रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में मेगा ओपन जॉब फेयर 25-26 फरवरी को

मेगा जॉब फेयर में विद्यार्थियों के पास जॉब का सुनहरा अवसर


भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में 25-26 फरवरी 2020 को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस मेगा जॉब फेयर में 30 से अधिक राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियां भाग ले रही हैं, जिनमें कोलाबरा, इनोआई टेक्नोलॉजीस प्रा.लि., आरवनआरसीएम ग्लोबल प्रा.लि., एक्जिऑम कंसल्टिंग, मिंडलेंस, केयरसॉफ्ट, एचडीएफसी, यूनिवर्सल हंट प्रा.लि., एसजीएस कंसल्टिंग प्रा.लि., स्वर्णा आर्गेनिक्स, एग्रीअस इंडिया प्रा.लि., मैग्नम ग्रुप, आईएससी सॉफ्टवेयर प्रा.लि., वन्स कंस्ट्रक्सन्स प्रा.लि., गायत्री इन्सेप्टिसाइट्स इंडिया प्रा.लि., जेपी जैविक इंडिया प्रा.लि., केपिटल वाया, ग्लोबल रिसर्च लि., स्योरविन बीपीओ सर्विसेज लि., टैली परफारर्मेंस इंडिया, गुरुकुल, नवभारत फर्टिलाइजर्स लि., एक्सन फॉर सोशल एडवांसमेंट, फ्यूजन माईक्रो फाइनेंस प्रा.लि., सॉफकान इंडिया प्रा.लि., डाटानट्स आईटी साल्यूशन, ग्रामाफोन, फस्र्ट डिलाइट, रिलायंस, अटेम्प्स और आईसेक्ट लि. प्रमुख हैं।


विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी अभिषेक श्रोती ने बताया कि यह जॉब फेयर में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कॉमर्स, साइंस, कृषि, लॉ, एजुकेशन, आर्ट्स, नर्सिंग और पैरामेडिकल के डिप्लोमा, ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स विद्यार्थियों के लिये है। इस मेगा जॉब फेयर में 2018, 2019 पास आउट बैच और 2020 के अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। आईटी, कृषि, मैनेजमेंट, कॉमर्स से संबंधित अग्रणी कंपनियों में जॉब के अवसर हैं। इस फेयर में 8 लाख प्रतिवर्ष तक के पैकेज ऑफर किये जाएंगे। इस मेगा जॉब फेयर एवं विश्वविद्यालय से संबंधित जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिये www.rntu.ac.in से संपर्क किया जा सकता है।


विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय हर वर्ष जॉब फेयर का आयोजन करता है। जिसका उद्देश्य ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है जहां विद्यार्थियों को अपनी पसंद की कंपनियों में जॉब के अवसर मिलें।