नए वीवो यू 20 के साथ पाएं अनस्टाॅपेबल परफोर्मेन्स
नई दिल्ली विश्वस्तरीय आधुनिक स्मार्टफोन ब्राण्ड वीवो ने आज अपने यू-सीरीज़ पोर्टफोलियो में पावर पैक्ड एडीशन- यू 20 के लाॅन्च की घोषणा की है। यू10 के सफल लाॅन्च के बाद यह यू-सीरीज़ में कंपनी की दूसरी पेशकश है जिसे खास तौर आज की कभी न रूकने वाली पीढ़ी के लिए डिज़ाइन किया गया है। यू20 आधुनिक पीढ़ी के क्वालकोम स्नैपड्रैगन 675 और चैथी पीढ़ी के क्रायो सीपीयू और छठी पीढ़ी के एड्रिनो जीपीयू से युक्त है। यह अपने सेगमेन्ट में सर्वश्रेष्ठ 5000उ।ी बैटरी और 18ॅ फास्ट चार्जर के साथ आता है। डिवाइस दो वेरिएन्ट्स 4ळठ ़ 64ळठ और 6ळठ ़64ळठ में दो आकर्षक रंगों- रेसिंग ब्लैक और ब्लेज़ ब्लू में क्रमशः रु 10990 और रु 11990 की कीमत पर उपलब्ध होगी। डिवाइस भारत में 28 नवम्बर दोपहर 12 बजे से एमज़ाॅन डाॅट इन और वीवो इण्डिया ई-स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होगी।
यू 20 अनस्टाॅपेबल परफोर्मेन्स, शानदार डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा तथा सर्वश्रेष्ठ 5000उ।ी बैटरी और 18ॅ फास्ट चार्जर के साथ आता है। नए क्वालकोम स्नैपड्रैगन 675।प्म् आॅक्टा कोर प्रोसेसर पर चलने वाली डिवाइस 2ण्0ळभ््र तक की क्षमता के साथ सहज अनुभव प्रदान करती है। डिवाइस 16 एमपी सेल्फी कैमरा और बैक में एक एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप 16डच् सोनी प्डग्499 ;प्राइमरी़नाईट मोडद्ध ़ 8डच् ;सुपर वाईड एंगलद्ध ़2डच् ;सुपर मैक्रोद्ध के साथ आती है।
उपभोक्ता वीवो यू20 की खरीद पर आकर्षक आफर्स का लाभ भी उठा सकते हैं, इनमें शामिल हैंः
* प्रीपेड आर्डर पर रु 1000 की छूट * छह महीने तक के लिए नो कोस्ट ईएमआई * रु 6000 तक के जियो फायदे
सभी डिवाइसेज़ की तरह यू20 भी वीवो की 'मेक इन इण्डिया' प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जिसका निर्माण वीवो की ग्रेटर नोएडा युनिट में किया जाएगा।
लाॅन्च के अवसर पर निपुण मारया, डायरेक्टर- ब्राण्ड स्टैटेजी, वीवो इण्डिया ने कहा, ''भारत में यू 10 के लिए मिली शानदार प्रतिक्रया के बाद हमें यू सीरीज़ पोर्टफोलियो में अपनी दूसरी पेशकश का ऐलान करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। वीवो यू20 उतकृष्ट अनुभव प्रदान करेगा। नया अनस्टाॅपेबल परफोर्मर 12000 से कम कीमत की श्रेणी में अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स पेश करेगा, जो भारतीय उपभोक्ताओं को खूब लुभाएंगे।''
निशांत सरदाना, कैटेगरी लीडर- मोबाइल फोन्स, एमज़ाॅन इण्डिया ने कहा '' वीवो यू 10 की सफलता के बाद हमें खुशी है कि हम वीवो के साथ साझेदारी में नया यू20 लेकर आए हैं हमें उम्मीद है कि आधुनिक उपभोक्ता एमज़ाॅन डाॅट इन पर यू-सीरीज़ र्पोअफोलियो की दूसरी डिवाइस को खूब पसंद करेंगे।''
क्वालकोम स्नैपड्रैगन 675 एआईई के साथ अनस्टाॅपेबल परफोर्मन्स
नया वीवो यू20 आधुनिक पीढ़ी के क्वालकोम स्नैपड्रैगन 675 और चैथी पीढ़ी के क्रायो सीपीयू और छठी पीढ़ी के एड्रिनो जीपीयू के साथ मल्टी टास्किंग और पावरफुल गेमिंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है। एसडीएम 675 के साथ यू20 फास्ट LPDDR4X RAM और UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर का एंटूटू स्कोर 2 लाख से अधिक है, इस तरह ये उपभोक्ताओं को अनस्टाॅपेबल परफोर्मेन्स प्रदान करता है।