिंग प्रीमियम और बोल्ड एक्सटीरियर दिया गया है।
लुभा लेने वाला डिजाइन : सेंसुअसली स्पोर्टी और लुभावने डिजाइन के साथ The Spirited New VERNA में स्टनिंग प्रीमियम और बोल्ड एक्सटीरियर दिया गया है।
कलात्मक तरीके से तैयार इसका फ्रंट एग्रेसिव, बोल्ड और प्रीमियम लुक देता है। नए तरीके से डिजाइन किए हुए फुल एलईडी हेडलैंप इसके डिजाइन इनोवेशन को नई ऊंचाई देते हैं, जबकि फ्रंट ग्रिल में डार्क क्रोम इसकी प्रीमियम अपील को निखारता है। नए 16 इंच डायमंड कट अलॉय के साथ एयरोडायनामिक साइड प्रोफाइल इसकी स्पोर्टी अपील को मजबूत करता है, जबकि क्रोम विंडो बेल्टलाइन, स्ट्राइकिंग एलईडी टेल लैंप और नए डिजाइन किए हुए क्रोम गार्निश वाले बंपर Spirited New VERNA के लुक में चार चांद लगाते हैं।
इसके डायनामिक एक्सटीरियर के ही अनुरूप इंटीरियर भी प्रीमियम और स्टाइलिश है। आरामदायक और भरपूर स्पेस वाला केबिन VERNA में बैठने वाले को बेहतरीन लेगरूम और हेडरूम देता है। डैशबोर्ड का ग्लॉसी ब्लैक और सिल्वर एसेंट, फ्लोटिंग डिजाइन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डुअल टोन लेदर सीट इसके केबिन के अनुभव को और भी निखार देते हैं।
बेहतरीन फीचर्स : सेग्मेंट के ग्राहकों की जरूरत और उम्मीदों के अनुरूप The Spirited New VERNA में 14 नए फीचर और सेग्मेंट के 20 अनूठे फीचर दिए गए हैं, जो इसे हाई-टेक फीचर से भरपूर सेडान बनाते हैं
फीचर से लैस Spirited New VERNA में अनूठा केबिन एक्सपीरियंस मिलता है। खास तरीके से लगाया हुआ एचडी डिस्प्ले व स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच फ्लोटिंग स्क्रीन एवीएनटी सिस्टम एक अल्टीमेट कार एक्सपीरियंस देता है और साथ ही डिजिटल क्लस्टर इसके केबिन में हाई-टेक कॉकपिट फील देता है।
सेग्मेंट के अनूठे वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस फोन चार्जिंग इसके कंफर्ट और कन्वीनियंस को और बढ़ाते हैं और इलेक्ट्रिक सनरूफ इसके केबिन एक्सपीरियंस को खास बनाता है। इन सबके साथ-साथ पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स the Spirited New VERNA के हाई-टेक इमेजरी को और भी मजबूत बना देते हैं।
एडवांस्ड टेक्नोलॉजी : फ्यूचर मोबिलिटी की दिशा में कदम बढ़ाते हुए हांडई ने Venue में पिछले साल अपना एडवांस्ड टेलीमैटिक्स सॉल्यूशन हांडई ब्लू लिंक लॉन्च किया था। अब ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी के साथ The Spirited New VERNA सेग्मेंट में पूरी तरह कनेक्टेड सेडान बन गई है।
हुंडई ने 'द नेक्स्ट डायमेंशन के माध्यम से the new TUCSON को किया लॉन्च ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी ग्राहकों को रिमोट इंजन स्टार्ट, रिमोट लॉक/अनलॉक व एसी ऑन, चोरी हुए वाहन को ट्रैक करना और जहां है, उसे वहीं रोक देना और जियो फेंसिंग जैसे कई एडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर की सुविधा देती है। 'हेलो ब्लू लिंक के वॉइस कंट्रोल्ड वेक-अप कमांड से इसके टेक्नोलॉजिकल एक्सीलेंस में चार चांद लग जाता है। इस वेक अप कमांड से डायल बाय नंबर, लाइव क्रिकेट स्कोर, मौसम की जानकारी और भारत की सरकारी छुट्टियों की जानकारी आदि मिलते हैं। इसके साथ ही स्मार्ट वाच के जरिये ब्लू लिंक फीचर्स को नियंत्रित करने की सुविधा कनेक्टेड कार एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई देती है।
