आईटेल A25 - भारत का पहला स्मार्टफोन, HD डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ 4,000 रुपये से कम कीमत में

आईटेल A25 स्मार्टफोन में मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट, फेस अनलॉक और गूगल लेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं



नई दिल्ली : जनता के लिए टेक्नोलॉजी को लोकतांत्रिक बनाने के मकसद के साथ निर्मित, आइटेल, इंडिया का नंबर 1 स्मार्टफोन ब्रांड जो ऑफलाइन चैनल में 5 हजार रुपये से कम कीमत वाले वर्ग में ट्रांसियॉन इंडिया का एक प्रमुख ब्रांड है, जिसने आज भारत में पूरी तरह से लोडेड स्‍मार्टफोन A25 को लॉन्‍च किया है। इस स्‍मार्टफोन में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स हैं, और इसे 3,999 रुपये की आक्रामक कीमत पर पेश किया गया है।


 आइटेल A25 एंट्री लेवल स्मार्टफोन रेंज में एक संपूर्ण पैकेज है। यह स्मार्टफोन कई ट्रेंडी तकनीकी खूबियों से सुसज्जित है। इसमें बेहतरीन ब्राइटर स्‍क्रीन, 3020 एमएएच की बड़ी और दमदार बैटरी,फेस अनलॉक, मल्‍टी-लैंग्‍वेज सपोर्ट, गूगल लेंस,12.7 सेंटीमीटर (5 इंच) की एचडी आइपीएस फुल स्‍क्रीन, ड्युअल 4जी वोल्‍टे, एंड्रॉयड पाई 9.0 (‍गो एडिशन) ओएस शामिल है। यह 1जीबी की रैम और 16जीबी की रोम के साथ आता है। इसमें 32 जीबी तक का एक्‍सपैंडेबल मेमोरी कार्ड स्‍लॉट भी दिया गया है। और यह सब 3999 रुपये की किफायती कीमत में उपलब्‍ध है।


 लॉन्‍च के अवसर पर श्री गोल्डी पटनायक, हेड ऑफ मार्केटिंग, आइटेल बिजनेस यूनिट  ने कहा, ''ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली आबादी, बढ़ती खपत का आधार है। उन्‍हें तकनीकी प्रगति के  बारे में पता है और इसलिये वे तकनीकी रूप से उन्‍नत ऐसे फोन्‍स का इस्‍तेमाल करना चाहते हैं, जो उनके बजट से भी मेल खाते हों। आइटेल सुलभ एवं किफायती स्‍मार्टफोन्‍स के साथ उन्‍हें सशक्‍त बनाकर इस सेगमेंट के ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने में विश्‍वास रखता है।”


 2016 से, आइटेल ने सुदृढ़ उत्‍पाद पोर्टफोलियो की पेशकश कर लंबा सफर तय किया है। यह उत्‍पाद देश के छोटे शहरों और कस्‍बों में ग्राहकों को उनकी हरेक खरीद पर शानदार मूल्‍य प्रदान करते हैं। कंपनी के नवीनतम लॉन्‍च A25 स्मार्टफोन में कई जादुई फीचर्स का अनोखा संगम है। इस स्मार्टफोन में मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट, फेस अनलॉक, गूगल लेंस समेत कई बेहतरीन फीचर्स हैं। यह स्मार्टफोन 4000 रुपये से कम बजट में फिट बैठने वाली कीमत में उपलब्ध हैं। हमारा विश्वास है कि आइटेल A25 में फीचर्स और इनोवेशन का जबर्दस्त कॉम्बिनेशन संयोजन है। इससे हमारे उपभोक्ताओं को काफी सुखद और मजेदार अनुभव मिलेगा। इस स्मार्टफोन की पेशकश से 4,000 रुपये से कम कीमत वाले स्‍मार्टफोन की श्रेणी में जादुई बदलाव आएगा।  यह उन लोगों के लिए गेमचेंजर की तरह होगा, जो अपना फीचर फोन बदलकर पहला स्मार्टफोन खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं।


 आइटेल A25 - ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ ब्राइटर स्क्रीन का अनुभव कीजिए


