रियलमी ने नए एआईओटी उत्पाद प्रस्तुत करके अगली जनरेशन में कदम रखा

दुनिया का पहला एसलेड 4के स्मार्ट टीवी, रियलमी बड्स वायरलेस प्रो, रियलमी बड्स एयरप्रो, रियलमी 7आई तथा नए एआईओटी उत्पाद प्रस्तुत करके अगली जनरेशन में कदम रखारियलमी ने दुनिया का पहला एसलेड 4के स्मार्ट टीवी, रियलमी बड्स वायरलेस प्रो, रियलमी बड्स एयरप्रो, रियलमी 7आई तथा नए एआईओटी उत्पाद प्रस्तुत करके अगली जनरेशन में कदम रखा



नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज नए स्मार्ट लाईफस्टाईल प्रोडक्ट लाॅन्च करके अपनी साहसी कल्पना ‘लीप टू नैक्स्ट जन’ (अगली पीढ़ी में कदम) का प्रदर्शन किया। दुनिया के पहले एसलेड 4के - रियलमी स्मार्ट टीवी एसलेड 4के (55’’), रियलमी 100 वाॅट साउंडबार, रियलमी 7आई, दुनिया का सर्वश्रेष्ठ 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा फोन एवं रियलमी 7 प्रो सन किस्ड एडिशन का अनावरण किया गया। मजबूत एआईओटी पोर्टफोलियो के साथ अग्रणी टेक लाईफस्टाईल ब्रांड बनने के अपने सपने के अनुरूप रियलमी ने स्मार्ट एआईओटी उत्पादों, जैसे रियलमी बड्स एयर प्रो, रियलमी बड्स वायरलेस प्रो, रियलमी स्मार्ट कैमरा 360०, रियलमी स्मार्ट प्लग, रियलमी एन1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश, रियलमी सेल्फी ट्राईपाॅड एवं रियलमी 20,000 एमएएच पाॅवर बैंक 2 की भी घोषणा की।


इस मेगा लाॅन्च के बारे में  माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव आफिसर, रियलमी इंडिया एवं यूरोप ने कहा, ‘‘रियलमी का उद्देश्य भारतीय उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ टेक-लाईफस्टाईल अनुभव प्रदान करना है। बहुआयामी एआईओटी उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला प्रस्तुत करने से हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। रियलमी स्मार्ट टीवी की पहली जनरेशन को अपार सफलता मिली, जिससे हमें 55 ईंच, 4के स्मार्ट टीवी दुनिया की पहली एसलेड टेक्नाॅलाॅजी के साथ प्रस्तुत करने के लिए आत्मविश्वास मिला। रियलमी 7 सीरीज़ ने मिड रेंज सेगमेंट में हमारी मजबूत स्थिति को पुनः स्थापित किया है और श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ क्वाड कैमरा एवं डिस्प्ले के साथ रियलमी 7आई एवं रियलमी 7प्रो सन किस्ड एडिशन का लाॅन्च फैंस को और ज्यादा आकर्षित करेगा। हम हर भारतीय को स्मार्ट, फ्री, ट्रेंडसेटिंग एवं कनेक्टेड लाईफस्टाईल प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्ठ टेक्नाॅलाॅजी प्रदान करने के अपने उद्देश्य के साथ काम करते हैं और हमारे आडियो पोर्टफोलियो एवं स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स की प्रो रेंज हमारे इसी उद्देश्य को प्रदर्शित करती है।’’


