ऊबर ने भोपाल में हवाई यात्रा करने वालों के लिए अपनी सेवाएं पुनः शुरू की
भोपाल / घरेलू उड़ानें शुरू होने के बाद ऊबर भोपाल में हवाई यात्रा करने वालों के लिए अपनी परिवहन सेवाएं शुरू कर रहा हैराईडर्स सरकारी दिशानिर्देशों के अनुरूप सुरक्षित, भरोसेमंद व सुविधाजनक तरीके से हवाई यात्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऊबरगो व ऊबर प्रीमियर सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे
शिवा शैलेंद्रन, हेड, राईडशेयरिंग, नॉर्थ एवं वेस्ट इंडिया, ऊबर ने कहा, "हमें भारत के अनेक शहरों में हवाई यात्रा के लिए सेवाएं पुन: शुरू करने की खुशी है। इससे हमारे ड्राईवर्स को पुन: आय अर्जित करने के अवसर प्रदान हो सकेंगेहम अपने ड्राईवर्स एवं राईडर्स को सर्वाधिक हाईजीन व सुरक्षा प्रदान करने के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे।"
पिछले कुछ हफ्तों में ऊबर ने विस्तृत सुरक्षा उपाय लॉन्च किए हैं, जिनमें गो ऑनलाईन चेकलिस्ट, राईडर्स व ड्राईवर्स के लिए अनिवार्य मास्क पॉलिसी, ड्राईवर्स के लिए प्रि-ट्रिप मास्क वैरिफिकेशन सेल्फी, मैंडेटरी ड्राईवर एजुकेशन एवं अपडेटेड कैंसेलेशन पॉलिसी शामिल है, जो राईडर्स व ड्राईवर्स को सुरक्षित महसूस न होने पर ट्रिप्स को निरस्त करने की अनुमति देती है।
इन उपायों के अलावा ऊबर ने 3 मिलियन मास्क एवं 200,000 बोतल डिसइन्फैक्टेंट व सैनिटाईजर्स भी अपने ड्राईवर्स को निशुल्क दिए हैं।