कोविड-19 संक्रमण के बीच कुंडली भाग्य के संजय गगनानी ने 23 टीवी सेलिब्रिटीज़ के साथ मिलकर की स्पेशल अपील – घर बैठो इंडिया

कोविड-19 संक्रमण के बीच कुंडली भाग्य के संजय गगनानी ने 23 टीवी सेलिब्रिटीज़ के साथ मिलकर की स्पेशल अपील – घर बैठो इंडिया



जी टीवी का शो 'कुंडली भाग्य' अपनी शुरुआत से ही भारतीय टेलीविजन का टॉप शो रहा है। धीरज धूपर (करण), श्रद्धा आर्य (प्रीता), संजय गगनानी (पृथ्वी), अभिषेक कपूर (समीर), अंजुम फकीह (सृष्टि) और मनित जौरा (ऋषभ) जैसे शानदार कलाकारों के अलावा एक दिलचस्प कहानी के साथ, इस शो ने हमेशा अपने दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखा है। इस शो में स्मार्ट और चालाक पृथ्वी (संजय गगनानी) अक्सर शातिर योजनाएं बनाते रहते हैं, जिससे इसमें कई रोमांचक मोड़ आते हैं। लेकिन लगता है कि पर्दे पर ही नहीं ऑफस्क्रीन भी यह एक्टर पक्के मास्टरमाइंड हैंवो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं और इसी संबंध में उन्होंने सभी भारतीयों से एक विशेष अपील करने के लिए 23 टीवी सेलिब्रिटीज को एक साथ लाया है। उन्होंने इन सभी सितारों के साथ मिलकर 'घर बैठो इंडिया' नाम का एक गाना रिलीज किया है, जिसमें लोगों को कोविड-19 संक्रमण के दौरान घर पर सुरक्षित रहने को कहा जा रहा हैसंजय के अलावा इस गाने में निशांत मलकानी, अदिति शर्मा, अविनेश रेखी, पूनम प्रीत, सुनैना फौजदार, अनेरी वजानी, वैष्णवी प्रजापति, वसीम मुश्ताक, सपना ठाकुर, हर्ष राजपूत, जान खान, मनित जौरा और कई अन्य कलाकार शामिल हैं।


अब तो आप ये जान ही गए होंगे कि संजय गगनानी, प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किए गए 21 दिन के लॉकडाउन के कितने बड़े पक्षकार हैं। वो इस बात को बखूबी समझते हैं कि घर पर रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से ही कोरोनावायरस का संक्रमण कम किया जा सकता है। वो समय-समय पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं कि लोगों को घर पर कैसे रहना चाहिएवो बताते हैं, “एक एक्टर के रूप में मुझे यह जिम्मेदारी महसूस होती है कि मैं लोगों में जागरूकता फैलाऊं, जरूरतमंदों की मदद करूं और देश के कल्याण में अपना योगदान दूं। मैंने सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश फैलाने के लिए अपनी क्षमता के अनुरूप भरपूर प्रयास किया है। दरअसल, मैं पूरी सुरक्षा अपनाते हुए अपने घर से निकला और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों से मिला, उन्हें किराना सामग्री और सब्जियां वितरित की और उन्हें कोरोनावायरस को लेकर जागरूक भी किया, ताकि वो खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें।"


संजय गगनानी यह भी जानते हैं कि फैंस और सभी नागरिक, सेलेब्रिटीज़ को देखते हुए उनके बताए हुए तौर-तरीकों का पालन करते हैं। इसलिए उन्होंने अनेक टीवी सेलिब्रिटीज को इस स्पेशल अपील के लिए चुना, क्योंकि उन्हें पता है कि हर सेलिब्रिटी के अपने फैंस हैं, जिससे इस गाने को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने में मदद मिलेगीसंजय आगे बताते हैं, "जब मैंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'घर बैठो इंडिया' गाना सुना, तो मुझे महसूस हुआ कि इस वैश्विक संकट के समय ये कितना जरूरी है। फिर मुझे लगा कि इसे पूरे देश में पहुंचाया जाना चाहिएमैं एक्मे म्यूजिक नाम के म्यूजिक लेबल के गायक वायरस और अनूप कुमार से मिला और वो इस गाने को जनता के बीच पहुंचाने के मेरे इस आइडिया से बेहद उत्साहित हुए। इसमें 20 से ज्यादा ऐसे सेलिब्रिटीज़ को लिया गया, जो सकारात्मक बदलाव लाने और सामाजिक जागरूकता में अपना योगदान देने के इच्छुक हैं।"


संजय और सेलिब्रिटी मैनेजर रुपेश ने इस म्यूजिक लेबल को कई सेलेब्रिटीज़ के नाम भेजे, जिनमें से 23 सेलेब्रिटीज को इस म्यूजिक वीडियो के लिए चुना गयासंजय ने बताया, "इस पड़ाव पर रुपेश और मैंने इंडस्ट्री के हमारे दोस्तों से इस गाने की फुटेज जमा करना शुरू किया, जिन्होंने अपने घर में ही रहकर अपने फोन पर अपने-अपने पार्ट्स शूट किएइसके बाद ये सारी क्लिप्स हमारे एडिटर समीर मेरे को दी गई, जिन्होंने इसे फिनिशिंग टच दिया और इससे एक खूबसूरत वीडियो तैयार कियाइस तरह से 20 से ज्यादा सेलिब्रिटीज को लेकर हमारा 'घर बैठो इंडिया' म्यूजिक वीडियो घर बैठे-बैठे तैयार हो गया"


इस बीच आप भी संजय गगनानी को 'कुंडली भाग्य' में पृथ्वी के रोल में जरूर देखिए, सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर