उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के साथ-साथ कई बड़े नेता वहां मौजूद हैं।



मुंबई । उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली है। शपथ समारोह के दौरान मुंबई के शिवाजी पार्क में कई बड़े नेता एवं बिजनेस मैन मुकेश अंबानी भी पहुंचे हैं। उद्धव ठाकरे के भाई राज ठाकरे, NCP नेता सुप्रिया सुले, अजित पवार, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के साथ-साथ कई बड़े नेता वहां मौजूद हैं।


 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने  पहली कैबिनेट बैठक ली। उन्होंने इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि शिवाजी के किले के संवर्धन के लिए 20 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।


किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव से किसानों को हुए नुकसान की जानकारी मांगी गई । एक से दो दिनों में इस पर डेटा के बाद हम खुश करने वाला ऐलान करेंगे। हम इस बाबत छिटपुट घोषणा नहीं करना चाहते।