हुंडई ऑरा ने इंदौर में दर्ज की अपनी मौजूदगी नई ऑरा के साथ करें शाईन

                                     


हुंडई ऑरा काप्पा बीएस 6 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल, 1.2 लीटर एमपीआई पेट्रोल बीएस 6 इंजन और नया 12 लीटर बीएस 6 डीजल स्मार्ट ऑटो एएमटी से युक्त सहज ट्रांसमिशन ड्राईव


इंदौर : देश की पहली स्मार्ट मोबिलिटी समाधान प्रदाता और अपनी शुरूआत के बाद से सबसे बड़ी निर्यातक हुंडई मोटर इण्डिया लिमिटेड दिल्ली में हुंडई ऑरा के लॉन्च के बाद इंदौर में पहली बार अपनी मौजूदगी को चिन्हित किया। युवा महत्वाकांक्षी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए पेश की गई हुंडई ऑरा अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स, पावरट्रेन विकल्पों और प्रीमियम केबिन डिजाइन के साथ सेडान सेगमेन्ट को नए आयाम देगी


नई हुंडई ऑरा के लॉन्च पर बात करते हुए श्री एस एस किम, एमडी एवं सीईओ, हुंडई मोटर इण्डिया लिमिटेड ने कहा, "नई ऑरा दशक-2020 के लिए उद्योग जगत का पहला और सबसे महत्वपूर्ण लॉन्च है। नई ऑरा अपने आधुनिक और शानदार डिजाइन के साथ बेहद स्टाइलिश है और इसका बोल्ड कैरेक्टर हंडई की सिगनेचर डिजाइन लैंग्वेज सैंसुअस स्पोर्टीनेस' पर खरा उतरता है, जिसे खासतौर पर आज के शहरी एवं युवा उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है।"


"नई ऑरा भारत की एकमात्र सेडान होगी जो बीएस 6 डीज़ल 1.2 लीटर ECOTORQ इंजन के साथ शानदार पावर बेहतरीन परफोर्मेन्स और उत्कृष्ट माइलेज प्रदान करेगी। अपने वर्ग में अग्रणी फीचर्स और शानदार परफोर्मेन्स के साथ नई ऑरा एक गेम चेंजर प्रोडक्ट होगी जो उपभोक्ताओं में नया जोश उत्पन्न करेगी तथा ऑटोमोबाइल उद्योग में नए बेंचमार्क स्थापित करेगी।" 


विकास की अवधारणा : नई ऑरा का विकास भारतीय युवाओं की ‘सकारात्मकता' ('Vibrance of Positivity' ) एवं ‘लम्बी दूरी तय करने' ('Spirit to Go the Distance') की भावना को ध्यान में रखते हुए किया गया हैचार मूल अवयवोंप्रोर्पोशन, आर्कीटेक्चर, स्टाइलिंग और टेक्नोलॉजी – के बीच तालमेल बनाते हुए डिजाइन की गई ऑरा सहज सौंदर्य के साथ भावनात्मक मूल्यों और वांछनीयता बनाए रखते हुए सेंसुअस स्पोर्टीनैस' की अवरधारण पर खरी उतरती है। हुंडई ऑरा के 5 मुख्य स्तंभ हैं.


1. शानदार और आधुनिक डिज़ाइन 2. प्रीमियम और स्पेशियस इंटीरियर 3. अपने वर्ग में अग्रणी सहजता और टेक्नोलॉजी 4. आधुनिक और जोशीले पावरट्रैन विकल्प 5. मन की संपूर्ण शांति


एक चमत्कारी डिजाइन जो भव्यता को बयां करता है : नई ऑरा अपने आधुनिक एवं शानदार डिजाइन और बेहतरीन इंटीरियर एवं एक्सटीरियर के साथ भव्यता को बयां करती है। इसके बोल्ड कैरेक्टर्स और विविधता हुंडई की सिग्नेचर डिजाइन लैंग्वेज सैंसुअस स्पोर्टीनैस पर खरीद उतरते हैं। फ्रंट प्रोफाइल अनूठे ट्विन बूमेरांग डेटाईम रनिंग लैम्प (DRL), प्रीमियम सैटिन फ्रंट ग्रिल और प्रोजेक्टर टाईप हैड लैम्प एवं फॉग लैम्प्स के साथ आता है। जैड के आकार के स्टाइलिश टेल लैम्प कार को स्पोर्टी लुक देते हैं।


साईड प्रोफाइल की बात करें तो कूप स्टाइलिंग एवं लक्ज़री वॉल्युम तथा दो अनूठे कैरेक्टर लाइन्स एवं आर15 डायमंड कट टाईप एलॉय व्हील से बने मजबूत व्हील आर्क इसे बेहद स्पोर्टी बनाते हैं। हुंडई ऑरा


