'तुझसे है राब्ता' के मल्हार और कल्याणी ने कहा, "लगता है जैसे हमें जिंदगी वापस मिल गई"

                         


करीब 100 दिनों बाद जी टीवी के पॉपुलर शो तुझसे है राब्ता' की शूटिंग शुरू होने पर दोनों युवा मल्हार और कल्याणी ने बताई अपनी भावनाएं



मुंबई / जहां लॉकडाउन धीरे-धीरे खत्म हो रहा है और देश भर के लोग न्यू नॉर्मल की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं जी टीवी के शोज़ की भी शूटिंग शुरू हो चुकी है और अब यह चैनल अपने दर्शकों को एक बार फिर प्रज्ञा, प्रीता, गुडुन और कल्याणी के सफर से जोड़ने के लिए तैयार है, क्योंकि इन सभी शोज के ताजा एपिसोड्स का प्रसारण 13 जुलाई से शुरू हो रहा हैलॉकडाउन से पहले पॉपुलर फिक्शन शो 'तुझसे है राब्ता' एक बड़े रोमांचक मोड़ पर आकर रुका था, जिसके बाद अब कल्याणी (रीम शेख) और मल्हार (सेहबान अजीम) की जिंदगी में बहुत-से नए उतार-चढ़ाव आएंगे। असल में सेट पर दोबारा शूटिंग शुरू करने पहुंचे सितारे एक दूसरे से मिलकर बेहद भावुक हो गएसभी को ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें अपनी जिंदगी वापस मिल गई हो।


लॉकडाउन से पहले इस शो में दिखाया गया था कि कल्याणी और मल्हार का त्रिलोक (आयुष आनंद) से सामना होता है, जो एक संभावित बोन मैरो डोनर है, जिससे उनके बेटे मोक्ष को बीमारी से बचाया जा सकता है। लेकिन त्रिलोक की अपनी अलग योजना होती है और बोन मैरो देने के बदले वो अपने निजी स्वार्थ भी साधना चाहता है। जहां कल्याणी, त्रिलोक की शर्तों पर घर में आती है, वहीं मल्हार को महसूस होता है कि सबकुछ वैसा नहीं है, जैसा कि नजर आ रहा है। उसे त्रिलोक के इरादों पर शक होने लगता है। अब जबकि पूरी सावधानी और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शूटिंग दोबारा शुरू हो चुकी है तो ऐसे में फैन्स यह देखने को उत्सुक हैं कि मल्हार समय रहते कल्याणी को बचाकर त्रिलोक के सच को बेनकाब कर पाएगा या नहीं?


लॉकडाउन के बाद पहली बार मल्हार और कल्याणी ने अपने शो की शूटिंग शुरू की। दोबारा शूटिंग शुरू करने पर उत्साहित मल्हार यानी कि सेहबान अज़ीम ने कहा, “यह ऐसा है जैसे हमें अपनी जिंदगी वापस मिल गई होअपने राब्ता परिवार से मिलकर मैं बहुत उत्साहित और इमोशनल हो गया था। दरअसल, हम सभी ने लॉकडाउन से कुछ ना कुछ सीखा है। मुझे लगता है कि सभी की जिंदगी में ब्रेक बहुत जरूरी है। चूंकि हम न्यू नॉर्मल को धीरे-धीरे स्वीकार कर रहे हैं तो मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैंने अनावश्यक बातों से प्रभावित न होना सीखा है। मैंने अपनी जिंदगी में लोगों का मूल्य और उनका महत्व जाना है। मैं शूटिंग के दौरान मास्क पहनना, खुद को और अपने आसपास की जगह को सैनिटाइज करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जैसी हर संभव सावधानियां बरत रहा हूं। अब यह आत्मनिर्भर होने के बारे में है और सारा क्रू यह बात अच्छी तरह समझता हैमुझे लगता है कि हम सभी इसका सामना करने और अपने फैंस एवं दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।"


कल्याणी यानी कि रीम शेख बताती हैं, "जब मैं सेट पर वापस लौटी तो अपनी भावनाओं पर काबू ना रख सकी। मैंने देखा कि सबकुछ वैसा ही था, लेकिन हम में कुछ तो ऐसा था जो बदल गया है। मैंने अपने काम, अपने परिवार और अपने क्रू को बहुत मिस किया, और अब इस जिंदगी में वापस लौटकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा हैलेकिन एक बात जो मुझे खलती है, वो ये कि आप किसी को दूर से देख तो सकते हैं लेकिन पास जाकर उसे गले नहीं लगा सकतेहालांकि मैं इस सावधानी की जरूरत को अच्छी तरह समझती भी हूंमैं अपने सभी फैंस की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया और हमारे लौटने का इंतजार कियाअब हमारी बारी है कि हम एक बार फिर उनका मनोरंजन करें।"


तो आप भी एक बार फिर तुझसे है राब्ता समेत अपने सभी पसंदीदा शोज़ देखने के लिए तैयार हो जाइए, 13 जुलाई से, सिर्फ ज़ी टीवी पर!