आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड (एईएसएल) ने ऑनलाईन लाईव प्लेटफॉर्स एवं सोशल मीडिया एप्लीकेशंस के माध्यम से विद्यार्थियों के अध्ययन को जारी रखने के कदम उठाए

                                         


आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड (एईएसएल) ने ऑनलाईन लाईव प्लेटफॉर्स एवं सोशल मीडिया एप्लीकेशंस के माध्यम से विद्यार्थियों के अध्ययन को जारी रखने के कदम उठाए



भोपाल /  कोविड-19 की महामारी एवं उसके कारण उत्पन्न हुई अनिश्चितता से भारत के विद्यार्थी, स्कल एवं शैक्षिक संस्थान प्रभावित हुए हैं। इस अवसर पर, भारतीय टेस्ट प्रिपरेशन संस्थान, आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड (एईएसएल) ने जारी बंद का विद्यार्थियों के अध्ययन पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए अनेक उपाय किए हैं। ये उपाय सुनिश्चित कर रहे हैं कि विद्यार्थी अपने घर में बैठकर अध्ययन कर सकें और उनका अध्ययन निरंतर जारी रहे।


आकाश की फैकल्टी हमारे लाईव टीचिंग मॉड्यूल, आकाश लाईव के माध्यम से पूरे देश में विद्यार्थियों से जुड़ी हुई है। आकाश लाईव वर्चुअल क्लासरूम्स द्वारा अध्ययन करा रहा है, जो किफायती समाधानों के साथ गुणवत्तायुक्त टीचिंग प्रदान करते हैं। इसके द्वारा विद्यार्थी मीलों दूर बैठकर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकते हैं।


टीचर्स घर में बैठकर अध्ययन करना आसान व दिलचस्प बनाने के लिए इंटरैक्टिव विधियों का उपयोग कर रहे हैंविद्यार्थियों की नियमित प्रैक्टिस के लिए रोज टेस्ट व असाईनमेंट्स भेजे जा रहे हैं। विद्यार्थियों को विषय को बेहतर समझने में मदद करने के लिए रिकॉर्डेड वीडियो भी साझा किए जा रहे हैं


 अंकित केलोत्रा, उप निदेशक, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने कहा, "आकाश ने विद्यार्थियों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं, जैसे एनईईटी एवं जेईई (मेन और एडवांस्ड) की तैयारी करने में मदद करने के लिए लाईव ऑनलाईन क्रैश कोर्स लॉन्च किए हैं। ये ऑनलाईन क्रैश कोर्स विद्यार्थियों की अंतिम मिनट की तैयारी को मजबूत कर उन्हें छोटी अवधि में ही तैयार करेंगे। विद्यार्थी इंटरैक्टिव एवं रोचक लाईव सत्रों द्वारा आकाश की सर्वश्रेष्ठ फैकल्टी के मार्गदर्शन में तैयारी कर सकेंगे।"


जेईई एवं एनईईटी प्रत्याशियों को रिकॉर्डेड वीडियो समाधान व लैक्चर्स दिए जाएंगे, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रभावशाली तैयारी सुनिश्चित करते हैं। आकाश की फैकल्टी सुनिश्चित कर रही है कि लॉकडाउन की अवधि में भी विद्यार्थियों का अध्ययन रुके नहीं और वो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बेरोकटोक करते रहें। फैकल्टी विद्यार्थियों को बता रही है कि उन्हें क्या पढ़ना चाहिए और क्या नहीं, ताकि विद्यार्थी घबराएं नहीं।


अध्ययन के अलावा आकाश के टीचर्स विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि घर पर रहने एवं समाचार देखने से उनका आत्मविश्वास डगमगा रहा है। वो उन्हें सुरक्षा उपायों की जानकारी भी दे रहे हैं, जिनके माध्यम से वो कोविड-19 की महामारी में भी सुरक्षित व सेहतमंद बने रह सकते हैं


इसके अलावा टीचर्स विद्यार्थियों की सभी शंकाओं का समाधान कर रहे हैं और उन्हें मेल एवं लाईव क्लास तथा व्हाट्सऐप वीडियो द्वारा हल कर रहे हैं। हर क्लास के लिए अलग-अलग व्हाट्सऐप ग्रुप्स बना दिए गए हैं, जिनमें विद्यार्थी प्रश्न पूछकर तत्काल उनका समाधान पा सकते हैं