यूसी ब्राउज़र भारतीय बाज़ार के लिए रणनीति दुरूस्त करेगा, भारत में क्लाउड स्टोरेज सर्विस यूसी ड्राइव लांच करने की तैयारी

                               


यूसी ब्राउज़र भारतीय बाज़ार के लिए रणनीति दुरूस्त करेगा, भारत में क्लाउड स्टोरेज सर्विस यूसी ड्राइव लांच करने की तैयारी


नयी दिल्ली : मोबाइल ब्राउज़र के इस बाज़ार को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए विश्व के नंबर 1 थर्ड पार्टी मोबाइल ब्राउज़र ने भारतीय बाज़ार के लिए अपनी रणनीति दुरूस्त करने की घोषणा की है। इस मोबाइल ब्राउज़र के 1.1 अरब से अधिक डाउनलोड्स हैं। यूसी ब्राउज़र भारत के यूजर्स के लिए अपनी इन-ऐप क्लाउड स्टोरेज सेवा यूसी ड्राइव लांच करेगा। एक इन ऐप क्लाउड स्टोरेज के तौर पर यूसी ड्राइव यूसी ब्राउज़र के भीतर ही ब्राउजिंग परिदृश्य से निर्बाध रूप से जुड़ सकेगा और यूसी के सभी यूज़र्स के मोबाइल पर स्टोर किए गए विभिन्न वीडियो, गाने, फोटो आदि से तालमेल बिठा सकेगाइससे यूज़र्स अपने मोबाइल फोन का स्टोरेज या मेमोरी जाया किए बगैर ब्राउजिंग करते समय अलग अलग तरह के कंटेंट सीधे डाउनलोड कर सकेंगे। यूसी ड्राइव सभी यूसी यूजर्स के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा जिसमें उन्हें क्लाउड स्टोरेज का बड़ा स्टोरेज मिल सकेगा। यह वैश्विक बाज़ार में यूसी ड्राइव का पहला लांच होगा। भारत यूसी ब्राउज़र के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है और इसके वैश्विक डाउनलोड्स में भारत का योगदान करीब 50 प्रतिशत है


आगामी इस नए फीचर के कारण और पृष्ठभूमि पर चर्चा करते हुए यूसीवेब ग्लोबल बिज़नेस के उपाध्यक्ष श्री हुआइयुआन मैंग ने कहा, “भारत जैसे मोबाइल के बाजार में लगभग सभी डिजिटल गतिविधियां मोबाइल फोन की ओर रूख कर रही हैं जिसमें फिल्में देखने से लेकर तस्वीरें खींचना और फाइल साझा करना शामिल है। इस तरह के परिदृश्य में यूज़र्स को क्लाउड स्टोरेज और सिंकिंग विकल्पों के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। यूसी ड्राइव के साथ हमारे यूजर्स कम से कम मोबाइल डेटा का उपयोग कर शानदार ब्राउजिंग अनुभव ले सकते हैं और उन्हें स्टोरेज की कमी से कभी जूझना नहीं पड़ेगा। आगामी यूसी ड्राइव हमारे एक अरब से अधिक यूज़र्स को बेहतर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं उपलब्ध कराने और यहां के डिजिटल बाजार को बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता की दिशा में और एक कदम है।”


क्लाउड ड्राइव्स न्यूनतम संसाधनों और कम से कम निगरानी के साथ अधिकतम स्टोरेज का आदर्श उपकरण बन गया है। इसी वादे पर काम करते हुए यूसी ड्राइव जोकि इस ब्राउजिंग प्लेटफॉर्म में एकीकृत है, यूज़र्स को “सेव टु ड्राइव” फंक्शन का उपयोग कर किसी भी तरह के डाउनलोड किए जाने योग्य कंटेंट को सेव करने की सहूलियत प्रदान करेगा। यह ड्राइव अपने “फाइल शेयरिंग" विकल्प के साथ फाइल का तुरंत आदान प्रदान करने के लिए एक शानदार टूल के तौर पर काम करेगा जिससे यूज़र्स के बीच दुरूस्त संचार सुनिश्चित होगा। इसके साथ ही, क्लाउड स्टोरेज के साथ आपके फोन पर किसी भी फोल्डर को सिंकानाइज करने की क्षमता से अत्यधिक संवेदनशील डिजिटल डेटा तक कई लोगों की पहुंच और सुरक्षा सुनिश्चित होगी और इस तरह से यह यूसी ओर से एक जबरदस्त उत्पाद साबित होगा


यूसी ब्राउज़र यूसीवेब का अग्रणी उत्पाद है। यूसी ब्राउज़र ने 2016 में अपने कंटेंट प्लेटफॉर्म की लांचिंग के साथ पिछले कुछ वर्षों में एक आधुनिक मोबाइल ब्राउजर की भूमिका को नए सिरे से परिभाषित किया है और अब इस कड़ी में यह क्लाउड स्टोरेज फीचर पेश करने जा रहा है