सखा की महिलाओं द्वारा संचालित कैब सर्विस 'वीमेन विद व्हील्स' को आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-3 से लॉन्च किया गया

पूरे भारत के साथ-साथ दुनियाभर से दिल्ली आने वाली पर्यटकों को मिलेगी सुविधा        नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपनी तरह की अनूठी पहल करते हुए सखा कंसल्टिंग विंग्स ने आईजीआई एयरपोर्ट पर महिला पर्यटका के लिए महिलाओं द्वारा संचालित कैब सर्विस मुहैया कराने के लिए जीएमआर से गठजोड़ किया हैअकेले यात्रा करने वाली महिला पर्यटकों को अब एयरपोर्ट से ज्यादा सुरक्षित सफर की सुविधा उपलब्ध होगीसखा कंसल्टिंग विंग्स ने अपने 'वीमेन विद विंग्स' ब्रांड नाम के तहत यह पहल को है। सभी महिला चालक अनुभवी हैं और रणनीतिक सहभागी आजाद फाउंडेशन द्वारा ड्राइविंग एवं आत्मरक्षा में बेहतर तरीके से प्रशिक्षित हैं। सखा 'वीमेन विद व्हील्स' की ओर से गेट नंबर-6 के सामने अराइवल फोरकोर्ट टी-3 पर पिलर नंबर-16 के नजदीक प्रतिदिन 24 घंटे कैब सर्विस उपलब्ध होगी। 



ट्रैवलर्स ऑनलाइन भी कैब बुक कर सकते हैं। महिला यात्री अराइवल से पहले कैब बुक करने के लिए कंपनी की वेबसाइट www.sakhaconsultingwings.com पर विजिट कर सकती हैं। बुकिंग के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9999193004 और 9278708888 भी उपलब्ध हैं।


कैब का किराया अन्य टैक्सी सर्विस के जैसा ही है जो डिस्टेंस ट्रैवल्ड मॉडल पर संचालित होते हैं। रात के समय (रात 10 बजे से सुबह 5 बजे) 25 प्रतिशत अतिरिक्त चार्ज लगेगा।


इस मौके पर सखा कंसल्टिंग विंग्स के सीईओ अरविंद वडेरा ने कहा, “यह सखा के अब तक के सफर के सबसे बड़े पड़ावों में से एक ह। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस सुविधा से न केवल महिलाओं के लिए सुरक्षित सफर सुनिश्चित होगा बल्कि हाशिए पर जी रहे समुदाय की महिलाओं के लिए रोजगार के अपार अवसर भी बनेंगे। यह अवसर देने के लिए हम हवाई अड्डे के प्राधिकारियों के आभारी हैं। हम भागीदारी के जरिए वाहन उपलब्ध कराने के लिए एनएचएफडीसी (नेशनल हैंडीकैप्ड फाइनेंस एंड डेवलपमेंट) फाउंडेशन का भी आभार जताते हैं। इससे दिव्यांगजनों को भी लाभ होगा।"


सखा कंसल्टिंग विंग्स गरीब महिलाओं के लिए सम्मान के साथ आजीविका सुनिश्चित करने के लिए आजाद फाउंडेशन के साथ काम करता है। आजाद फाउंडेशन हाशिए पर जी रहे समुदाय की महिलाओं को पेशेवर ड्राइविंग और चौफर ट्रेनिंग कराता है। यह इन महिलाओं को पेशेवर ड्राइवर के रूप में काम करने के लिए माहौल उपलब्ध कराता है। साथ ही इस दिशा में शोध एवं सहायता भी उपलब्ध कराता है।


सखा कंसल्टिंग विंग्स एक दशक से अधिक समय से महिलाओं द्वारा संचालित कैब सर्विस उपलब्ध करवा रही है और हजारों महिलाओं को पेशेवर ड्राइवर के रूप में रोजगार उपलब्ध कराया है। इसने दिल्ली एनसीआर, जयपुर, कोलकाता और इंदौर में अपनी कैब सर्विस के जरिए 15 लाख से ज्यादा महिला यात्रियों को सुरक्षित सफर भी उपलब्ध कराया है।