यूथफुल परफॉर्मेंस : पावरफुल परफॉर्मेंस हमेशा से VERNA के लिए मानक रहा है, जिसने इसे लोकप्रिय ‘परफॉर्मेंस सेडान' बना दिया है। The new VERNA में सभी नए पेट्रोल व डीजल इंजन बीएस6 मानकों के अनुरूप हैं। 1.5 लीटर गामा 2 पीएल इंजन एक बैलेंस परफॉर्मेंस और दक्षता सुनिश्चित करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और नया इंटेलीजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। नया 15 लीटर यू2 सीआइडीआई डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है। यह इस सेग्मेंट में डीएसएल एटी विकल्प वाला इकलौता ब्रांड है।
डीजल सेग्मेंट में VERNA हमेशा से अग्रणी रही है। डीजल की इस खूबी को सेग्मेंट के सर्वश्रेष्ठ 1.5 यू2 इंजन के साथ the new VERNA में भी बरकरार रखा गया है, जिससे 115 पीएस पावर और 25.5 केजीएम टॉर्क मिलता है और 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिलता है। इस खूबी के साथ यह परफॉर्मेंस, रिफाइनमेंट और किफायत का बेहतरीन मेल बनकर सामने आती है।
ग्राहकों की सुरक्षा हांडई के लिए हमेशा प्राथमिकता में रहा है और The Spirited New VERNA भी इसका अपवाद नहीं है। VERNA के बेहद सुरक्षित बॉडी स्ट्रक्चर में 73 प्रतिशत एडवांस्ड एंड हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और भी मजबूत बनाता है।
इसी के साथ, को बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस एवं डायरेक्शनल स्टेबिलिटी सुनिश्चित करते हुए व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) के साथ 6 एयरबैग एवं इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे एडवांस्ड एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर के साथ ग्राहकों को कई लेयर वाली डिफेंसिव सेफ्टी देने के लिए तैयार किया गया है। इसका हिल असिस्ट कंट्रोल ऊंचाई वाली सतह पर ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर के कॉन्फिडेंस को बढ़ाता है और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ईएसएस) सुरक्षा का भरोसा बढ़ाता है।
इसके थ्रिल को और बढ़ाने के लिए the Spirited new VERNA अब एक्सक्लूसिव टर्बो ट्रिम में भी उपलब्ध है। ड्राइविंग के उत्साह को बढ़ाने के लिए the Spirited new VERNA में 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है। सेग्मेंट के सबसे बेहतर 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ टेक्नोलॉजी के स्तर पर भी यह नई ऊंचाई पर है। यह कॉम्बिनेशन वाइड आरपीएम रेंज में 120 पीएस पावर और 17.5 केजीएम टॉर्क देता है, जो सेग्मेंट में बेस्ट है। साथ ही यह 19. 2 लीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज भी देता है। यह सारी खूबियां मिलकर इसके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को उत्साह से भर देता है।
टर्बो ट्रिम को एक एक्सक्लूसिव स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश किया गया है, जिसमें बेहतरीन बंपर डिजाइन, ग्लॉसी ब्लैक एलीमेंट, लाइक ग्रिल, आउटसाइड मिरर और शार्क फिन एंटीना भी हैं। अनूठे डिजाइन पैटर्न के साथ रियर बंपर को ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है। स्पोर्टी ऑल ब्लैक इंटीरियर के साथ सेग्मेंट में पहली बार असमें ट्विन टिप मफलर डिजाइन रखा गया है और डैशबोर्ड और अन्य पर रेड एसेंट का टच दिया गया है।
ग्राहकों पर केंद्रित ब्रांड होने के नाते हांडई ने हमेशा हाई ड्यूरेबिलिटी, रिलायबिलिटी और भरोसे के साथ ग्राहकों को मन की पूरी शांति दी है। सेग्मेंट की सर्वश्रेष्ठ वंडर वारंटी के साथ अनूठे कस्टमर केयर प्रोग्राम का विकल्प मिलता है। इसमें 5 साल तक की स्टैंडर्ड वारंटी का विकल्प ग्राहकों को दिया जाता है।