देश के छोटे शहरों और कस्‍बों में रहने वाले लोगों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए आइटेल A25 स्मार्टफोन काफी आधुनिक और प्रीमियम फीचर्स के साथ बाजार में उपलब्ध हैं। इसके प्रयोग से उपभोक्ताओं को वाकई जादुई अनुभूति का अहसास होगा। यह 9.85 एमएम के स्लिम फ्रेम में उपलब्‍ध हैं। यह डिवाइस ग्रेडिएंट टोन बैक कलर फिनिश में उपलब्ध है। यह मोबाइल 3 ग्रेडिएंट टोन्स-  रेडिएंट पर्पल, ग्रेडिएंट ब्लू और ग्रेडिएंट सी ब्लू में उपलब्ध है। अब इस मोबाइल के डिस्प्ले की बात की जाए तो आइटेल A25 स्मार्टफोन 12.7 सेंटीमीटर  (5.0 इंच) एचडी स्क्रीन के साथ काफी शानदार और ब्राइटर डिस्प्ले रिजोलयूशन में मिलता है। आइपीएस के साथ इसमें ज्‍यादा वाइड व्‍यूइंग एंगल्‍स का आनंद उठाया जा सकता है।


 यह फोन एंड्रॉयड™ पाई 9.0 (गो एडिशन) पर चलता है। उपभोक्ताओं को बेहतरीन अनुभव देने और लगातार कनेक्ट रखने के लिए यह 1.3 गीगाहटर्ज के क्वॉड कोर प्रोसेसर से लेस है। यह फोन सुविधाजनक फेस अनलॉक फीचर, मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट फीचर के साथ आता है। इसके साथ इस फोन में उपभोक्ताओं को अंग्रेजी और हिंदी के अलावा कई अलग-अलग भाषाओं में ऑपरेट करने की सुविधा भी दी गई है। इस डिवाइस में 12 अलग-अलग स्थानीय भाषाओँ का पैक इनबिल्ट है, जिससे भारत में फोन पर उपभोक्ताओं को इन भाषाओं में लिखने की आजादी मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में भारत के सभी ऑपरेटर बैंड्स को सपोर्ट करने के लिए 4जी वोल्टे और विल्टे का सपोर्ट दिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं की कॉल बेहतर ढंग से कनेक्ट हो सकेगी। और वह उसी समय अपनो फोन पर तेजी से कोई भी कंटेंट डाउनलोड कर सकेंगे। आमतौर पर ये फीचर्स 4000 रुपये से कम कीमत के स्मार्टफोन में काफी मुश्किल से मिलते हैं।


 आइटेल A25 में 5एमपी का बैक कैमरा और 2एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे काफी अच्छी, शानदार और क्लियर फोटो खींची जा सकती है। इससे किसी भी तरह के माहौल में जबर्दस्त फोटो खींचकर उपभोक्ता अपने फोटोग्राफी के अनुभव को और बेहतरीन बना सकते हैं। इस कैमरे में किसी भी व्यक्ति की पहचान करने की क्षमता भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन के बैक कैमरा में एचडीआर फीचर्स भी उपलब्ध हैं, जो किसी भी 4,000 रुपये तक की रेंज के एंट्री लेवल स्मार्टफोन के लिए एकदम नए हैं। इसके अलावा इसमें गूगल लेंस भी दिया गया है, जिससे यूजर्स परिदृश्य को विस्तृत कर सकेंगे। गूगल लेंस केवल अपने कैमरे से बेहतरीन फोटो क्लिक करने में ही मदद नहीं करता। यह यूजर्स की स्मार्ट टेक्सट के चयन और खोज में भी मदद करता है। इसके अलावा यह तरह-तरह के आइटम को स्कैन करने और टेक्‍स्‍ट का अनुवाद करने में भी यूजर की मदद करने के अतिरिक्त कई अन्य कार्यों में भी उपभोक्ताओं को सहयोग प्रदान करता है। 


 इसके अलावा, आइटेल A25, 3020 एमएएच की दमदार बैटरी पर चलता है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मेमोरी है, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।


 आइटेल A25 स्मार्टफोन आज से देशभर में उपलब्ध होगा।