रियलमी स्मार्ट टीवी एसलेड 4के 55’’ फ्लैगशिप सिनेमेटिक व्यूईंग का अनुभव एवं ट्रेंडसेटिंग एसलेड टेक्नाॅलाॅजी प्रदान करता है। यह एसपीडी टेक्नाॅलाॅजी के चीफ साईंटिस्ट, जाॅन रूयमंस के सहयोग से विकसित हुआ है। यह 108 प्रतिशत एनटीएससी वाईड कलर गेमट एवं क्रोमा बूस्ट इंजन के साथ ट्रू सिनेमेटिक अनुभव प्रस्तुत करता है। इस स्मार्ट टीवी में सात डिस्प्ले मोड, प्रीमियम आडियो क्रेडेंशियल्स, डाॅल्बी आडियो के साथ 24 वाॅट के क्वाड स्टीरियो स्पीकर एवं एक शक्तिशाली 64-बिट मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर है। प्रीमियम बेज़ेललेस डिज़ाईन के साथ आर्टिस्टिक बेंचमार्क का निर्माण करते हुए रियलमी स्मार्ट टीवी एसलेड 4के 55’’ लेटेस्ट एन्ड्राॅयड 9.0 वर्ज़न पर चलते हुए प्राईम वीडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, गूगल प्ले के अनलिमिटेड स्मार्ट कंटेंट एवं स्मार्ट होम कंट्रोल सेंटर की एक्सेस प्रदान करता है। इसक मूल्य 42,999 रु. है। यह लेटेस्ट स्मार्ट टीवी टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाईट सर्टिफिकेशन द्वारा सर्टिफाईड है। इसलिए दर्शक लंबे समय तक बिना चिंता कि विज़्युअल अनुभव का आनंद ले सकते हैं। फेस्टिव फस्र्ट सेल आफर के लिए इसका मूल्य 39,999 रु. होगा।


रियलमी ने रियलमी 100 वाॅट साउंडबार प्रस्तुत किया, जिसमें चार स्पीकर हैं। इसमें 2 फुल रेंज स्पीकर और 2 ट्वीटर हैं, जो 60 वाॅट का आउटपुट देते हैं। इसके साथ इसमें 40 वाॅट का सबवूफर है, जो टीवी देखने के अनुभव को सिनेमेटिक आडियो के अनुभव में बदल देता है। साउंड बार टीवी की साउंड को 200 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। इसका मूल्य 6,999 रु. है।


टीडब्लूएस ईयरफोन सीरीज़ में नया मापदंड स्थापित करते हुए रियलमी ने फ्लैगशिप रियलमी बड्स एयर प्रो प्रस्तुत किया। यह 35 डेसिबल तक एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन (एएनसी), गेमिंग मोड में 94एमएस की सुपर लो-लेटेंसी, तथा एएनसी आन होने पर 20 घंटों के प्लेबैक के साथ आता है। बड्स एयरप्रो में रियलमी की कस्टमाईज़्ड एस1 हाई परफाॅर्मेंस न्वाईज़ कैंसेलेशन चिप है, जो कम पाॅवर में सबसे शक्तिशाली न्वाईज़ कैंसेलेशन इफेक्ट की गारंटी देती है। 10 मिमी. बेस बूस्ट ड्राईवर के साथ काॅल के लिए ड्युअल माईक न्वाईज़ कैंसेलेशन, ईएनसी न्वाईज़ कैंसेलिंग एलगोरिद्म, इंस्टैंट आटो कनेक्ट एवं गूगल फास्ट पेयर, 48.8 ग्राम अल्ट्रा-लाईट बाॅडी के साथ रियलमी बड्स एयर प्रो सोल व्हाईट एवं राॅक ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है और इसका मूल्य 4,999 रु. है। फेस्टिव फस्र्ट सेल आफर के लिए इसका मूल्य 4,499 रु. होगा।


रियलमी ने 35 डेसिबल के अधिकतम न्वाईज़ रिडक्शन एवं एक्टिव न्वाईज़ कैंसेलेशन के साथ बड्स वायरलेस प्रो भी प्रस्तुत किया। इसमें न्वाईज़ कैंसेलेशन म्यूज़िक प्लेबैक तक सीमित नहीं, बल्कि यह काॅलिंग के लिए भी काम करता है। यह पार्टी यलो एवं डिस्को ग्रीन कलर्स में उपलब्ध है। रियलमी बड्स वायरलेस प्रो में 13.6 मिमी. का बेस बूस्ट ड्राईवर, सोनी एलडीएसी हाई रिज़ाॅल्यूशन आडियो +119एमएस सुपर लो लेटेंसी गेमिंग मोड, मैग्नेटिक इंस्टैंट कनेक्ट्स-33ग्राम अल्ट्रा लाईट बाॅडी एवं लंबी चलने वाली बैटरी लाईफ है। रियलमी बड्स वायरलेस प्रो का मूल्य 3,999 रु. होगा। फेस्टिव फस्र्ट सेल आफर के लिए इसका मूल्य 2,999 रु. होगा।


Popular posts