अवैध बसूली के खिलाफ भोपाल के नीलम पार्क में एक दिवसीय धरना दिया
भोपाल। मध्यप्रदेश की सीमाओं पर स्थापित परिवहन चौकियों पर से गुजरने बाले वाहन चालकों से वहां तैनात अधिकारियों कर्मचारियों एवं इनके द्वारा पोषित निजि लाठौतों के द्वारा की जाने बाली अवैध बसूली के खिलाफ भोपाल के नीलम पार्क में अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार "ज्वाइंट एक्शन कमेटी " के सदस्यों ने कमेटी के अध्यक्ष प्रह्लाद अग्रवाल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने में देशभर में वाहन चालकों की समस्यायों के लिए काम करने बाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा कमेटी के संरक्षक विधायक प्रदीप पटेल, नरेन्द्र मिश्रा,दिनेश अग्रवाल,नवीन अग्रवाल, जनरल सिंघ, गुरबीर सिंघ, रविन्द्र काल वनडे,मोहन गुप्ता, जसबीर सिंघ गिल,मनीष गड़े,सुनील मिश्रा सतना शामिल थे।