रियलमी ने नार्जो 10 एवं नार्जो 10ए के साथ गेमिंगप्रेमियों के लिए कस्टमाईज़ की गई ब्रांड न्यू परफाॅर्मेंस केंद्रित सीरीज़ प्रस्तुत की

रियलमी नार्जो 10 का मूल्य 4जीबी$128जीबी वैरिएंट के लिए 11,999 रु. है। इसमें भारत का पहला मीडियाटेक हीलियो जी80 एसओसी, 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप एवं 18 वाॅट के क्विक चार्ज के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है


नई दिल्ली /  सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने अपनी ब्रांड न्यू परफाॅर्मेंस केंद्रित सीरीज़, नार्जो 10 सीरीज़ में नार्जो 10 एवं नार्जो 10ए के लाॅन्च की घोषणा की। यह एक संपूर्ण पाॅवर-पैक्ड सीरीज़ है जिसमें गेमिंग प्रेमियों के लिए कस्टमाईज़ किए गए बजट व फ्लैगशिप स्मार्टफोन हैं। रियलमी 2020 में भारत में सबसे लोकप्रिय टेक लाईफस्टाईल ब्रांड बनना चाहता है। रियलमी नार्जो सीरीज़ द्वारा यह ब्रांड, ‘पाॅवर मीट्स स्टाईल’ का अपना सिद्धांत आगे बढ़ा रहा है। रियलमी 1 के बाद से ही यह अपने मूल्य वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रोसेसर देने पर केंद्रित है। रियलमी नार्जो भारत का पहला मीडिया टेक हीलियो जी80 एसओसी स्मार्टफोन है, जबकि नार्जो 10ए में आक्टाकोर मीडिया टेक हीलियो जी70 एसओसी लगा है।रियलमी नार्जो 10 में दुनिया का पहला हीलियो जी80 चिपसेट है, जो 18 वाॅट के चार्जर एवं 5000 एमएएच की बैटरी सपोर्ट के साथ सर्वश्रेष्ठ पाॅवर प्रदान करता है। रियलमी नार्जो 10 में लेटेस्ट फ्लैगशिप अल्ट्रा-क्लियर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 119 डिग्री का अल्ट्रा वाईड एंगल 8 मेगापिक्सल लेंस, एक मैक्रो लेंस एवं ब्लैक एंड व्हाईट पोर्टेªट लेंस है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है, जो सुपर क्लियर सेल्फी देता है। अपने मूल्य वर्ग के सबसे शक्तिशाली क्वाड कैमरा फोन के रूप में रियलमी नार्जो10 दो रंगों - दैट व्हाईट एवं दैट ग्रीन में 4जीबी$128जीबी मैमोरी वैरिएंट में 11,999 रु. में उपलब्ध है। इसकी पहली सेल 18 मई को दोपहर 12 बजे रियलमी.काॅम एवं फ्लिपकार्ट.काॅम पर शुरू होगी तथा यह चुनिंदा राज्यों में आफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी मिलेगा।
रियलमी नार्जो 10ए में 12एनएम आक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर है, जो अपने मूल्य वर्ग में सबसे शक्तिशाली चिपसेट है। यह 2.0गीगा हट तक की स्पीड पर काम कर सकता है तथा यूज़र्स को स्मार्टफोन का फास्ट एवं स्मूथ अनुभव प्रदान करता है। इस फोन में 5000एमएएच की बैटरी है, जो रिवर्स चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है।  यह 22 मई को दोपहर 12 बजे से रियलमी.काॅम एवं फ्लिपकार्ट.काॅम पर मिलना शुरू होगा। साथ ही नार्जो 10ए 18 मई से चुनिंदा राज्यों में आफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी मिलेगा।
इस ब्रांड न्यू सीरीज़ की भविष्य की योजनाओं के बारे में श्री माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं सीईओ, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘हमने ‘पाॅवर मीट्स स्टाईल’ के सिद्धांत के साथ अपना सफर शुरू किया था। अब रियलमी एक टेक ट्रेंडसेटर बन गया है, जो भारतीय उपभोक्ताओं को लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजी प्रदान करता है, जिनमें दुनिया का पहला 64मेगापिक्सल कैमरा फोन, भारत का पहला 5जी स्मार्टफोन