मिलें नए स्टाइल आइकन से- डायमण्ड क्वैड कैमरा से युक्त वीवो एस1 प्रो

 वीवो एस1 प्रो तीन शानदार रंगों- मिस्टिक ब्लैक, जैज़ी ब्लू और ड्रीमी व्हाईट में उपलब्ध


नई दिल्ली / ग्लोबल इनोवेटिव स्मार्टफोन ब्राण्ड वीवो ने आज भारत में सुपर स्टाइलिश-वीवो एस1प्रो के लाॅन्च की घोषणा की है। अगस्त 2019 में एस1 के सफल लाॅन्च के बाद यह कंपनी की एस-सीरीज़ पोर्टफोलियो में दूसरी पेशकश है। बैक पर अनूठे डायमंड शेप के कैमरा पैनल के साथ एस1 प्रो अल्टीमेट स्टाइल आइकन होगा।  
रु 1999 की कीमत पर यह डिवाइस तीन आकर्षक रंगों- मिस्टिक ब्लैक, ज़ैज़ी ब्लू और ड्रीमी व्हाईट में उपलब्ध होगी। स्मार्टफोन 4 जनवरी से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, इसे सभी आफलाईन एवं आनलाईन चैनल्स जैसे वीवो इण्डिया ई-स्टोर तथा अग्रणी ई-काॅमर्स प्लेटफाॅम्र्स- एमज़ाॅन डाॅट इन, फ्लिपकार्ट और अन्य प्रमुख ई-काॅमर्स वेबसाईट्स के ज़रिए बेचा जाएगा। 
आफलाईन एवं आनलाईन चैनलों के माध्यम से नए एस1 प्रो की खरीद पर उपभोक्ता कई आकर्षक आफर्स’ का लाभ उठा सकते हैं जैसेः
आफलाईन
ऽ आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 फीसदी कैशबैक
ऽ वन टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेन्ट


आनलाईन (ई-स्टोर)


ऽ वन टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेन्ट, 21 जनवरी तक वैद्य
ऽ क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 10 फीसदी आईसीआईसीआई कैशबैक
ऽ 31 जनवरी तक 12000 कीमत के जियो आॅफर्स
ऽ 9 महीने तक की नो-कोस्ट ईएमआई  
’नियम और शर्तें लागू 


सभी डिवाइसेज़ की तरह एस1 प्रो वीवो की ‘मेक इन इण्डिया’ के लिए प्रतिबद्धत है, जिसका निर्माण वीवो की ग्रेटर नोएडा स्थित युनिट में किया जाएगा।
इस लाॅन्च केे अवसर पर श्री निपुण मारया, डायरेक्टर ब्राण्ड स्ट्रैटेजी, वीवो इण्डिया ने कहा, ‘‘वीवो में हम अपने उपभोक्ताओं की ज़रूरत, बजट, स्टाइल को ध्यान में रखते हुए हमेशा इनोवेटिव और सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट लाते रहे हैं। नया एस1 प्रो ऐसा ही एक इनोवेशन है, उद्योग जगत में पहली बार इसमें डायमण्ड शेप का रियर कैमरा पैनल पेश किया गया है। वीवो एस1प्रो हमारी स्टाइलिश एस-सीरीज़ का दूसरा संस्करण है, जिसे पिछले साल हमारे आॅफलाईन खरीददारों के लिए बाज़ार में उतारा गया था। उद्योग जगत के अग्रणी कैमरा फीचर्स और शानदार लुक के साथ यह डिवाइस आज के युवाओं को खूब लुभाएगी।’’ 
प्रो जैसा स्टाइल
एस1 प्रो आपके स्टाइल को कई गुना बढ़ा देगा। फाईन ज्वैलरी और राॅयल पैलेसेज़ से प्रेरित यह डिवाइस नए अनूठे डायमंड शेप के रियर कैमरा पैनल के साथ आती है। जो एस1 प्रो को शानदार लुक देता है। स्मार्टफोन तीन आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। 


