ज़ी टीवी के नए फिक्शन शो 'कुर्बान हुआमें प्रतिभा रांटा ने किया डेब्यू

ज़ी टीवी ला रहा है एक ऐसी कहानी, जो दिखाती है कि अपने परिवार के प्यार और सम्मान के लिए कोई किस हद तक जा सकता है



हमारी जिंदगी में कुछ मुट्ठी भर लोग ऐसे होते हैं, जिनके लिए हम अपना सबकुछ कुर्बान करने को तैयार रहते हैं... वो कोई भी हो सकता है – आपके बचपन का जिगरी दोस्त, पति, पत्नी या फिर भाई-बहन जो आपके दिल के करीब हों! लेकिन भारत में हम में से ज्यादातर लोगों के लिए हमारा परिवार ही सबकुछ होता है। जी टीवी का अगला प्राइमटाइम शो 'कुर्बान हुआ ऐसा ही एक इंटेंस ड्रामा है, जिसमें जुनून से भरे दो लोगों की कहानी है, जो अपनी तकदीरों में उलझे हुए हैं और अपने परिवार के प्यार और सम्मान के लिए उनके अपने अलग-अलग मकसद हैंनील और चाहत दो बिल्कुल जुदा इंसान हैं, जिनकी पृष्ठभूमि और संस्कृति पूरी तरह अलग हैलेकिन इसके बावजूद वो अपनी जिंदगी के सबसे खास और सबसे करीबी रिश्ते को छोड़कर एक दूसरे से शादी के बंधन में बंधते हैं। इन दोनों के बीच प्यार का नामोनिशान तक नहीं है जो कि किसी भी विवाह का आधार होता है। जहां नील अपनी बहन की मौत का बदला लेने की आग में जल रहा है, वहीं चाहत अपने अब्बू को निर्दोष साबित करने की जिद पर अड़ी है क्योंकि उसे यकीन है कि नील की बहन की मौत में उसके अब्बू का कोई हाथ नहीं हैऐसे में सवाल उठता है कि ये दोनों अपने-अपने परिवार के प्यार और सम्मान के लिए किस हद तक जाएंगे?


'कुर्बान हुआ' में चाहत का रोल निभाने के लिए जी टीवी ने नवोदित कलाकार प्रतिभा रांटा को चुना है, जो इस समय फिल्ममेकिंग में ग्रेजुएशन कर रही हैं। चाहत एक खुले विचारों वाली नेकदिल लड़की है, जो गरीबों के लिए काम करना चाहती हैचाहत एक आशावादी इंसान हैं और वो अपने अब्बू की तरह एक टॉप डॉक्टर बनकर गरीबों का इलाज करना चाहती हैअसल में किसी भी धर्म से ज्यादा वो मानवता में यकीन रखती हैं 24 साल कीयह लड़की बातों से ज्यादा काम में विश्वास रखती हैं। भले ही वो बहुत सुंदर है लेकिन उसका असली आकर्षण है उसकी बुद्धिमानीहालांकि उसकी दुनिया में उस वक्त हलचल मच जाती है, जब उसके पिता पर नील की बहन की मौत का इल्जाम लगता है। इसके कारण उसके पिता की जान को खतरा हो जाता है और उन्हें शहर छोड़कर जाना पड़ता है


अपने किरदार के बारे में बताते हुए प्रतिभा रांटा ने कहा, "मैं यह कहना चाहूंगी कि अपने पहले ही शो में इतना दमदार लीड किरदार निभाने का मौका मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। सबसे अच्छी बात यह है कि मैं जी टीवी के साथ अपना डेब्यू करने जा रही हूं, क्योंकि यह ऐसा चैनल है जिसे मैं बचपन से देख रही हूं। पिछले साल मैं फिल्ममेकिंग सीखने मुंबई आई थी और कुछ महीनों में ही मुझे यह मौका मिल गया और मैंने इसे स्वीकार कर लियामैं यह भी कहना चाहूंगी कि मैंने यह रोल स्वीकार करने से पहले दोबारा बिल्कुल नहीं सोचा क्योंकि मैं इस रोल के साथ अच्छी तरह जुड़ जाती हूं। मुझे लगता है कि चाहत एक उत्साही लड़की है और हर लड़की उसकी तरह बनना चाहेगीअपने किरदार और इस शो को लेकर सभी की प्रतिक्रिया जानने के लिए मैं अब और इंतजार नहीं कर सकती।"


फुल हाउस मीडिया के निर्माण में बने शो 'कुर्बान हुआ' की कहानी देवप्रयाग के बेहतरीन पहाड़ों में रची गई है, जहां दो नदियों अलकनंदा और भागीरथी का संगम होता है और जहां दोनों मिलकर गंगा कहलाती हैं। इस शो में दो ऐसे इंसानों की कहानी है, जो समान रूप से प्रभावशाली और पक्के इरादों वाले हैं, जिनके अपने-अपने मकसद हैं। दोनों की किस्मत उन्हें शादी के बंधन में बांध देती है, जिसके बाद उनकी तकदीरें हमेशा के लिए बदल जाती हैं


'कुर्बान हुआ' के बारे में ज्यादा जानने के लिए देखते रहिए ज़ी टीवी!