रियलमी ने एक्स2 प्रो और 48 मेगापिक्सल का क्वाडकैमरा फोन रियलमी 5एस लाॅन्च किया

रियलमी ने भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन, एक्स2 प्रो और 48 मेगापिक्सल का क्वाडकैमरा फोन रियलमी 5एस लाॅन्च किया

नई दिल्लीः एक बड़ी छलांग लगाते हुए भारत में नं. 1 क्वालिटी एवं सबसे तेजी से बढ़ते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने अपने बहुप्रतीक्षित, अल्टीमेट फ्लैगशिप स्मार्टफोन - रियलमी एक्स2 प्रो का अनावरण किया। यह इस विकसित होते हुए युवा ब्रांड द्वारा पहला प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। रियलमी एक्स2 प्रो में भारत का सबसे तेज 50 वाॅट का सुपर वूक फ्लैश चार्ज (35 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज) और अब तक का सबसे तेज स्नैपड्रैगन प्रोसेसर - स्नैपड्रैगन 855$ है। रियलमी एक्स2 प्रो 2 रंगों के वैरिएंट - नेप्च्यून ब्लू और लुनार व्हाईट में उपलब्ध है। कंपनी एक रेड ब्रिक एवं काॅन्क्रीट कलर मास्टर एडिशन भी लेकर आ रही है, जो मशहूर डिज़ाईनर नाओतो फुकासावा द्वारा डिज़ाईन किया गया है। यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट्स: 8$128 जीबी में 29,999 रु. में और 12$256 जीबी में 33,999 रु. में उपलब्ध होगा और 26 नवंबर, 2019 से बिकना प्रारंभ हो जाएगा। रेड ब्रिक एवं काॅन्क्रीट का मास्टर एडिशन 12$256 जीबी वैरिएंट में 34,999 रु. में मिलेगा।
रियलमी ने आज अपग्रेडेड रियलमी 5एस का लाॅन्च भी किया। आॅल न्यू रियलमी 5एस में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा है और यह 5000 एमएएच की बैटरी के साथ अपग्रेडेड पाॅवरहाउस स्मार्टफोन है। यह ग्राहकों को एंटरटेनमेंट का एक्स्ट्रा-लाँग अनुभव प्रदान करेगा। यह क्रिस्टल रेड, क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर्स में 2 वैरिएंट्स - 4$64 जीबी 9,999 रु. में और 4$128 जीबी 10,999 रु. में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 29 नवंबर, 2019 से फ्लिपकार्ट.काॅम और रियलमी.काॅम/इन पर मिलेगा।
रियलमी एक्स2 प्रो की भारी मांग के अनुमान से ब्रांड ने अपने पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए आमंत्रण आधारित सेल प्रस्तुत की है। रियलमी एक्स2 प्रो खरीदने के इच्छुक फैंस 21 नवंबर से 23 नवंबर, 2019 के बीच रियलमी.काॅम और फ्लिपकार्ट.काॅम पर दोपहर 12 बजे से आमंत्रण प्राप्त कर सकेंगे, जिसके बाद वो 26 नवंबर, 2019 को स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। पहला रियलमी एक्स2 प्रो खरीदने वाले ग्राहकों को निशुल्क रियलमी बड्स वायरलेस मिलेगा और वो 6 महीनों तक की नो काॅस्ट ईएमआई का लाभ भी ले सकेंगे। यूज़र्स को अल्टीमेट फ्लैगशिप अनुभव देने के लिए रियलमी ने रियलमी.काॅम पर पहले 10,000 ग्राहकों के लिए रिटर्न आॅफर प्रस्तुत किया है। यदि वो अपने स्मार्टफोन से संतुष्ट नहीं हैं, तो ये ग्राहक खरीद के 7 दिनों के अंदर डिवाईस को लौटा सकेंगे और उनसे इसके लिए कोई प्रश्न भी नहीं पूछा जाएगा।
