रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में विज्ञान कवि सम्मेलन का आयोजन 25 फरवरी को

                         


रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में विज्ञान कवि सम्मेलन का आयोजन 25 फरवरी को



भोपाल। विज्ञान प्रसार दिल्ली एवं डॉ. सी वी रमन विज्ञान संचार केन्द्र रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान कवि सम्मेलन 'विज्ञानिका' का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के शारदा सभागार में प्रारंभ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ विज्ञान लेखक देवेन्द्र मेवाड़ी करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि पं. सुरेश नीरव उपस्थित रहेंगे। कवि कथाकार, विज्ञान संचारक एवं रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे की विशेष उपस्थिति में यह अनूठा कार्यक्रम आयोजित होगा।


इस अवसर पर विज्ञान के चर्चित कवि देवेन्द्र मेवाड़ी, सुरेश नीरव, संतोष चौबे, संतोष कौशिक, मधु मिश्रा, राग तेलंग, सारिका घारु, डॉ. केदार गुप्ता, सुनील जैन, तृप्ति मिश्रा एवं चेतन चर्चित अपनी विज्ञान कविताओं का पाठ करेंगे।


कार्यक्रम संयोजक आईक्यूएसी रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के निदेशक श्री नितिन वत्स ने बताया कि कविताओं के माध्यम से विज्ञान के प्रसार-प्रचार का काम आईसेक्ट और रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय विगत तीस वर्षों से कर रहे हैं। वहीं विज्ञान प्रसार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग दिल्ली देश भर में यह महत्वपूर्ण उपक्रम कर रहा है। भोपाल में इसी श्रृंखला में यह कार्यक्रम आयोजित है।


. विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने विज्ञान संचारकों, विज्ञान प्रेमियों और शोधार्थियों के लिए इस कार्यक्रम को आवश्यक बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति का अनुरोध किया है।