हुंडई ऑरा चौडे स्टान्स, सशक्त स्पोर्टी बम्पर डिजाइन एवं एलईडी टेल लैम्प और स्टाइलिश 3-डाइमेंशनल आउटर लैंस से युक्त शानदार रियर डिजाइन के साथ आती है। क्रोम स्ट्रिप का ट्रंक लिड गार्निश और ग्लॉसी ब्लैक रैप अराउण्ड इसे अपने सेगमेन्ट में सबसे टैंडी सेडान बनाते हैं।


AURA adorns a unique asymmetrical digital cluster, honeycomb pattern on the Crash Pad Center, Door ऑरा अनूठे असिमेट्रिकल डिजिटल क्लस्टर, क्रैश पैड सेंटर पर हनीकॉम्ब पैटर्न, डोर ट्रिम गार्निश के साथ आती है, जो इसके डिजाइन को बेहद संतुलित बनाते हैं।


जोशीला पावरट्रेन : हुंडई के बेजोड़ परफोर्मेन्स एवं मोबिलिटी में इनोवेशन के वादे के अनुरूप, हुंडई ऑरा कई ऐसे फीचर्स के साथ आती है, जिन्हें इस वर्ग में पहली बार पेश किया गया है। यह 1.2 लीटर BS 6 ECOTORQ डीजल इंजन, काप्पा 1.0 लीटर बीएस 6 टर्बो जीडीआई पेट्रोल, 1.2 लीटर एमपीआई बीएस6 पेट्रोल के साथ आती है जो शानदार पावर, बेहतरीन परफोर्मेन्स और ईंधन दक्षता (माइलेज) देते हैं


BS6 काप्पा 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई इंजन का विकास हुंडई मोटर ग्रुप के आर एण्ड डी प्रभाग ने किया है, जो अगली पीढ़ी के इंजनों के नए दौर की शुरूआत करेगा- यह परफोर्मेन्स, ईंधन दक्षता का बेहतरीन संयोजन है, साथ ही बीएस6 दिशानिर्देशों के तहत उत्सर्जन नियमों के लिए भी अनुकूल है। बीएस 6 10 लीटर काप्पा- टी-जीडीआई के लेआउट में सिलिंडर हैड के लिए एक्जहास्ट को समेकित किया गया है, जिससे ईंधन दक्षता उच्च आरपीएम स्तर तक बेहतर हो जाती है। यह 250 बार के उच्च प्रैशर, लेज़र प्रोसेसिंग इंजेक्टर के साथ आती है, जो ईंधन दक्षता को बढ़ाकर कार के परफोर्मेन्स में सुधार लाते हैं


हुंडई आर एण्ड डी द्वारा विकसित डीजल बीएस 6 इंजन एक हरित, स्वच्छ, शक्तिशाली और ईंधन दक्ष इंजन है। यह 2000 बार फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से युक्त है जो बेहतर कम्बशन और बेहतर ईंधन दक्षता को सनिश्चित करता है। उचित सामग्री और मोटाई से युक्त कशाफ्ट बियरिंग फ्रिक्शन को कम करता है और शहर की मुश्किल परिस्थितियों में ड्राइविंग को उत्कृष्ट बनाता है, जिससे इंजन की लाईफ बढ़ती है। ट्रांसमिशन की बात करें तो टिकाउपन की जांच के लिए ऐसे टेस्ट किए गए हैं जो गियरों की उंची क्षमता, बेहतर क्लच फ्रिक्शन सामग्री को सुनिश्चित करते हैं, जिसके चलते कार किसी भी तरह की परिस्थिति में बेहतरीन परफोर्मेन्स देती है, फिर चाहे आप इसे उंची स्पीड पर चलाए, मुश्किल सड़कों पर ले जाएं, पहाड़ों या चरम जलवायु में जाकर ड्राइव करना चाहें।


भारत का एकमात्र बीएस 6 1.2 लीटर बीएस 6 डीज़न इंजन ECOTORQ के फायदों के साथ आता है। एलएनटी और डीपीएफ सिस्टम को भारतीय सड़कों की परिस्थितियों के लिए प्रमाणित किया गया है, जो स्मूद राईड का अनुभव प्रदान करता है।


नई ऑरा स्मार्ट ऑटो एएमटी के साथ आती है, जिसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसका आधुनिक इन-हाउस हुंडई टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिक एक्यूटेटर गियर्स की स्मूद शिफ्टिंग को सुनिश्चित करता है।


इंजन और ट्रांसमिशन (ARAI द्वारा प्रमाणित)



समग्र सुरक्षा :  नई ऑरा की बॉडी 65 फीसदी उच्च क्षमता के स्टील (High Strength Steel (HSS) ऐप्लीकेशन के साथ बेहद मजबूत है, जो कार की बॉडी को लाईटवेट और मजबूत बनाता है। इसकी मजबूत बनावट आधुनिक रिंग स्टक्चर ऐप्लीकेशन से यक्त है, जिससे स्टैटिक और डायनामिक स्टिफनैस बढती है औ सुरक्षा, कम एनवीएच एवं उत्कृष्ट हैण्डलिंग का अनुभव प्रदान करती है। इसका आधुनिक सुरक्षा सिस्टम सक्रिय और निष्क्रिय सुरक्षा के साथ ड्राइविंग को तनावरहित बनाता है, बेहतर क्रैश एनर्जी अवशोषण एवं ड्यूल टू ड्यूल पाथ स्ट्रक्चर को सुनिश्चित करता है।


इंजन बे पर रिंग स्ट्रक्चर डिज़ाइन, बी-पिलर और सी-पिलर स्टैटिक और डायनामिक स्टिफनैस को बढ़ाते हैं और बेहतर मजबूती को सुनिश्चित करते हैं।


शानदार राईड और हैण्डलिंग : नई ऑरा हैण्डलिंग के लिए बेहद चुस्त और भरोसेमंद है, जो राईड एवं हैण्डलिंग के सर्वश्रेष्ठ परफोर्मेन्स के साथ राईड को आरामदायक बनाती है। इसका स्टियरिंग उच्च क्षमता की मोटर से युक्त है जो अधिक रेशो के साथ त्वरित प्रतिक्रिया देकर बेहतर फीडबैक को सनिश्चित करता है। सस्पेंशन स्प्रिंग स्टिफनैस बढ़ने से बॉडी मोशन नियन्त्रित रहता है और ट्यून्ड डैम्पर वॉल्व उत्कृष्ट राउण्ड का अनुभव देते हैं


एक्सटीरियर और इंटीरियर डाइमेंशन्स


नई ऑरा लैगरूम और ट्रंक वॉल्युम का सर्वश्रेष्ठ अनुकूलन प्रदान करती है।



सविधाएं, आराम और सहजता :  नई ऑरा अपने वर्ग में अग्रणी सुविधाजनक एवं टेकनोलॉजी फीचर्स के साथ आती है जैसे आधुनिक 20.25 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेन्ट जो स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी (एंड्रोइड ऑटो एवं एप्पल कार प्ले), आर्कामिस प्रीमियम साउण्ड, 13.46 सेंटीमीटर डिजिटल स्पीडोमीटर एवं मल्टी इन्फोर्मेशन डिस्प्ले तथा वायरलैस चार्जर के साथ आता है।


टचस्क्रीन इन्फोटेनमेन्ट सिस्टम ऑडियो और स्मार्टफोन नेविगेशन का सहज एवं ब्राइट डिस्प्ले देता है। इसके अलावा कई अन्य फीचर्स में शामिल हैं- ड्राइविंग के दौरान स्क्रीन पर रियर व्यू डिस्प्ले के लिए अनूठा रियर व्यू मॉनिटर, आईब्लू ऑडियो रिमोट स्मार्ट फोन ऐप, आउटसाइड क्रोम डोर हैण्डल, रियर पावर आउटलेट, शार्क फिन एंटीना, यूएसबी चार्जर, ड्राइवर रियर व्य मानिटर, वायरलैस चार्जर, ग्लवबॉक्स कूलिंग, ईको कोटिंग, एयर कन, क्रूज़ कंट्रोल, ब्रॉन्ज़ कलर इनसर्ट से युक्त प्रीमियन केबिन और स्पेशियर रियर केबिन।


मन की सम्पूर्ण शांति  : ऑटोमोबाइल्स एवं लाईफटाईम पार्टनर के रूप में नई हुंडई ऑरा 'वंडर वारंटी' (अपने सेगमेन्ट में सर्वश्रेष्ठ) के साथ मन की सम्पूर्ण शांति देती है जो 3 साल/ 100,000 किलोमीटर या 4 साल/ 50,000 किलोमीटर या 5 साल/ 40,000 किलोमीटर तथा रोड साईड असिस्टेन्स के साथ आती है।


नई ऑरा- मुख्य आकर्षण ,आधुनिक और शानदार डिजाइन


• प्रोजेक्टर हैडलैम्प और फॉग लैम्प


• ट्विन बूमेराग डे टाईम रनिंग लैम्प


• स्टाइलिश जैड आकार के एलईडी टेल लैम्प


आर 15 डायमण्ड कट एलॉय व्हील्स