उल्लेखनीय उत्पादों से बाजार में निरंतर हलचल मचाते हुए रियलमी इंडिया के सीईओ, श्री माधव शेठ ने कहा, ''हम अपने समझदार रियलमी ग्राहकों के लिए रियलमी एक्स2 प्रो प्रस्तुत करके काफी उत्साहित हैं। यह देश में इस मूल्य में उपलब्ध अब तक का सबसे अच्छा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। हमने रियलमी एक्स2 प्रो द्वारा एक अल्टीमेट फ्लैगशिप प्रस्तुत किया है और इसे बाजार में 'फास्टर, बोल्डर एवं शार्पर' (ज्यादा तेज, बेहतर एवं उत्तम) स्मार्टफोन बनाया है। यह भारत का सबसे तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है, जिसमें 50 वाॅट का सुपर वूक फ्लैश चार्जर और अब तक का सर्वाधिक तेज स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। इसमें ड्युअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ बेहतर साउंड एक्सपीरियंस है और इसमें 20एक्स ज़ूम के साथ 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जो 'डेयर टू लीप' के हमारे सिद्धांत को परिभाषित करता है। हम ग्राहकों को यह अल्टीमेट फ्लैगशिप अनुभव देने के लिए तत्पर हैं।''
रियलमी 5एस के बारे में माधव शेठ ने कहा, ''हमारा रियलमी 5एस दस हजार से कम मूल्य में 48 मेगापिक्सल का सर्वश्रेष्ठ क्वाड कैम स्मार्टफोन है। हम ग्राहकों को बड़ी पिक्चर, बड़ा स्टोरेज और बड़ी बैटरी (5000 एमएएच) का अनुभव देने पर बहुत प्रसन्न हैं। हमारे रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो ग्राहकों को बहुत पसंद आए हैं और मुझे विश्वास है कि रियलमी 5एस भी बाजार में हलचल मचा देगा और हमारे ग्राहकों को कैमरा का शानदार अनुभव प्रदान करेगा।''
रियलमी एक्स2 प्रो:
मोबाईल फोन का टैक्सचर अतुलनीय है! रियलमी एक्स2प्रो ग्लास एवं मैटल से बना है और दो आकर्षक रंगों, नैप्च्यून ब्लू एवं लुनार व्हाईट के साथ शानदार विज़्युअल एवं स्पर्श का अनुभव प्रदान करता है। रियलमी एक्स2 प्रो मामूली टूट-फूट एवं स्क्रैच से सुरक्षित है, क्योंकि यह मिडिल एवं बटंस पर एलुमीनियम अलाॅय तथा बैक में एवं डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 से बना है।
इसके अलावा कव्र्ड 3डी ग्लास डिज़ाईन इसे नाजुक टैक्सचर के साथ बेहतरीन पारदर्शी फीलिंग प्रदान करता है तथा स्क्रीन से निकलने वाला प्रकाश समुद्र की लहरों पर पड़ने वाली चंद्रमा की रोशनी के तुल्य लगता है। रियलमी एक्स2 प्रो में 3डी हाॅट बेंडिंग गोरिल्ला ग्लास पर तत्वों का समावेश कर स्मूथ एवं आरामदायक ग्रिपिंग का अनुभव निर्मित किया गया है।
अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले के साथ रियल फ्लैगशिप! रियलमी एक्स2 प्रो में 90 हटर््ज़ का फ्लुड डिस्प्ले है, जो आज तक की सबसे स्मूथ स्क्रीन है। फ्रेम की दर को अन्य स्क्रींस की तुलना में 50 प्रतिशत बढ़ाया गया है और यह स्मज़ रज़िस्टैंट भी है। इसके अलावा यह आपको प्रमाणित 90 हटर््ज़ के ऊँचे फ्रेम दर मोड के साथ बिना चिंता के हैवी गेम्स खेलने में समर्थ बनाता है।