एवं सबसे तीव्रता से चार्ज होने वाली टेक्नाॅलाॅजी शामिल है। भारत में चैथे सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में रियलमी की टेक्नाॅलाॅजी की यात्रा परफाॅर्मेंस एवं डिज़ाईन से भी काफी ज्यादा विस्तृत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसीलिए हमने रियलमी नार्जो सीरीज़ का निर्माण किया, जो गेमप्रेमियों एवं परफाॅर्मेंस पसंद करने वालों की जरूरतों को पूरा करेगी। नार्जो हमारे द्वारा निर्मित एक वर्चुअल गेमिंग कैरेक्टर है, जो हमारी ‘पाॅवर’ की विरासत को सर्वोच्च सीमाओं तक ले जाएगा। भविष्य के नार्जो फोन अपने सेगमेंट्स में सर्वश्रेष्ठ प्रोसेसर के साथ युवा खिलाड़ियों के लिए परफाॅर्मेंस पर केंद्रित फोन होंगे।’’
रियलमी नार्जो 10: अपने मूल्य वर्ग में सबसे शक्तिशाली क्वाड कैमरा फोन
डिज़ाईन: रियलमी नार्जो 10 का डिज़ाईन रियलमी एक्स के लोकप्रिय नाओतो फुकासावा डिज़ाईन से प्रेरित है। इस फोन का बैक कई बार कोट किया गया है, जिससे स्मूथ एवं आसान होल्ड वाला टैक्सचर मिले। इससे फिंगरप्रिंट कम से कम हो जाएंगे और इस सेगमेंट में असली मास्टरपीस का अनुभव मिलेगा।
पाॅवर-पैक्ड परफाॅर्मेंस: रियलमी नार्जो 10 ने विश्व का पहला हीलियो जी80 चिपसेट है, जो बेहतरीन पाॅवर प्रदान करता है। इसके आॅक्टाकोर सीपीयू में 2.0 गीगाहटर््ज़ तक की मुख्य फ्रीक्वेंसी है, जो पिछली जनरेशन के मुकाबले 35 फीसदी बेहतर सिंगल कोर परफाॅर्मेंस एवं 17 फीसदी बेहतर मल्टी-कोर परफाॅर्मेंस प्रदान करती है।
क्विक चार्ज: रियलमी नार्जो 10 में रियलमी फोंस के सबसे लोकप्रिय फीचर्स में से एक, क्विक चार्ज है। 18 वाॅट क्विक चार्ज एवं 9वोल्ट/2 एंपियर चार्जिंग किट चार्जिंग की स्पीड को बढ़ाकर चार्जिंग टाईम को कम कर देते हैं।
विशाल बैटरीः रियलमी नार्जो में 5000 एमएएच की बैटरी है। इसमें ट्रिपल सेफ्टी प्रोटेक्शन है। यह विशाल बैटरी यूज़र्स का काम आसान बना देती है। इसका सेफ्टी टेस्ट बैटरी एवं चार्जर के इंटीरियर के हर पक्ष को कवर करता है।
48 मेगापिक्सल एआई क्वाड कैमरा: रियलमी नार्जो 10 में लेटेस्ट फ्लैगशिप, अल्ट्रा क्लियर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का 119 डिग्री अल्ट्रा वाईड-एंगल, एक मैक्रो लेंस एवं एक ब्लैक एंड व्हाईट पोर्टेªट लेंस है।
48 मेगापिक्सल का सेंसर: रियलमी नार्जो 10 के मुख्य कैमरा में 48 मेगापिक्सल का सेंसर, एफ/1.8 लार्ज अपर्चर तथा 6पी लेंस है। इसमें क्वाड बेयर की 4-इन-1 इंटैलिजेंट पिक्सल बिनिंग मैकेनिज़्म है, जो पास पास के चार पिक्सल को मिलाकर एक बड़ा पिक्सल बनाती है, जिससे कम रोशनी में ली गई इमेज का रिज़ाॅल्यूशन एवं क्वालिटी भी बढ़कर शानदार डिटेल्स मिलती हैं।
119 डिग्री का अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस: 119 डिग्री फील्ड आॅफ व्यू के साथ अल्ट्रा वाईड एंगल लेंस एवं एफ/2.5 अपर्चर, 8 मेगापिक्सल रिज़ाॅल्यूशन के चलते यूज़र्स को परफेक्ट शाॅट लेने के लिए पीछे झुकने की जरूरत नहीं। एक क्लिक के साथ ही कैमरा वाईड एंगल मोड में पहुंच जाता है और यूज़र्स ज्यादा खूबसूरत इमेज, लैंडस्केप, आर्किटेक्चर एवं बड़े समूहों को कैमरे में उतार पाते हैं।
4 सेमी. मैक्रो लेंस: अल्ट्रा मैक्रो लेंस द्वारा यूज़र्स 4 सेमी. की दूरी तक नज़दीक आकर सूक्ष्म दुनिया की खूबसूरती को कैप्चर कर सकते हैं। 
