कलेक्टर, एसपी ने रायसेन नगर का भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतें नागरिक : कलेक्टर,रायसेन



रायसेन / नोवेल कोरोना वायरस कोविद-19 संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए 25 मार्च से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है। रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा जिले के क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं।
रायसेन शहर में नागरिक आवश्यक सामग्री क्रय कर सकें, इसके लिए प्रातः 09 बजे से शाम 06 बजे तक किराना दुकानें खोली गईं। इस दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव तथा एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला ने शहर का भ्रमण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नागरिकों से चर्चा करते कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए समय-समय पर आवश्यक सामग्रियों की दुकानें खोली जाएगीं। इसलिए अनावश्यक रूप से सामग्रियों का भण्डारण न करें।