आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी 2020 के काॅलेज ग्रुप में कैरियर काॅलेज विजेता बना 
आरएनटीयू चैंपियन्स ट्राफी 2020 के काॅलेज ग्रुप में कैरियर काॅलेज विजेता बना 


भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित क्रिकेट चैमिपयन्स ट्राफी 2020 के काॅलेज ग्रुप के मैच का आज समापन माननीय पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। आज फाइनल मुकाबले का मैच आरएनटीयू विरुद्ध कैरियर काॅलेज के मध्य आरएनटीयू ग्राउंड पर खेला गया। जिसमें आरएनटीयू ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरएनटीयू की टीम निर्धारित ओवर में बल्लेबाजी करते हुए मंजीत ने 25 गेंदों पर 20 रन, पियूष ने 30 गेंद पर 12 रन, षिवम ने 12 गेंद पर 8 रन की बदौलत 73 रन बनाए। कैरियर काॅलेज से गेंदबाजी करते हुए रिषभ ने 4 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट, मोहित ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट, विषाल ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरियर काॅलेज की टीम 12.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से 74 रन बना कर मैच अपने नाम किया। आरएनटीयू से गेंदबाजी करते हुए आकाष राय ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट, पियूष गंगवार ने 4 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट, षिवम शुक्ला ने 3 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया। कैरियर काॅलेज ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया। मैन आॅफ दी मैच कैरियर काॅलेज के मोहित तनवर (2 ओवर 13 रन) को दिया गया। फाईनल मुकाबले में माननीय मंत्री महोदय के हाथों विजेता और उपविजेता टीम को क्रमषः पच्चीस हजार और पन्द्रह हजार नगद सहित ट्राफी प्रदान की गई।