रबीन्द्रनाथ टैगोर विष्वविद्यालय में मेगा जाॅब फेयर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का चयन

रबीन्द्रनाथ टैगोर विष्वविद्यालय में मेगा जाॅब फेयर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का चयन



रबीन्द्रनाथ टैगोर विष्वविद्यालय में मेगा जाॅब फेयर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दो दिवसीय जाॅब फेयर में कोलाबरा, आरवनआरसीएम ग्लोबल प्रा. लि. एक्जि आम कंसल्टिंग, केयरसाॅफ्ट, गायत्री इनसेक्टिसाईड इंडिया प्रा. लि., केपिटल वाया, नवभारत फर्टिलाइजर्स लि. और रिलायंस सहित 30 से अधिक राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया। विष्वविद्यालय के प्लेसमेंट अधिकारी श्री अभिषेक श्रोती ने बताया कि दो दिवसीय जाॅब फेयर में विद्यार्थियों का रूझान लगातार बना रहा। म.प्र. के 1200 से अधिक विद्यार्थियों ने मेगा जाॅब फेयर में रजिस्ट्रेषन कराया।


जाॅब के इच्छुक उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता और कौषल के अनुरूप कंपनियों का चुनाव किया। आईटी, कृषि, मैनेजमेंट, कामर्स से संबंधित अग्रणी कंपनियों में विभिन्न पदों पर 230 विद्यार्थी चयनित हुऐ। चयनित विद्यार्थियों को विष्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह और डीन इंजीनियरिंग डाॅ. संजीव गुप्ता ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी है।