OPPO ने AI ट्रिपल कैमरा के साथ A15 लॉन्च किया

OPPO ने बजट-फ्रेंडली सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत की; 6. 52* की विशाल स्क्रीन और AI ट्रिपल कैमरा के साथ A15 लॉन्च किया


       


नयी दिल्ली : किफायती सेगमेंट में प्रौद्योगिकी की अभिनवता के साथ अग्रणी ग्लोबल स्मार्ट डिवाईस ब्रांड, OPPO ने आज भारत में A15 का लॉन्च किया, हाल ही में प्रस्तुत किए गए A53 की अपार सफलता के बाद ओप्पो का उद्देश्य A15 के लॉन्च के साथ प्रतिष्ठित 'A' सीरीज़ में अपनी स्थिति को मजबूत करना है। A15 इस सेगमेंट में बेहतरीन विशेषताएं प्रदान करेगा। 3D कर्ल्ड बॉडी डिजाईन के साथ निर्मित इस डिवाईस में AI ट्रिपल कैमरा सेटअप, 6. 52-इंच की वॉटरड्रॉप स्क्रीन और 4230mAh की विशाल बैटरी है। यह डिवाईस 3GB-32GB वैरिएंट में 10,990 रु. में मिलेगी। OPPO A15 उन ग्राहकों के लिए डिजाईन किया गया है, जो बड़ी स्क्रीन के साथ कैमरा अपग्रेड चाहते हैं, ताकि वो किफायती सेगमेंट में कंटेंट देखने का रोचक अनुभव प्राप्त कर सकें। इसमें MediaTek Helio P35 ऑक्टाकोर चिपसेट है। यह डिवाईस शक्तिशाली परफॉर्मेंस प्रदान करती है और यूजर्स बिना किसी लैग के गेम्स खेल सकते हैं और आंखों पर बिना तनाव के वीडियो देख सकते हैं 


                         


एआई ट्रिपल कैमरा एवं एआई ब्यूटीफिकेशन के साथ स्टाईलिश क्षणों को कैप्चर करें : इसमें एआई ट्रिपल कैमरा एवं इंटेलिजेंट ब्यूटीफिकेशन एलगोरिद्म है OPPO A15 अपने 13MP के मुख्य कैमरा द्वारा जीवन के सर्वश्रेष्ठ क्षणों को कैप्चर कर सकता है इसमें क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2MP का मैक्रो लेंस है, जो 4 सेमी. नजदीक से भी बेहतरीन फोटो ले सकता है। पोर्टेट फोटो में ज्यादा डेप्थ देने के लिए इसमें 2MP का डेप्थ कैमरा है, जो बैकग्राउंड में प्राकृतिक बोके इफेक्ट का समावेश करता है


रोजमर्रा के क्षणों को कैप्चर करने के लिए OPPO A15 में बहुउपयोगी विकल्प हैं, जैसे एचडीआर फ्रीज़ कम रोशनी में या फिर पीछे की ओर तेज रोशनी होने पर भी स्पष्ट पोर्टेट ले सकता है। इसका मतलब है कि सूर्यास्त के दौरान भी बैकग्राउंड का हर विवरण स्पष्ट दिखाई देगा इस डिवाईस में पोर्टेट बोके मोड है, जो प्राकृतिक बोके बैकग्राउंड उत्पन्न कर छ: अद्वितीय पोर्टेट फिल्टर का उपयोग कर सकता है डैजल कलर एवं एआई सीन रिकग्निशन के साथ OPPO A15 AI सीन इन्हें समेंट प्रस्तुत करता है, जो 21 अलग-अलग तरह के लैंडस्केप एवं मनभावन दृश्यों की खूबसूरती बढ़ा सकता है। इसके अलावा पुनः ऑप्टिमाईज़ किए गए फ्रंट व रियर फिल्टर 15 स्टाईलिश फोटो फिल्टर एवं 10 बेहतरीन वीडियो फिल्टर प्रस्तुत करते हैं। OPPO A15 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और टेलरमेड विशेषताएं हैं, जो एआई ब्यूटीफिकेशन के साथ प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाने के विकल्प प्रदान करती हैं। एआई ब्यूटीफिकेशन मोड अनेक फेशियल फीचर्स एवं विभिन्न तरह की स्किन टोंस को स्मूथ करता है।


