अंजुम फकीह के नए क्रश हैं निशांत मलकानी!
मुंबई / जहां पूरे देश में लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है और सारे देशवासी न्यू नॉर्मल को अपना रहे हैं, वहीं ज़ी टीवी ने भी अपने शोज़ की शूटिंग शुरू कर दी है। यह चैनल अब अपने दर्शकों को उनके चहेते किरदारों से जोड़ने के लिए तैयार है, जो उनके पसंदीदा डिनर टेबल साथी बन गए हैं। भारतीय टेलीविजन के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज़ में शामिल कुंडली भाग्य और गुड्डन... तुमसे ना हो पाएगा की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इनके क्रू ने साथ मिलकर 'नए कल की सुनहरी शुरुआत' नाम से 3 घंटे के एक स्पेशल महासंग्राम एपिसोड के लिए शूटिंग की, जिसका प्रसारण 13 जुलाई को किया जाएगा। हाल ही में गुड्डुन तुमसे ना हो पाएगा के कलाकारों के साथ शूटिंग के दौरान कुंडली भाग्य में सृष्टि का जिंदादिल और जोशीला किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने अपने दिल का राज खोलते हए गइन के लीड एक्टर निशांत मलकानी और एजे के उनके ऑनस्क्रीन किरदार के प्रति अपने आकर्षण के बारे में बताया।
अंजुम फकीह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और शूटिंग की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इनमें से दो वीडियोज़ ऐसे हैं, जो फैंस के लिए देखने लायक हैं। एक वीडियो में अंजुम, कनिका मान (गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा की फीमेल लीड) से उनके को-स्टार निशांत मलकानी के बारे में पूछती नजर आ रही हैं जबकि दूसरे वीडियो में वो निशांत के प्रति अपनी चाहत स्वीकार कर रही हैं और इसके बाद वो शूटिंग के लिए दौड़ पड़ती हैं। लगता है शूटिंग की दोबारा शुरुआत के साथ ही अब हमारे पसंदीदा कलाकारों के छिपे हुए राज भी बाहर आने लगे
तो फिर आप भी 13 जुलाई से कुंडली भाग्य और गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा के ताजा एपिसोड्स देखने के लिए तैयार हो जाइए।
देखिए गुड्डन ...तुमसे ना हो पाएगा रात 8 बजे और कुंडली भाग्य रात 9:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ ज़ी टीवी पर