स्कोप कॉलेज में स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का भव्य समापन

स्कोप कॉलेज में स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का भव्य समापन



 भोपाल / स्कोप कॉलेज में स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का भव्य समापन स्कोप कालेज ऑफ इंजीनियरिंग, भोपाल में विगत दिवस शुरू हुये स्कोप स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का भव्य समापन आयोजित किया गयाविद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिये सदैव तत्पर रहने के लिये विख्यात स्कोप कालेज में एक बार फिर बेहतरीन स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट का अयोजन किया गया था। जिसमें संस्था के आस-पास के क्षेत्रों के स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आस-पास के क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों ने क्रिकेट एवं वॉलिबाल खेलों में हिस्सा लिया। जिसमें विजेता टीम है :


वॉलिबाल-छात्रा : सी.एल.आर्य. हायर सेकण्डरी स्कूल- मण्डीदीप, की छात्रायें प्रथम स्थान पर रही। सेन्ट पीस हायर सेकण्डरी स्कूल- मण्डीदीप, की छात्रायें रनरअप रही,सेन्ट पीस हायर सेकण्डरी स्कूल- मण्डीदीप, की छात्रायें रनरअप रही


वॉलिबाल-छात्र : डी.डी. कान्वेन्ट स्कूल-बुधनी के छात्रों ने बाजी मारी और वे प्रथम स्थान पर रहे। शासकीय बॉयस हायर सेकण्डरी स्कूल, मण्डीदीप के छात्र रनरअप रहे


क्रिकेट-छात्र : नोबल हायर सेकण्डरी स्कूल-बागमुगलिया के छात्र विजेता रहे। उन्होंने आठ ओवर के मैच में धमाकेदार 93 रन बनाकर जीत दर्ज कीस्कोप पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल-मिसरोद, ने आठ ओवरों के मैच में 67 रन


स्कोप पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल-मिसरोद, ने आठ ओवरों के मैच में 67 रन बनाकर रनरअप रहे।


क्रिकेट में मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार-नोबल हायर सेकण्डरी के अभिषेक को मिला तथा मैन ऑफ दी सीरीज अवार्ड स्कोप पब्लिक हायर सेकण्डरी के छात्र अंकित को मिला


सभी छात्र-छात्राओं ने खेल भावना के साथ दो दिवसीय स्पोर्ट्स टूर्नानामेन्ट में अपनी प्रतीभा का प्रदर्शन किया, वे सब ही अपने पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतरे थे। और अपने-अपने स्कूल का नाम रोशन करने के लिये बेहतरीन प्रदर्शन किया। दो दिवस तक एक जबरदस्त ऊर्जा का संचार पूरे स्कोप प्रांगण में दिखाई दे रहा था। हर कोई एक-दूसरे से बेहतर प्रदर्शन करने को उत्साहित था, सामंजस्य और अनुशासन के साथ


कार्यक्रम के समापन भाषण में संस्था के ग्रुप संचालक डॉ. देवेन्द्र सिंह ने सभी की प्रशंसा की तथा विजेता टीमों को बधाई दी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों कोअनुशासन, टीम भावना के साथ किये गये बेहतरीन प्रदर्शन के लिये शाबासी दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की


संस्था की स्पोर्ट्स अधिकारी सुश्री नलिनी खरे ने अपने सहयोगी असिस्टेन्ट प्रोफेसर राकेश शर्मा तथा असिस्टेन्ट प्रोफेसर अंकित त्रिपाठी के साथ मिलकर पूरे दो दिवसीय स्पोर्ट्स टूर्नामेन्ट को बेहद ही आकर्षक व अनुशासित वातावरण में आयोजित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दीकार्यक्रम के आयोजकों में प्रमुख डॉ. मोनिका सिंह व डॉ. टीना तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा सभी विजेताओं को बधाई दी