रियलमी एक्स2 प्रो में अल्ट्रा-मैसिव 6.5'' एफएचडी$ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें एचडीआर10$, डीसीआई-पी3 कलर गैमट, एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले, बिल्ट-इन नाईट मोड एवं सुपर क्लियर विज़न है, जो 1000 निट की हाई ब्राईटनेस तक पहुंचता है। 2000000ः1 का इसका अल्ट्रा-हाई काॅन्ट्रैस्ट पाॅवर कंजंप्शन में 8 प्रतिशत की कमी कर देता है। रियलमी एक्स2 प्रो को लो ब्राईटनेस स्ट्रोबोस्कोपिक एवं लो ब्लू लाईट प्रोटेक्शन के लिए टीयूवी राईनलैंड का ग्लोबल फुल केयर डिस्प्ले सर्टिफिकेशन मिला है।
तीव्र व सुरक्षित! सुपर एमोलेड डिस्प्ले के चलते रियलमी एक्स2 प्रो में जी3.0 का लेटेस्ट आॅप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर माॅड्यूल है। यह लेटेस्ट समाधान सेंसिटिविटी के क्षेत्र को दोगुना कर देता है और सिग्नल की तीव्रता 40 प्रतिशत बढ़ा देता है, जिससे औसतन 0.23 सेकंड के समय में फोन अनलाॅक हो जाता है। यह बाजार में अब तक उपलब्ध सबसे तेज फिंगरप्रिंट अनुभवों में से एक है। स्टैंडर्ड ग्रीन लाईट प्रोजेक्शंस को अपग्रेड कर इसमें फुल व्हाईट कलर स्पेक्ट्रम शामिल किया गया है। इससे ज्यादा विस्तृत माॅनिटरिंग एवं रिकग्निशन सिस्टम मिलता है, जो सुरक्षा की एक अतिरिक्त लेयर जोड़ देता है।
इसका साउंड इफेक्ट अतुलनीय है! रियलमी का पहला स्मार्टफोन, जिसमें डाॅल्बी एटमाॅस टेक्नाॅलाॅजी के साथ ड्युअल सराउंड साउंड स्पीकर हैं। रियलमी एक्स2 प्रो बिल्कुल नया सराउंड साउंड इफेक्ट निर्मित करता है। इसमें सर्टिफाईड हाई-रेज़ साउंड क्वालिटी है, जो बेहतर साउंड इफेक्ट प्रदान करती है।
स्पष्ट कैमरों के साथ रियल फ्लैगशिप - रियलमी एक्स2 प्रो में रियर में 62 मेगापिक्सल के मुख्य लेंस, 13 मेगापिक्सल के 2एक्स आॅप्टिकल ज़ूम लेंस, 8 मेगापिक्सल के 115 डिग्री सुपर वाईड एंगल एंटी डिस्टाॅर्शन लेंस और एक पोर्टेªट लेंस के साथ क्वाड कैमरा सेटअप है। 64 मेगापिक्सल के मुख्य लेंस में एफ/1.8 लार्ज अपर्चर है, जो सुपर क्लियर वल्र्ड को कैप्चर करता है एवं टेट्रा सेल 4-इन-1 पिक्सल टेक्नाॅलाॅजी का उपयोग कर पास-पास के चार पिक्सल्स को मिलाकर 1.6 माईक्रोमीटर का लार्ज पिक्सल बना देता है, जिससे यह दिन में और सुपर नाईटस्केप 2.0 के साथ रात में, यानि हर वक्त बेहतरीन पिक्चर्स ले सकता है। 8 मेगापिक्सल का सुपर वाईड एंगल/सुपर मैक्रो लेंस में 1.4 माईक्रोमीटर का लार्ज पिक्सल, 115 डिग्री सुपर वाईड एंगल एंटी डिस्टाॅर्शन लेंस है, जो भव्य व्यूज़ को आसानी से कैप्चर करता है और 2.5 सेमी. का सुपर मैक्रो लेंस शानदार अल्ट्रा-क्लोज़-रेंज पिक्चर्स प्रदान करता है। 13 मेगापिक्सल का जूम लेंस क्वालिटी खोए बिना 2एक्स आॅप्टिकल जूम, 5एक्स हाईब्रिड आॅप्टिकल जूम एवं 20 एक्स तक हाईब्रिड जूम प्राप्त कर सकता है। कलर फिल्टरिंग सिस्टम लाईट एवं शैडो को कैप्चर करता है तथा टैक्चर्स की विविध रेंज का प्रदर्शन कर आपके पोर्टेªट की खूबसूरती बढ़ाता है।
सबसे उत्तम अल्ट्रा स्टेडी! रियलमी एक्स2 प्रो के रियर कैमरा 4के इमेज़ रिज़ाॅल्यूशन वीडियो रिकाॅर्ड कर सकते हैं। इसमें नई यूआईएस सुपर एंटी-शेक एलगोरिद्म है, जो बिल्ट-इन अल्ट्रा-हाई-सेंसिटिविटी जायरोस्कोप के साथ हाथ के मूवमेंट या शेकिंग को रियल टाईम में करेक्ट कर देती है तथा प्रोफेशनल कैमरा के तुल्य फोटो कैप्चर करती है। इसके अलावा यह रियल टाईम वीडियो ब्लरिंग इफेक्ट, सुपर वाईड-एंगल वीडियो एवं 960एफपीएस स्लो मोशन वीडियो तथा कई रोचक वीडियो ले सकता है।
