हीरो के साथ मिलकर इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स के छठे सीजन की घोषणा
नई दिल्ली: इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स भारत के 11 शहरों में जाने के लिये तैयार 'रॉक एंड लोल'(ROCK & LOL) का छठा सीजन प्रस्तुत करते हुए गर्वान्वित है। इस टूर की शुरूआत 24 नवंबर 2019 को गुवाहाटी से होगी। इस नये कॉन्सेप्ट के जरिये दर्शक 'मेन विल बी मेन' के वास्तविक क्षणों का आनंद लेंगे, जहाँ हास्य की भारी खुराक के साथ ऊर्जावान सजीव संगीत होगा, जो इसे एक यादगार रात का संपूर्ण गंतव्य बनाएगा। सुपरहिट नाइट्स में कुछ सबसे अधिक प्रतिभावान संगीतकार और हास्य कलाकार प्रदर्शन करेंगे और इन दोनों के मिलन को देखकर दर्शक रॉक 'एन' लोल' कहेंगे।
सीजन 6 के कलाकार हैं- विशाल-शेखर, सुनील ग्रोवर, जस्सी गिल, जुबीन गर्ग, बी प्राक और केके-मोहन, जो सजीव मनोरंजन का नया मापदंड निर्मित करने के लिये तैयार हैं। गुवाहाटी से शुरू होकर यह टूर जोरहट (30 नवंबर 2019), आसनसोल (1 दिसंबर 2019), डिब्रूगढ़ (8 दिसंबर 2019), जयपुर (14 दिसंबर 2019), बैंगलोर (11 जनवरी 2020), कोलकाता (12 जनवरी 2020), अंबाला (19 जनवरी 2020), मैंगलोर (1 फरवरी 2020), हैदराबाद (8 फरवरी 2020) और अंत में विजाग (15 फरवरी 2020) में पहुँचेगा।
नये सीजन की घोषणा करते हुए पर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर कार्तित मोहिन्द्रा ने कहा, ''इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स ऐसे अनुभव देता है, जहाँ पुरूष अंततः विश्राम करते हैं और खुद को ऐसी शाम में डूबा देते हैं, जिसमें वे अपने नजदीकी दोस्तों के साथ अपने शौक का मजा लेते हैं। इस वर्ष दर्शकों के साथ हमारा जुड़ाव बेहतर होगा, क्योंकि उन्हें हास्य और संगीत पसंद हैं। ऐसे अद्भुत मनोरंजनकर्ताओं के साथ हम इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स को पहले से कहीं बड़े और आकर्षक स्वरूप में प्रस्तुत करने के लिये तैयार हैं।''
इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स के पिछले सीजन में थिरकने पर मजबूर करने वाले गीतों की मलिका नेहा कक्कड़ ने 7 शहरों में प्रस्तुति दी थी, जहाँ 100,000 से अधिक दर्शक इम्पीरियल ब्लू सुपरहिट नाइट्स में उपस्थित हुए थे और उन्हें यादगार अनुभव मिला।