6. 52” की विशाल स्क्रीन और स्लीक डिज़ाईन के साथ स्मूथ व इमर्सिव अनुभव : OPPO A15 में 6.52 इंच की वॉटरड्रॉप स्क्रीन है। व्यूईंग के ज्यादा रोचक अनुभव के लिए इसमें 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात है। इस डिवाईस में 1600 x 720 रिजाल्यूशन की एचडी+ स्क्रीन है इसके अलावा आपकी आंखों को आराम देने के लिए इसमें आई कम्फर्ट फिल्टर्स हैं, जो ब्लू लाईट को फिल्टर कर आपकी आंखों पर पड़ने वाले तनाव को कम करते हैं। इसकी मोटाई 7.9 मिमी. है। OPPO A15 में 3डी कर्ल्ड बॉडी डिजाईन है, जिसके कारण इसे हाथ में रखना आसान है। इसकी 3D कोटिंग मैट एवं ग्लॉसी टैक्सचर के साथ इसके स्लीक लुक को बेहतर बनाती है OPPO A15 दो बेहतरीन और आकर्षक रंगों – डाईनामिक ब्लैक एवं मिस्ट्री ब्लू में आएगा।


4230mAh की विशाल बैटरी के साथ भरोसेमंद परफॉर्मेंस : OPPO A15 में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए 3GB RAM है। इसमें 32GB का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है इस डिवाईस में मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जो शक्तिशाली बैटरी बैकअप के साथ स्मूथ, प्रभावशाली व भरोसेमंद परफॉर्मेंस प्रदान करता है।


OPPO A15 में मैमोरी डिफ़ैगमेंटेशन 2.0 है, जो सिस्टम स्तर पर ऑप्टिमाईजेशन कर मैमोरी फ़ैगमेंटेशन को कम करता है तथा फोन की परफॉर्मेंस में 5 प्रतिशत का सुधार कर देता है। इसके अलावा, इस डिवाईस में हाईपरबूस्ट 2.1 है, जो फ्रेमबूस्ट और टचबूस्ट के साथ मिलकर गेमिंग का ज्यादा स्मूथ व रिस्पॉन्सिव अनुभव प्रदान करता है हाईपरबूस्ट 2.1 फ्रेम दर को ऑप्टिमाईज कर कम लैग के साथ ज्यादा स्थिर व इन-गेम ग्राफिक्स प्रदान करता है तथा गेम की बेहतर फ्लुएंसी के लिए टच रिस्पॉन्स में सुधार करता है। 


इसमें 4230mAh की विशाल बैटरी है। ए15 की जबरदस्त बैटरी क्षमता के साथ यह केवल एक बार चार्ज करके पूरा दिन चलता है। इसके अलावा OPPO A15 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक टेक्नॉलॉजी द्वारा आप अपनी उंगली या फिर चेहरे का उपयोग कर इसे आसानी से अनलॉक कर सकते हैं।


लेटेस्ट Coloros 7.2 के साथ स्पीड का अनुभव पाएं :  OPPO A15 में लेटेस्ट Coloros 7.2 है, जो अनेक सुविधाजनक फीचर्स प्रदान करता है। इसमें डार्क मोड ज्यादा समझदार इंटरफेस के लिए अपग्रेडेड कलर कॉन्ट्रैस्ट प्रदान करता है स्मार्टफोन पर 3-फिंगर स्क्रॉलिंग स्क्रीनशॉट हॉरिजंटल मोड एवं पीडीएफ डॉक्युमेंट्स, दोनों को सपोर्ट करता है और आप तीन उंगलियों को स्क्रीन पर स्क्रॉल करके आसानी से स्क्रीनशॉट कैप्चर कर सकते हैं। आईकन पुल-डाउन गेस्चर फीचर होम स्क्रीन पर उंगली की पहुंच के अंदर स्थित सभी ऐप्स को संकुचित कर देता है, जिससे आपको जरूरी जानकारी की तीव्र एक्सेस मिलती है दोस्तों के साथ मिलने पर म्यूज़िक पार्टी के लिए आप एक ही लैन कनेक्शन द्वारा अपने व अपने दोस्त के फोन पर एक साथ म्यूजिक चलाकर अपनी पार्टी को और ज्यादा मजेदार बना सकते हैं।


OPPO A15 दो कलर वैरिएंट्स :  डाईनामिक ब्लैक एवं मिस्ट्री ब्लू में 10,990 रु. में मिलेगा। यह डिवाईस जल्द ही बाजार में उपलब्ध हो जाएगी