एनपीसीआई ने सुरक्षित भुगतान के लिए 'यूपीआई चलेगा अभियान द्वारा 'इंडियापेसेफ' की शुरुआत की

 


 


 


 


 


                       


एनपीसीआई ने सुरक्षित भुगतान के लिए 'यूपीआई चलेगा अभियान द्वारा 'इंडियापेसेफ' की शुरुआत की


नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन इंडिया (एनपीसीआई) ने कहा कि इसने मौजूदा लॉकडाऊन में लोगों को डिजिटल माध्यम से सुरक्षित भुगतान के बारे में शिक्षित करने के लिए 'यूपीआई चलेगा अभियान द्वारा ‘इंडियापेसेफ' की शुरुआत की है।


डिजिटल भुगतान के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए एनपीसीआई ने 'यूपीआई चलेगा अभियान की मुख्य पात्र, मिसेज़ राव को प्रस्तुत किया है, जो लोगों को लॉकडाऊन के दौरान कैशलेस व सुरक्षित रहने के लिए शिक्षित करेंगी। अपने 6 वीडियो में एनपीसीआई, मिसेज़ राव के माध्यम से महत्वपूर्ण सेवाओं, जैसे फोन, रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, ग्रोसरी एवं मेडिकल स्टोर के भुगतान, स्टाफ का वेतन आदि के भुगतान के लिए यूपीआई के उपयोग के बारे में बताएगामिसेज़ राव भीम यूपीआई ऐप का उपयोग कर लोगों से पीएम केयर्स फंड में योगदान देने का निवेदन भी करेंगी।


वीडियो में मिसेज राव सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने के महत्व पर बल देंगी और वो लॉकडाऊन की अवधि में घर पर बैठकर डिजिटल रूप से भुगतान करने की जरूरत लोगों को समझाने का प्रयास करेंगीमौजूदा परिदृश्य में विस्तृत पहुंच के लिए एनपीसीआई इन्फ्लुएंसर्स, सोशल मीडिया, ओटीटी प्लेटफॉर्स एवं इंपैक्ट प्रॉपर्टीज के साथ मिलकर काम कर रहा है। यूपीआईचलेगा.कॉम एक माईक्रोसाईट है, जहां पर यूपीआई के सुरक्षित उपयोग के बारे में सभी उपयोगी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स, जैसे ट्विटर, फेसबुक एवं लिंक्डइन पर चल रहे अभियान में


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स, जैसे ट्विटर, फेसबुक एवं लिंक्डइन पर चल रहे अभियान में उद्योग, सरकारी विभाग के लोगों व नागरिकों ने हिस्सा लिया तथा 'पेमेंट करना है, डिजिटल करो' के संदेश का प्रसार किया। इसमें लोगों ने दोस्तों, परिवार या साथियों या फिर अकेले अपने खुद के वीडियो बनाए तथा डिजिटल भुगतान करके सुरक्षित रहने के संदेश का प्रसार कियाइसके लिए 'इंडियापेसेफ', 'इंडियास्टेसेफ', 'यूपीआईचलेगा टैग्स का इस्तेमाल किया गया।


एनपीसीआई की सीओओ, प्रवीणा राय ने कहा, "वर्तमान स्थिति में हम सभी नागरिकों से घर पर रहने एवं सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने का निवेदन करते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे 'यूपीआई चलेगा अभियान के माध्यम से 'इंडियापेसेफ' नागरिकों को डिजिटल पेमेंट अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा तथा वो सुरक्षित रहने के लिए नकद में भुगतान करने की अपनी आदत बदलेंगे। हम उस हर व्यक्ति का धन्यवाद करते हैं, जो 'इंडियापेसेफ' के संदेश का प्रसार करने के लिए सहयोग कर रहा है तथा लोगों को अपने परिवार व दोस्तों के बीच इस संदेश का प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।"


मिस राव ने कहा, “बैंक एवं ईकोसिस्टम पार्टनर्स के साथ एनपीसीआई एक मजबूत डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर की मदद से मौजूदा लॉकडाऊन में हर नागरिक की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।"


पेमेंट ईकोसिस्टम के साथियों के साथ एनपीसीआई ने यूपीआई को भुगतान के आसान, सुरक्षित एवं इंस्टैंट माध्यम के रूप में स्थापित करने के लिए अभियान 'यूपीआई चलेगा' का निर्माण किया। इस अभियान का उद्देश्य यूजर्स को यूपीआई के सही उपयोग के बारे में बताना तथा उनके व्यवहार में परिवर्तन लाकर यूपीआई का उनके दैनिक जीवन में समावेश करना है। यह अभियान यूपीआई इनेबल्ड ऐप्स द्वारा विनिमय करने के दौरान सुरक्षा के पक्षों पर भी केंद्रित हैअभियान की क्रिएटिव एजेंसी, ओगिल्वी एंड माथर (ओएंडएम) ने एक परिचित किरदार, मिसेज राव प्रस्तुत किया, जो ब्रांड यूपीआई की आवाज हैं


एनपीसीआई का फ्लैगशिप उत्पाद यूपीआई यूजर्स को दूसरों को अपने बैंक खाते का विवरण दिए बिना विभिन्न बैंक खातों में रियल-टाईम में पैसे का हस्तांतरण करने में समर्थ बनाता है। यह सरल, सुरक्षित एवं किफायती मोबाईल-आधारित पेमेंट्स सिस्टम डिजिटल पेमेंट्स का सबसे प्रभावशाली रूप बन गया है। अधिक जानकारी के लिए www.UPIChalega.com पर विज़िट करें।