निप्पॉन पेंट ने a+ लांच किया

निप्पॉन पेंट ने a+ लांच किया,आर्किटेक्ट्स, डिजाइनर और उपभोक्ताओं के लिए एक अनूठा सॉल्यूशन स्टोर


नयी दिल्ली : निप्सी ग्रुप का हिस्सा निप्पॉन पेंट इंडिया ने अनूठे डिजाइन सॉल्यूशंस के लिए भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए एक संपूर्ण पारितंत्र आज पेश किया। आर्किटेक्ट और डिजाइनरों के लिए एक वन क्लिक सेवा से a+ अद्भुत समाधान सुगम करायेगा। a+ ब्रांड डिजाइन सेवाएं, उत्पाद समाधान और पूर्ण टर्नकी परियोजना क्रियान्वयन सेवाएं उपलब्ध कराएगा। इस अनूठी पेशकश के साथ निप्पॉन पेंट इंडिया ने अभी तक अनछुए इस बाजार में अपने के लिए एक खास जगह बनाने का लक्ष्य रखा है। आत्मनिर्भर भारत और स्टार्ट अप इंडिया के लिए अपनी प्रतिबद्धता का एहसास करने के लिए लक्ष्य के साथ निप्पॉन पेंट इंडिया ने a+ ब्रांड के तहत युवा और उपक्रमी भारतीयों का मार्गदर्शन करने की योजना बनाई है और कंपनी ने पहले दौर में 'ब्रेन्स ऑन वॉल्स' और 'स्पेसियक्स' के साथ गठबंधन किया है।


a+ कार्यक्रम के तहत निप्पॉन पेंट इंडिया देशभर में जीवंत और अद्भुत डिजाइन एवं क्रियान्वयन सॉल्यूशंस लाने के उद्देश्य से पूरे भारत से 500 अग्रणी आर्किटेक्ट और डिजाइनरों के साथ गठबंधन करेगी। पूरे भारत में फैले व्यापक डीलर नेटवर्क और 2000 से अधिक पेंटिंग ठेकेदारों के मजबूत समुदाय के साथ निप्पॉन पेंट ने अपने वुडआर्ट के साथ ही नयी पहल a+ के जरिये उभरते भारतीय उपभोक्ताओं के लिए इस बाजार में एक खास जगह बनाने का लक्ष्य रखा है। इस नयी कारोबारी इकाई के लिए अगले कुछ वर्षों में 100 करोड़ रूपये से अधिक के कारोबार का लक्ष्य है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण देशभर में हजारों उपभोक्ताओं के चेहरे पर मुस्कान लाना और उन्हें संतुष्ट करना हैसाथ ही निप्पॉन पेंट की कोशिश आर्किटेक्ट, डिजाइनरों, ठेकेदारों पेंट डीलरों, स्टार्टअप्स और इस पारितंत्र के अन्य सदस्यों के लिए पसंद का साझीदार बनने की है


इस प्लेटफॉर्म की लांचिंग की घोषणा करते हुए निप्पॉन पेंट इंडिया के अध्यक्ष (ऑटोमोटिव रिफिनिशेज एंड वुड कोटिंग) श्री शरद मल्होत्रा ने कहा, "a+ एक अनूठा साझीदारी प्लेटफॉर्म है जहां हम इंटीरियर जगहों के लिए गजब की फिनिश के लिए आर्किटेक्ट, डिजाइनरों और उपभोक्ताओं के साथ मिलकर सृजन और गठबंधन करते हैं। इस प्लेटफॉर्म के तहत हम अवधारणा से लेकर सृजन तक समग्र समाधान उपलब्ध कराएंगे। निप्पॉन पेंट की अनूठी भावना के आधार पर हम सर्वोत्तम कोटिंग टेक्नोलॉजी, डिजाइन समाधान और सपोर्ट सिस्टम ला रहे हैं और भारतीय स्टार्ट-अप्स को अपने साथ शामिल कर a+ ऐसे टिकाऊ डिजाइन समाधान की पेशकश करेगा जो सौंदर्य के लिहाज से अद्भुत हों और ग्राहकों के लिए खुशनुमा माहौल का सृजन करें।”


निप्पॉन पेंट इंडिया के उपाध्यक्ष (वुड कोटिंग एवं a+)  हितेश शाह ने कहा, “a+ के तहत हम वुड कोटिंग सॉल्यूशंस की हमारी अनूठी और उन्नत एग्रिगेशनः वुड आर्ट बाय निप्पॉन पेंट की भी पेशकश कर रहे हैं। वुडआर्ट भारत में निर्मित, भारत के लिए निर्मित और पूरे देश में उपलब्ध उत्पादों के जरिये बेहतरीन फिनिश उपलब्ध कराता हैवुडआर्ट पारदर्शी और रंगबिरंगी फिनिश उपलब्ध कराने के लिए सर्वोत्तम वुड कोटिंग उत्पाद और समाधान उपलब्ध कराता है जो कलात्मक होने के साथ ही वैज्ञानिक भी हैं। इसके अलावा, वुड आर्ट ग्लास, मेटल, प्लास्टिक, मार्बल जैसी अन्य सतहों में भी कारगर है। ये सभी फिनिशेज़ और a+ की डिजाइन की अवधारणा हमारे आर्किटेक्ट, डिजाइनरों और उपभोक्ताओं के लिए महज एक क्लिक पर उपलब्ध होगी।”


ब्रेन्स ऑन वॉल्स के सह संस्थापक श्री प्रकाश मिश्रा ने कहा, "हम निप्पॉन पेंट के साथ a+ गठबंधन का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं। यह गठबंधन घर की साज सज्जा और लाइफस्टाइल सेगमेंट में एक जबरदस्त उछाल लाने जा रहा हैहमारा मानना है कि हर घर, हर परिवार की अपनी एक कहानी है और उनके आसपास की डिजाइन अनूठी होनी चाहिए जो उनके मूड, स्टाइल और नजरिये को परिलक्षित करे और a+ एक ऐसे फायदे के साथ आया है जहां आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनिंग बिरादरी हमारी अवधारणा का उपयोग कर सकती है और अवधारणा से लेकर सृजन तक एंड टु एंड डिजाइन समाधान उपलब्ध करा सकती है।"


स्पेसियक्स के संस्थापक श्री मृणाल दूबे ने इस अवसर पर कहा, “स्पेसियक्स का विजन वह सबकुछ हासिल करने का है जो वह तय करती है और उसका जोर आर्किटेक्ट के लिए अनुभव पर जोर देना, लोगों को कला से वाकिफ कराना और उनके जीवन में सौंदर्य लाना है जिससे भावी परियोजनाएं सिरे चढ़ाई जा सकें। इस तरह के विलय के बारे में भारत में पहले कभी नहीं सुना गया। निप्पॉन पेंट के वुडआर्ट के साथ जुड़ना स्पेसियक्स के लिए प्रतिष्ठापूर्ण क्षण है और हम ऊंचे लक्ष्य तक पहुंचने को प्रयासरत हैं।”


निप्पॉन पेंट इंडिया ऑटोमोटिव रिफिनिश, औद्योगिक एवं सजावटी क्षेत्र के लिए उच्च गुणवत्ता के पेंट्स का अग्रणी उत्पादक हैनिप्पॉन पेंट इंडिया, निप्सी ग्रुप का हिस्सा है जोकि निप्पॉन पेंट जापान की अनुषंगी है निप्पॉन पेंट जापान एशिया प्रशांत में सबसे बड़ा कोटिंग समूह है और कारोबार के लिहाज से यह विश्व में चौथा सबसे बड़ा समूह है।