लाइकी ने सलमान खान फिल्म्स के साथ डिजिटल पार्टनर के रूप में #HudHudDabanggChallenge लॉन्च किया
नई दिल्ली : सिंगापुर आधारित बीगो टेक्नोलाजी की ओर से अग्रणी विश्वस्तरीय शार्ट वीडियो क्रिएशन प्लेटफार्म लाईकी ने डिजिटल पार्टनर के रूप में दबंग 3 को प्रमोट करने के लिए सलमान खान फिलम्स के साथ हाथ मिलाया हैं। दबंग-3 सलमान की उन फिल्मों में से एक है, जिसका सलमान खान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तमाम रेकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद की जा रही है। लाइकी यूजर्स एसकेएफ आधिकारिक लाइकी अकाउंट और दूसरे सोशल प्रोफाइल से इस फिल्म से जुड़े चैलेंज, #HudHudDabanggChallenge में हिस्सा ले सकेंगे। यूजर्स को इस चैलेंज में हिस्सा लेकर दबंग-3 के सितारों, सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा से बातचीत करने और फिल्म के प्रमुख कलाकारों को सपोर्ट करने का बेहतरीन मौका मिलेगा।
20 दिसंबर 2019 को दबंग-3 सिनेमा हॉल में रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म चार भारतीय भाषाओं, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होगी। फिल्म का टाइटल ट्रैक और सुपरहिट फिल्म विडियो हुड हुड दबंग 14 नवंबर को रिलीज किया गया। फिल्म से जुड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यूजर्स को शानदार डांस विडियो बनाने होंगे और नए रिलीज हुए टाइटल ट्रैक के साथ लिप-सिंक करना होगा। इस कैंपेन के हिस्से के तौर पर दबंग-3 से अपना कैरियर शुरू कर रही साईं मांजरेकर भी टॉप 5 लाइकी यूजर्स को मनोरंजक विडियो बनाने में सहयोग करेंगी।
सलमान खान फिलम्स की मार्केटिंग हेड मिस अपर्णा देसाई ने कहा, लाइकी ऐप का “दबंग-3 के डिजिटल पार्टनर के रूप में सहयोग बहुत ही सराहनीय है। लाइकी दिलचस्प मैजिकल इफेक्ट क्रिएट करने और स्टिकर्स बनाने के लिए जाना-पहचाना नाम हैं। दबंग-3 के लिए लाइकी वाकई कुछ ऐसा करिश्मा कर रही है, जिससे यूजर्स फिल्म से अपने को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। हमें लाइकी ऐप पर हुड हुड दबंग चैलेंज के लिए काफी अच्छा रेस्पांस मिला है। यूजर्स कुछ नए और दिलचस्प वीडियो शेयर कर रहे हैं।“
एक प्रमुख शॉर्ट विडियो प्लेटफॉर्म के तौर पर लाइकी एसकेएफ की टीम के लिए अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने के आयामों को नया विस्तार देगी। लाइकी नौजवानों के बीच फिल्म का क्रेज, दिलचस्पी और उत्साह बढ़ाने में भी एसकेएफ को सहयोग देगी। बॉलीवुड फिल्मों से काफी जल्दी जुड़ने वाले भारतीय नौजवानों को शानदार कॉन्टेंट मुहैया कराने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए लाइकी कई कंपनियों से सहयोग कर रही है।
लाइकी हिंदी, तमिल, मराठी, तेलुगु, गुजराती, बंगाली, कन्नड़ मलयालम और पंजाबी जैसी अलग-अलग भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं। नो मैटर वेयर आई ऐम #IAMINDIAN' कैंपेन के दौरान भारत का झंडा तिरंगा लहराते हुए सबसे बड़ा ऑनलाइन विडियो एलबम बनाने के लिए लाइकी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड दर्ज किया जा चुका है। इस अभियान में भारत का 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाने में 1 लाख से ज्यादा भारतीयों ने साझेदारी की थी।