शक्तिशाली परफाॅर्मेंस के साथ रियल फ्लैगशिप! रियलमी एक्स2 प्रो में फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 प्लस है। इसमें 7एनएम प्रोसेस एवं एड्रिनो 640 जीपीयू है, जो प्रोसेसर को स्नैपड्रैगन 855 के मुकाबले 15 प्रतिशत ज्यादा तीव्र ग्राफिक्स रेंडरिंग प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें 3 गुना ज्यादा तीव्र एआई प्रोसेसिंग चिप और एलपीडीडीआर4एक्स फ्लैश स्टोरेज है, जो दो वैरिएंट्स, 8जीबी$128जीबी/12जीबी$256जीबी में उपलब्ध है। इसमें लेटेस्ट यूएफएस3.0 फ्लैश स्टोरेज है।
अपने गेम को अनुभव को सुपरचार्ज करें! रियलमी एक्स2 प्रो में 50 वाॅट की सुपर वूक फ्लैश चार्ज टेक्नाॅलाॅजी है, जो 4000 एमएएच की बैटरी को केवल 35 मिनट में फुल चार्ज कर देती है। यह अत्यधिक तीव्र चार्जिंग की स्पीड इंटैलिजेंट फाईव-कोर चिप सिस्टम द्वारा सुरक्षित है, जो विद्युत करेंट की रियल टाईम माॅनिटरिंग करता है। 50वाॅट का सुपर वूक फ्लैश चार्जिंग का मतलब है कि आपको चार्जिंग करने के दौरान गेमिंग को रोकने की जरूरत नहीं तथा यह पीडी एवं क्यूसी चार्जिंग के लिए सपोर्ट प्रदान करता है, जो अधिकतम 18 वाॅट की पाॅवर तक पहुंचते हैं। रियलमी एक्स2 प्रो एआई कूलिंग टेक्नाॅलाॅजी को सपोर्ट करता है, जो उन एप्लीकेशंस का अनुमान लगा लेती है, जिनका उपयोग अक्सर नहीं होता और यह उन एप्लीकेशंस को रोककर बैटरी की बचत करती है।
उच्च श्रेणी के लिए मास्टर एडिशन! नाओटो फुकासवा के 'अनकाॅन्शस डिज़ाईन' के साथ सहयोग करके रियलमी एक्स2 प्रो मास्टर एडिशन ऐतिहासिक आर्किटेक्चर मटेरियल्स - रेड ब्रिक एवं सीमेंट से प्रेरित है। सामग्री के टैक्सचर और विज़्युअल इफेक्ट को दोहराकर नाओटो एवं रियलमी ने रियलमी एक्स2 प्रो मास्टर एडिशन 'रेड ब्रिक' एवं 'काॅन्क्रीट' का निर्माण किया, जिनमें 'प्राचीन' एवं 'आधुनिक' और 'ऐतिहासिक' एवं 'फैशनेबल' का विज़न प्रभाव है।
रियलमी 5एस
तीन नए रंगों- क्रिस्टल रेड, क्रिस्टल ब्लू एवं क्रिस्टल पर्पल में उपलब्ध रियलमी 5एस में 6.5 इंच का एचडी$ मिनी ड्राॅप फुल स्क्रीन डिस्प्ले है, जो विशाल फील्ड आॅफ व्यू एवं शानदार गेमिंग, आॅडियो एवं वीडियो का अनुभव प्रदान करता है। रियलमी 5एस ने अपने डायमंड कट डिज़ाईन को होलोग्राफिक कलर एवं रिफ्लेक्टिंग टैक्सचर द्वारा बेहतर बनाया है। इसमें एआई क्वाड कैमरा सेट-अप - 119 डिग्री अल्ट्रा-वाईड एंगल लेंस (8मेगापिक्सल), मुख्य कैमरा (48 मेगापिक्सल), पोर्टेªट लेंस (2 मेगापिक्सल) एवं अल्ट्रा-मैक्रो लेंस (2 मेगापिक्सल) तथा एआई फ्रंट कैमरा (13 मेगापिक्सल) के साथ ब्रांड-न्यू इमेज का अनुभव है। 5000 एमएएच की विशाल बैटरी एंटरटेनमेंट का एक्स्ट्रा लाँग अनुभव प्रदान करती है। रियलमी 5एस एन्ड्राॅयड 9.0 कलर ओएस 6.1 आॅपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह 2 वैरिएंट्स 4$64 जीबी में 9,999 रु. में तथा 4$128जीबी में 10,999 रु. में मिलेगा।
रियलमी एक्स2 प्रो की पहली सेल 26 नवंबर को तथा रियलमी 5एस की सेल 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट.काॅम एवं रियलमी.काॅम/इन पर शुरू होगी।