ब्लैक एंड व्हाईट पोर्टेªट लेंस: नया कलर फिल्टर सिस्टम पोर्टेªट लेंस को विस्तृत प्रकाश पहचानने में समर्थ बनाता है, जिससे मुख्य लेंस को प्रकाश को बेहतर तरीके से कैप्चर करने, इमेज काॅन्ट्रैस्ट बढ़ाने, रेट्रो स्टाईल की इमेज का निर्माण करने एवं पोर्टेªट में टैक्सचर शामिल करने में मदद मिलती है।
समझदार यूआईः एन्ड्राॅयड 10 पर आधारित, रियलमी यूआई स्टाॅक एन्ड्राॅयड का बेहतर अनुभव देने के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह युवा उपभोक्ताओं की पसंद व एस्थेटिक्स के अनुरूप बनाया गया है। रियलमी यूआई एन्ड्राॅयड 10 पर आधारित है। रियलमी यूआई स्टाॅक एन्ड्राॅयड का बेहतर अनुभव देता है। यह युवा उपभोक्ताओं की पसंद व एस्थेटिक्स के अनुरूप बनाया गया है। इसमें आकर्षक फीचर्स, जैसे ड्युअल मोड म्यूज़िक शेयर, 3-फिंगर सलेक्टेड स्क्रीनशाॅट, पर्सनल इन्फाॅर्मेशन प्रोटेक्शन एवं डार्क मोड हैं।
3 कार्ड स्लाॅट: रियलमी नार्जो 10 में 3 कार्ड स्लाॅट हैं, जिनमें दो सिम कार्ड के लिए एवं एक एसडी कार्ड (256 जीबी तक) के लिए है।
रियलमी नार्जो 10एः बजट सेगमेट में सबसे स्टाईलिश ट्रिपल कैमरा फोन
डिज़ाईन: रियलमी नार्जो 10ए में अद्वितीय व सबसे आधुनिक डिज़ाईन है। बैक में एक बड़े व आईकोनिक रियलमी लोगो के साथ मिनी-ड्राॅप डिज़ाईन एवं स्क्रैचप्रूफ टैक्सचर के साथ यह दो रंगों में उपलब्ध है।
12 मेगापिक्सल का एआई ट्रिपल कैमरा: रियलमी नार्जो 10ए में लार्ज एरिया, एफ/1.8 लार्ज अपर्चर एवं 1.25 माईक्रोमीटर अल्ट्रा-लार्ज सिंगल-पिक्सल एरिया के साथ एक प्राईमरी कैमरा है, जो पर्याप्त प्रकाश आकर्षित कर आपकी पिक्चर्स को ज्यादा स्पष्ट एवं ब्राईट बनाता है। साथ ही यह प्रोडक्ट पीडीएएफ को सपोर्ट करता है, जिसके चलते फोकस ज्यादा तीव्र व सटीक बनता है। 4एक्स ज़ूम के द्वारा यूज़र्स लंबी दूरी से ज्यादा साफ फोटो कैप्चर कर सकते हैं।
परफाॅर्मेंस: रियलमी नार्जो 10ए में मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर है, जो इस मूल्य वर्ग में सर्वश्रेष्ठ है। इसमें मीडिया टेक गेमिंग टेक्नाॅलाॅजी है, जो नेटवर्क की लेटेंसी को आॅप्टिमाईज़ कर देती है। लो नेटवर्क लेटेंसी प्रस्तुत करने के अलावा यह टेक्नाॅलाॅजी ज्यादा स्थिर अनुभव प्रदान करती है एवं इन-गेम लैग की समस्या को दूर करती है। रियलम नार्जो 10ए में हीलियो जी70 का डिस्प्ले लेटेंसी आॅप्टिमाईज़ेशन है, जो ज्यादा तीव्र रिस्पाॅन्स टाईम, ज्यादा सटीक स्क्रीन कंट्रोल प्रदान करता है तथा जिससे टच स्क्रीन की फ्लुडिटी बढ़ती है।
5000 एमएएच की हाई-कैपेसिटी बैटरी: 5000 एमएएच की बैटरी एवं हार्डवेयर व साॅफ्टवेयर के शानदार संगम के चलते इस स्मार्टफोन को एक चार्ज में काफी लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। स्पेशल ओटीजी रिवर्स चार्ज के साथ रियलमी नार्जो 10 यूज़र्स को अपनी अन्य डिवाईस चार्ज करने की सुविधा भी देता है।
समझदार यूआईः एन्ड्राॅयड 10 पर आधारित, रियलमी यूआई स्टाॅक एन्ड्राॅयड का बेहतर अनुभव देने के लिए डिज़ाईन किया गया है। यह युवा उपभोक्ताओं की पसंद व एस्थेटिक्स के अनुरूप बनाया गया है। रियलमी यूआई एन्ड्राॅयड 10 पर आधारित है। रियलमी यूआई स्टाॅक एन्ड्राॅयड का बेहतर अनुभव देता है। यह युवा उपभोक्ताओं की पसंद व एस्थेटिक्स के अनुरूप बनाया गया है। इसमें आकर्षक फीचर्स, जैसे ड्युअल मोड म्यूज़िक शेयर, 3-फिंगर सलेक्टेड स्क्रीनशाॅट, पर्सनल इन्फाॅर्मेशन प्रोटेक्शन एवं डार्क मोड हैं।
नार्जो 10 एवं नार्जो 10ए के लिए रिव्यू गाईडलाईंस एवं विस्तृत विशेषता शीट के लिए निम्नलिखित लिंक पर जाएं।