आरोहण ने 1 अक्टूबर, 2020 से लोन दर को संशोधित कर 20.56 प्रतिशत किया

                   


आरोहण ने 1 अक्टूबर, 2020 से लोन दर को संशोधित कर 20.56 प्रतिशत किया


कोलकाता : आरोहण फाईनेंशल सर्विसेस लिमिटेड ने अपने फ्लैगशिप लोन सूट सरल एवं अपने प्रोडक्ट लोन के लिए लेंडिंग दर को संशोधित व कम कर 20.56 प्रतिशत कर दिया है। यह परिवर्तन 1 अक्टूबर, 2020 से लागू होगा। इस परिवर्तन से 2.3 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों को लाभ मिलेगा, जिनमें 96 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं हैं, जो सामाजिक आर्थिक पिरामिड में सबसे निचले वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं। यह संशोधन सुविधाओं से वंचित लोगों की आजीविका में सहयोग करने के लिए एक स्वागतयोग्य कदम है।


यह संशोधित लेंडिंग दर एनबीएफसी-एमएफआई द्वारा दी जाने वाली सबसे कम दरों में से एक है। यह उद्योग में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी दर है और मार्जिन एवं क्वालिफाईंग एस्सेट अनुपात के मामले में आरबीआई के दिशानिर्देश के अनुरूप है। आरोहण के पास 'ए' (स्टेबल आउटलुक) की बैंक लोन रेटिंग, केयर रेटिंग्स से एमएफ1 की एमएफआई ग्रेडिंग, एसपी1 की सोशल परफॉर्मेंस ग्रेडिंग है तथा यह भारत में काम करने के लिए सर्वोच्च 100 सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक है। यह ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्टिफाईड है और बीएफएसआई के क्षेत्र में यह सर्वोच्च 25 की सूची में है। यह माईक्रोफाईनेंस सेक्टर में सर्वोच्च श्रेणी में हैइसके द्वारा संगठन काफी कम लागत में कर्ज ले सकेंगे और कम दरों के फायदे अपने ग्राहकों को पहुंचा सकेंगे