शाओमी इंडिया ने आकर्षक ऑफर के साथ ब्लैक फ्राइडे सेल की घोषणा की

रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो के नए कलर वैरिएंटस की घोषणा  की 


           भारत के नं. 1 स्मार्टफोन एवं स्मार्ट टीवी ब्रांड, शाओमी ने एमआई.कॉम, एमआई होम, फ्लिपकार्ट, अमेजन और सभी ऑफलाईन पार्टनर आउटलेट्स पर अपनी वार्षिक 'ब्लैक फ्राईडे' सेल की घोषणा की। वार्षिक ब्लैक फ्राईडे सेल ईवेंट भारत में एमआई फैंस एवं ग्राहकों के लिए नए, अतिरिक्त ऑफर्स की श्रृंखला प्रस्तुत करती है। यह सेल शुक्रवार, 29 नवंबर, 2019 से शुरु होकर सोमवार, 2 दिसंबर, 2019 तक चलेगी। 2018 में शाओमी ने ब्लैक फ्राईडे सेल में एक ही दिन रेडमी नोट 6 प्रो की 600,000 से ज्यादा यूनिटें बेची थीं।


रेडमी नोट सीरीज़ में लेटेस्ट, यानि रेडमी नोट 8 प्रो और रेडमी नोट 8 अब क्रमशः इलेक्ट्रिक ब्लू और कॉस्मिक पर्पल के नए कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं। इसलिए अब ग्राहकों को बेहतरीन हार्डवेयर के साथ रंग का एक और विकल्प मिलेगा। इन दोनों की सेल पहली बार एमआई.कॉम, अमेज़न और एमआई होम पर 29 नवंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। नया एमआई टीवी 4एक्स (55) 2020 एडिशन 2 दिसंबर, 2019 को दोपहर 2 बजे से 34999 रु. में एमआई.कॉम, अमेज़न और एमआई होम पर मिलेगा।


ब्लैक फ्राईडे सेल में एमआई ए3 पर पहली बार छूट मिल रही है। सेल में उपलब्ध कुछ ऑफरों में लोकप्रिय रेडमी नोट 7 प्रो पर आकर्षक छूट शामिल है। इसका 4जीबी 64जीबी, 6जीबी+62जीबी वर्जन क्रमशः 11,999 रु., 6जीबी+128जीबी वर्जन 12,999 रु. में मिलेगा। इस सेल में लोकप्रिय पोको एफ1 पर छूट दी जा रही है, जिसका 6जीबी+64जीबी, 6जीबी+128जीबी वर्जन 14,999 रु. में, 8जीबी+256जीबी वर्जन 18,999 रु. में मिलेगालोकप्रिय रेडमी के20 प्रो पर 2000 रु. की छूट दी जा रही है तथा इस पर 2000 रु. का अतिरिक्त बंपअप एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, जिसके बाद इसका 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी का वैरिएंट क्रमशः 25,999 रु. और 28,999 रु. में मिलेगा (2000 रु. के अतिरिक्त बंप्ड अप एक्सचेंज ऑफर के साथ)।


एमआई फैंस को एमआई.कॉम, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर सभी एचडीएफसी डेबिट एवं क्रेडिट कार्डस पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। यूजर्स को एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के साथ ऑफलाईन पार्टनर स्टोर्स पर 1500 रु. तक का कैशबैक मिलेगाकुछ बेस्टसेलिंग ईकोसिस्टम एवं एक्सेसरीज़ उत्पाद स्पेशल फ्लैश सेल में रात 10 बजे, शाम 4 बजे और शाम 6 बजे अत्यधिक आकर्षक मूल्यों में मिलेंगे:


ऑफर्स की अधिक जानकारी पाएं : लिंक https://in.event.mi.com/in/black-friday-sale/