सम्पर्क रहित भुगतान के लिए PharmEasy और अमेजन पे ने मिलाया हाथ

                       


सम्पर्क रहित भुगतान के लिए PharmEasy और अमेजन पे ने मिलाया हाथ


ऑनलाइन दवा और हेल्थकेयर ऑर्डर लेने वाली एप PharmEasy ने 'अमेजन पे वॉलेट' का उपयोग करते हए डिजिटल भुगतान विधा के लिए अमेजन इंडिया के साथ गठजोड़ किया है। यह भागीदारी न केवल PharmEasy उपभोक्ताओं को अमजेन पे से रोमाचंक कैशबैक ऑफर हासिल करने में मदद करेगी बल्कि तेज और निर्बाध भुगतान की सुविधा भी देगी।


सामाजिक दूरी का पालन करना समय की आवश्यकता बन गई है और यह मौजूदा महामारी को फैलने से रोकने का एकमात्र संभव तरीका भी है। ऐसे समय में, PharmEasy डिजिटल और सम्पर्क रहित भुगतान को प्रोत्साहित करने में विश्वास रखता है, जो न केवल इसके यूजर्स के लिए सुविधाजनक है बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।


इस गठजोड़ के साथ, PharmEasy यूजर्स दवा और हेल्थकेयर उत्पाद खरीद सकते हैं, लैब टेस्ट बुक कर सकते हैं और अपने अमेजन पे बैलेंस से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं।


सौमिल पारेख, वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, PharmEasy ने कहा, “अमेजन और PharmEasy अपने ग्राहकों की हर संभव तरीके से सेवा करने के एक जैसे मूल्य को साझा करते हैं और जिसका मौजूदा महामारी के दौर में भी निरंतर पालन किया जा रहा है। हम निरंतर हेल्थकेयर उत्पादों को चुनने से लेकर ऑर्डर करने और अधिक सुविधाजनकर तरीके से भुगतान के लिए PharmEasy पर उपभोक्ताओं के अनुभव को बेहतर बनाने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं। इस भागीदारी के जरिये, हम अपने यूजर्स के लिए एक निर्बाध और भरोसेमंद भुगतान विकल्प पेश करने में सक्षम हुए हैं।"


उन्होंने आगे कहा, "हां, हमारे उपभोक्ताओं की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। और यह गठजोड़ उन्हें अपने अमेजन पे वॉलेट बैलेंस का अच्छा उपयोग करने और सुरक्षित, सम्पर्करहित भुगतान के फायदों को हासिल करने के लिए एकदम सही समय पर सामने आया है। इसके साथ ही, एक मार्केटप्लेस के रूप में हम पूरे देश में टियर-1 और टियर-2 शहरों में 35 हजार रिटेल भागीदारों के साथ काम करते हैं और उनकी सुरक्षा भी हमारे लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है। इसलिए, इस गंभीर समय में नकदी लेनदेन से पूरी तरह से दूरी बनाना हमारे यूजर्स और हमारे रिटेल भागीदारों के हित में है।"


भागीदारी पर बोलते हुए, मनेश महात्मे, डायरेक्टर - एक्सपएरेंस और मर्चेट एक्सेप्टैंस, अमेजन पे इंडिया ने कहा, “अमेजन पे का हमेशा से डिजिटल भुगतान को सुरक्षित और निर्बाध बनाना ही लक्ष्य रहा है। PharmEasy के साथ यह गठजोड़ ऐसे समय में हुआ है जब हम सुक्षित डिजिटल लेनदेन सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपने ग्राहकों की भलाई के बारे में सोच रहे हैं। वे अब सभी सुरक्षा और स्वच्छता नियमों का पालन करते हुए अपने अमेजन पे वॉलेट का उपयोग कर सम्पर्क रहित ढंग से लेनदेन कर पाएंगे।"


PharmEasy पर अमेजन पे से भुगतान करने पर उपभोक्ताओं को न्यूनतम 50 रुपए से लेकर अधिकतम 600 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है, यह ऑफर PharmEasy पर न्यूनतम 500 रुपए या इससे अधिक की खरीद पर ही लागू होगा।