सेक्ट बी०एड० कॉलेज के विद्यार्थियों का श्रेष्ठ परिणाम

सेक्ट बी०एड० कॉलेज के विद्यार्थियों का श्रेष्ठ परिणाम


  भोपाल / सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन महाविद्यालय के बी0एड0 ततीय सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन महाविद्यालय के बी0एड0 ततीय सेमेस्टर सत्र 2018-2020 के विद्यार्थियों ने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में उच्चतम अंक अर्जित किये। महाविद्यालय की छात्राओं में से ऋचा शुक्ला ने 97%, सुमन गुप्ता ने 96% और मोहिनी रघुवंशी, रूचिका यादव एवं निकिता हुरमाड़े ने 95% सहित कुल 10 छात्राओं ने 94% से अधिक अंक अर्जित किए, छात्राओं के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर संस्था के डायरेक्टर डॉ0 देवेन्द्र सिंह राघव ,प्राचार्या डॉ0 नीलम सिंह  एवं समस्त शिक्षकों में विद्यार्थियों को उनके उच्च परीक्षा परिणाम लाने पर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की