आईटीसी सेवलॉन ने  50 पैसे में हैंड सैनिटाइजर पेश किया

आईटीसी सेवलॉन का हाथों की साफसफाई में समानता और कम खर्च सुनिश्चित करने का एक अभिनव समाधान


 


नई दिल्ली : कोविड—19 महामारी के कारण पूरी दुनिया नया रूप ले चुकी है, ऐसे में हाथों की साफसफाई भी एक वैश्विक प्राथमिकता बनकर उभरी है। हाथों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता और इसकी सख्त जरूरत अब एक सर्वमान्य नियम बन गया है लेकिन सुविधाओं और संसाधनों के अभाव के कारण हाथों की स्वच्छता को अपनाना अक्सर चुनौती बना रहता है।


डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ जैसी संस्थाओं का आकलन है कि वैश्विक स्तर पर 3 अरब लोगों के घर में हाथों को स्वच्छ रखने की सुविधाएं नहीं हैं। यह स्थिति तब और विकट हो जाती है जब खास तौर से निम्न और मध्य आयवर्ग वाले लोगों को काम के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता है।


आईटीसी सेवलॉन इस तरह की प्रक्रियाओं को निष्ठापूर्वक नए सिरे से पेश करने के लिए जानी जाती है। इसी प्रक्रिया के तहत सेवलॉन ने मात्र 50 पैसे में अपना हैंड सैनिटाइजर बाजार में उतारा है। इस कीमत पर सैशे पाउच में उपलब्ध सेवलॉन हैंड सैनिटाइजर आज संभवतया दुनिया का सबसे सस्ता हैंड सैनिटाइज बन गया है। कोविड—19 एक अभूतपूर्व महामारी बनकर उभरा है और सेवलॉन ने एक जिम्मेदार कदम उठाते हुए हैंड सैनिटाइजर की सुलभ, सुगम और सस्ती उपलब्धता के लिए सैशे में इसे पेश किया है। एक बार इस्तेमाल करने के लिहाज से बना सेवलॉन सैनिटाइजर सैशे बेहद सस्ता भी है और घर से बाहर हाथों को सैनिटाइज रखने का सरल समाधान भी। गिवोदन जैसी वैश्चिक कंपनियों की मदद से विकसित सैशे में पेश सेवलॉन सैनिटाइजर जैसे विश्व स्तरीय उत्पाद के साथ भी गुणवत्ता संबंधी सभी मानकों का सख्ती से पालन किया गया है। किफायती मूल्य के कारण सैशे वाला सेवलॉन सैनिटाइजर भी लगभग हैंड वॉश जितना ही सस्ता हो गया है। 


आईटीसी लिमिटेड में पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बिजनेस डिविजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर सत्पथी ने कहा, 'हम एक अभूतपूर्व वैश्विक स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं और इस महामारी से लड़ाई में सहयोग के लिए हमें अभिनव समाधान पेश करते हुए अपने प्रयासों को तेज करना जरूरी हो गया है। इस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा व्यक्तिगत साफसफाई जैसे बचावकारी उपायों को अपनाना हर घर केलिए आवश्यक हो गया है। संभवतया दुनिया के इस सबसे सस्ते हैंड सैनिटाइजर को सैशे पाउच में बाजार में उतारना बड़े पैमाने पर हाथों को स्वच्छ रखना सुनिश्चित करने का ही एक प्रयास है।'


दक्षिण एशिया में गिवादेन में फ्रैगरेंस डिविजन के क्षेत्रीय निदेशक अजीत पाल ने कहा, 'सेवलॉन विश्वसनीयता का नाम है। इसी छवि की निरंतरता के साथ आईटीसी ने कई विशेषताएं बरकरार रखी है जो इसे विश्व में अपनी तरह का एक सर्वश्रेष्ठ ब्रांड बनाता है और सही मायने में यह सराहनीय भी है। गिवादेन में हम इस ब्रांड के संवेदनशील सफर के साथ भागीदारी करने पर गर्व महसूस करते हैं। अविश्वसनीय रूप से बेहद कम कीमत पर सिर्फ एक बार इस्तेमाल होने वाले सेवलॉन सैनिटाइजर सैशे की पेशकश इस ब्रांड के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है। इसमें क्वालिटी और विश्वसनीयता के वे सभी मानक हैं, जिनके लिए सेवलॉन जानी जाती है लेकिन पहली बार बहुत कम कीमत पर इसकी उपलब्धता इसे लाखों नए ग्राहकों तक पहुंचाएगा। इससे आज एक मत्वपूर्ण स्वास्थ्य और सुरक्षा जरूरत पूरी होगी और इसकी पेशकश आईटीसी को सही मायने में राष्ट्रहित में योगदान के लिए सक्षम बनाएगी।'


सेवलॉन इंडिया इस अभूतपूर्व संकट के दौर में अग्रणी भूमिका निभा रही है। सप्लाई और उपलब्धता बढ़ाने के लिए आईटीसी युद्धस्तर पर अपने विश्व स्तरीय परफ्यूम केंद्र पर अतिरिक्त 1.25 लाख लीटर हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन कर रही है। सेवलॉन राष्ट्रीय प्राथमिकता में योगदान करते हुए अपना लक्ष्य हासिल करने का अथक प्रयास कर रही है और एंटीवायरल तथा एंटीबैक्टीरियल की अहम सुरक्षा देने वाले नवाचारों को गति देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसका नवोन्मेषक उत्पाद एडवांस्ड हैंड सैनिटाइजर सेवलॉन हेक्सा त्वरित और लंबे समय तक असरदार रहने के लिए बना है और यह लॉकडाउन के दौरान सबसे कम समय में पेश किया गया एक उत्पाद है। यह अग्रिम पंक्ति के मेडिकल स्टाफ और उपभोक्ताओं की मदद के लिए रिकॉर्ड समय में परिणाम देता है। कोविड—19 से मुकाबले के लिए सेवलॉन ने जीरो कॉन्टैक्ट सरफेस डिसइंफेक्टेंट स्प्रे भी पेश किया। अविश्वसनीय रूप से कई सतहों पर काम करने वाला यह सरफेस डिसइंफेक्टेंट स्प्रे प्रभावी रूप से बड़े पैमाने पर मौजूद ऐसे वायरस, वैक्टीरियलजीवाणुओं और कीटाणुओं को मारता है जिन सतहों को बारबार स्पर्श किया जाता है। इस ब्रांड ने सेवलॉन हैंडवॉश और हैंड सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कई राज्य सरकारों के साथ भी भागीदारी की है और स्वच्छता के उत्पादों की लगातार बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए इसकी टीम 24 घंटे उत्पादों के नवाचार, उत्पादन और वितरण के कार्यों में लगी रहती है।