बेहतर डिस्प्ले क्षमता
एस 1 प्रो 16ण्20बउ ;6ण्38द्ध सुपर अमोल्ड डिस्प्ले, 90 फीसदी स्क्रीन-टू-बाॅडी रेशो, एफएचडी प्लस रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और सिनेमा जैसा विजु़अल अनुभव प्रदान करती है। सेल्फ-इल्युमिनेटिंग सुपर अमोल्ड स्क्रीन के साथ एस 1 प्रो ‘आॅलवेज़ आॅन डिस्प्ले’ की अवधारणा पर आधारित है जो कम पावर का इस्तेमाल करता है। आप जब चाहें अपने फोन पर एलर्ट या टाईम देख सकते हैं। इतना ही नहीं आप इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनिंग के साथ एस1 प्रो को एक्सेस कर सकते हैं। आइकन डिज़ाइन और आकर्षक अनलाॅकिंग एनिमेशन के साथ स्मार्टफोन का इस्तेमाल बेहद मज़ेदार हो जाता है। यह डिवाइस आपके पर्सनल स्टाइल को कई गुना बढ़ा देगी। एस1 प्रो टफ शॅट सेंसेशन 3 डी डिस्प्ले प्रोटेक्शन से सुरक्षित है।
48  एमपी एआई क्वैड रियर कैमरा के साथ लें शानदार तस्वीरें
एस 1 प्रो का मैन कैमरा 48 एमपी की सुपर क्लैरिटी देता है, एक 8 एमपी कैमरा वाईड-एंगल को कवर करता है। 2 एमपी कैमरा मैक्रो और बोकेह के साथ तस्वीरों को बेहतरीन बनाता है। इसके अलावा एस1 प्रो का ईआईएस अल्ट्रा स्टीडी वीडियोज़ का अनुभव प्रदान करता है। अब आप बड़ी आसानी से शानदार तस्वीरों को अपने स्मार्टफोन में कैद कर सकते हैं। 
48 एमपी मेन कैमरा आधे इंच के सेंसर और एफ/1.8 एपरचर के साथ सुपर लाईट सेंसिटिव है। दिन हो या रात यह क्लीयर तस्वीरों का शानदार अनुभव प्रदान करेगा। इसके अलावा स्पेशल सुपर नाईट मोड के साथ रात की तस्वीरें और और भी बेहतरीन हो जाती हैं। 8 एमपी सुपर वाईड एंगल कैमरा आपके फ्रेम को 120 डिग्री तक एक्सपेंड कर देता है, तो अब आपकी तस्वीर में से कुछ भी नहीं चूकेगा। साथ ही 2 एमपी कैमरा के 4 सेंटीमीटर रेंज और फ्रेम-मर्जिंग एल्गोरिदम के साथ एस1 प्रो शानदार अनुभव प्रदान करेगा। 
32 एमपी फ्रंट कैमरा से लें खूबसूरत सेल्फी
एस1 प्रो उद्योग जगत के अग्रणी 32 एमपी फ्रंट कैमरा के साथ आता है, जो बेहद खूबसूरत और तस्वीरों का अनुभव प्रदान करता है। अपने ‘पोज़ मास्टर’ फीचर के साथ एस1 प्रो परफेेक्ट पोज़ गाईड करता है। 
इसके अलवा एआई फेस ब्यूटी के साथ आप तस्वीरों को ओर भी खूबसूरत बना सकते हैं। आप अपने मुताबिक सिर्फ एक क्लिक के साथ अपने चेहरे के लुक को कस्टमाज़ कर सकते हैं जैसे स्लिम फेस, हाई नोज़ आदि। 


शानदार प्रो लैवल परफोर्मेन्स जो आपने पहले कभी नहीं पाया होगा।
एस1 प्रो के 8 जीबी रैम के साथ फोन पर मल्टीपल ऐप्स आसानी से चलेंगे और आपका फोन कभी हैंग या स्लो नहीं होगा। 128 जीबी मैमोरी के साथ आप अपने पसंदीदा ऐप्स, वीडियोज़, फोटोज़ स्टोर कर सकते हैं। एस1 प्रो, पावरफुल क्वैलकोम स्नैपड्रैगन 665 से पावर्ड है, जो पावरफुल और स्मूद अनुभव प्रदान करता है। 
एस 1 प्रो की 4500उ।ी बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद बहुत लंबी चलती है। वीवो की एक्सक्लुज़िव ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलाॅजी शानदार स्पीड देती है। 
प्रो की तरह गेमिंग का आनंद लें
अल्ट्रा गेम मोड के साथ आप मैसेज और एलर्ट को ब्लाॅक कर सकते हैं और गेमिंग का लुत़्फ़ उठ सकते हैं। वीवो का मल्टी टर्बो शानदार परफोर्मेन्स देता है और एस 1 प्रो को कूल बनाए रखता है। इस तरह आप अपने रोज़मर्रा के जीवन में सुपर स्मूद अनुभव पा सकते हैं।